Wednesday 20 May 2020

यूपी में बसों की राजनीति पर एक कविता

A poem on the 'Bus Politics' in U.P.



प्रधानमंत्रियों का स्टेट हैबड़ा अनूठा अपना यूपी
भारत में एक अनार है येसौ बीमार यहां हैं चूंकि
सो राजनीति के खेल मेंखूब होती है लुका-छीपी
और महारथियों की चाल मेंभोली जनता जाए पीसी।

000000

अब देखिए न कल का खेलाबात ज्यादा नहीं है बीती
खाली समय काटे न कटे, तो चिल्लाईं प्रियंका दीदी
कोई बोला- राजस्थान/महाराष्ट्र चलेंबोलीं- ना-ना पगले यूपी
2022 यूपी में हैवहीं राजनीति चमकेगी तीखी।

00000

नेता के आदेश पर हुआ अमलयूपी भेज दीं बसें रीती
पर योगी जी भी ऊंचे खिलाड़ीझट जेब में रख ली सीटी
कई दोपहिया पर बसों का चोला, कांग्रेस की भद्द गई पीटी
बस चलाओ, ना-ना वहीं रुक जाओबस इसी में रतिया बीती।

000000

बसों की रेलमपेल मेंराजनीति हुई खूब झूठी
प्रियंका यूपी पर अड़ी रहींअन्य राज्यों से आंखें मींची
योगी भी जिद के पक्के निकलेपत्रों की डोर से बसें खींची
कामगारों के कदम बढ़ते रहेराजस्थान हो या यूपी।

-लव कुमार सिंह


#COVID #Covid_19india #CoronaUpdate #Congress #BJP #Priyanka #Yogi #Politics

No comments:

Post a Comment