Friday 15 May 2020

एक स्केच जिसमें केवल एक दरवाचा, चार छड़ें, ताला और चाबी...एक लाख 12 हजार डॉलर में बिकी

A sketch featuring a door, four sticks, lock and key... sold for one million and 12 thousand dollars... because it was made by Nelson Mandela

Nelson Mandela's prison door sketch




दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) ने 27 वर्ष तक जेल में बिताने के बाद अपने जेल जीवन को लेकर कुछ चित्रकारी की थी। इनमें उनके द्वारा बनाया गया एक सामान्य सा लगने वाला स्केच भी है। इसे उन्होंने ‘सेल ऑन रॉबेन आइलैंड’ (Cell on Robben Island) नाम दिया था। 

इस चित्र में उन्होंने उस जेल के कमरे का दरवाजा दिखाया था जिसमें वे अपने कुल 27 वर्ष के जेल जीवनकाल में 18 वर्ष तक कैद रहे थे। पिछले वर्ष न्यूयार्क में इस स्केच की नीलामी की गई तो यह स्केच 112,575 डॉलर में बिकी।

यह स्केच मंडेला ने 2002 में बनाया था। इसमें जेल के दरवाजे की कुछ छड़ें दिखाई गई हैं और साथ में ताले में लगी एक चाबी भी है। इसे उन्होंने बैंगनी रंग से रंगा है। मंडेला ने अपने जेल जीवन और अन्य प्रसंगों को लेकर करीब 20-25 स्केच बनाए थे। 

रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता मंडेला 1962 से 1990 तक जेल में रहे। केपटाउन स्थित रोबेन आइलैंड जेल में वे 1964 से 1982 तक रहे।

- लव कुमार सिंह


#drawing #sketchbook #painting #artworks #NelsonMandela

No comments:

Post a Comment