Wednesday, 16 June 2021

अगर आप बुजुर्ग हैं, यूपी में हैं और मदद चाहते हैं तो इस नंबर पर फोन करें

If you are elderly, in UP and want help, call this number


अगर आप बुजुर्ग हैं, यूपी में हैं और मदद चाहते हैं तो इस नंबर पर फोन करें



अगर आप उत्तर प्रदेश में हैं, बेसहारा बुजुर्ग (60 वर्ष या इससे ऊपर) हैं या आपको कोई ऐसा बुजुर्ग मिलता है जिसकी हालत खराब है, लेकिन आप उसकी मदद नहीं कर पा रहे हैं तो एक नंबर पर फोन करके मदद ले सकते हैं। यह नंबर है- 14567

यह एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है, जिसे उत्तर प्रदेश में 'प्रोजेक्ट एल्डरलाइन' के तहत जारी किया गया है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के सभी 75  जिलों में 14 मई 2021 से शुरू हुआ है। कोई भी बुजुर्ग या बुजुर्ग की सहायता करने का इच्छुक व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक फोन करके मदद मांग सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर सरकार बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करना, उन्हें उचित इलाज देना और साथ ही उन्हें भावनात्मक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित कर रही है। बताया गया है कि इस योजना के लागू होने के बाद से रोज इस हेल्पलाइन नंबर पर 80 से 90 फोन कॉल आती हैं। इस प्रोजेक्ट में टाटा ट्रस्ट और एनएसई फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सरकार की मदद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।

उत्तर प्रदेश सरकार का यह एक अच्छा कदम कहा जाएगा। आवश्यकता इस बात की है कि उच्च अधिकारियों द्वारा इस प्रोजेक्ट की सतत निगरानी की जानी चाहिए, क्योंकि कई बार योजनाएं शुरू तो कर दी जाती हैं, वे कुछ दिन ठीक से चलती भी हैं, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनमें हो रही गतिविधियां कमजोर पड़ जाती हैं। प्रोजेक्ट एल्डरलाइन भी तभी पूर्ण रूप से सफल माना जाएगा जब इसमें सभी फोन कॉल को भविष्य में भी निरंतर सुना जाएगा और उनके प्रति उत्तर में जरूरतमंद बुजुर्गों की मदद भी निरंतर की जाएगी। हमें इस पर नजर रखनी होगी।

पुलिस रिश्वत मांगे तो इस नंबर पर शिकायत करें...

ये नंबर फिलहाल मेरठ जिले के लिए है। मेरठ के नए पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने एक व्हाट्स अप नंबर जारी करके कहा है कि यदि किसी व्यक्ति से पुलिस  रिश्वत मांगे तो वह इस नंबर पर शिकायत कर सकता है। यह नंबर है-- 8077974308

0000000

ये काम की पोस्ट भी जरूर पढ़ें....

  • ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं तो इस ऐप और फोन नंबर पर शिकायत करें, साइबर ठग जल्दी पकड़े जा रहे हैं

https://stotybylavkumar.blogspot.com/2021/06/Complain-here-for-online-fraud.html

  • नेट, सेट, पीएचडी वालों के लिए नौकरी तलाशना आसान, एक ही पोर्टल पर सारे विश्वविद्यालयों की नौकरियां
https://stotybylavkumar.blogspot.com/2021/06/New-Job-Portal-of-UGC.html

- लव कुमार सिंह


No comments:

Post a Comment