समाचार के स्रोत News sources
कभी भी कोई समाचार निश्चित समय या स्थान पर नहीं मिलते। समाचार संकलन के
लिए संवाददाताओं को क्षेत्र में घूमना होता है, क्योंकि कहीं भी कोई ऐसी घटना घट
सकती है, जो एक महत्वपूर्ण समाचार बन सकती है।
समाचार प्राप्ति के कुछ महत्वपूर्ण स्रोत निम्न हैं-
संवाददाता-
टेलीविजन और समाचार-पत्रों में संवाददाताओं की नियुक्ति इसलिए होती
हैकि वह दिन भर की महत्वपूर्ण घटनाओं का संकलन करें और उन्हें समाचार का स्वरूप
दें।
समाचार समितियाँ-
देश-विदेश में अनेक ऐसी
समितियाँ हैं जो विस्तृत क्षेत्रों के समाचारों को संकलित करके अपने सदस्य अखबारों
और टीवी को प्रकाशन और प्रसारण के लिए प्रस्तुत करती हैं। मुख्य समितियों में
पी.टी.आई. (भारत), यू.एन.आई.
(भारत), ए.पी. (अमेरिका), ए.एफ.पी. (फ्रान्स), रॉयटर (ब्रिटेन) आदि हैं।
प्रेस विज्ञप्तियाँ-
सरकारी विभाग, सार्वजनिक अथवा व्यक्तिगत प्रतिष्ठान तथा अन्य
व्यक्ति या संगठन स्वयं से संबंधित समाचार को सरल और स्पष्ट भाषा में लिखकर ब्यूरो
आफिस में प्रकाशन के लिए भिजवाते हैं।
सरकारी विज्ञप्तियाँ चार
प्रकार की होती हैं।
- प्रेस कम्युनिक्स- शासन के महत्वपूर्ण निर्णय प्रेस
कम्युनिक्स के माध्यम से समाचार-पत्रों को पहुँचाए जाते हैं। इस रिलीज के बाएँ ओर
सबसे नीचे कोने पर सम्बन्धित विभाग का नाम, स्थान और निर्गत करने की तिथि अंकित होती है।
- प्रेस रिलीज- शासन के अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण निर्णय प्रेस रिलीज के द्वारा समाचार-पत्र और टी.वी. चैनल के कार्यालयों को प्रकाशनार्थ भेजे जाते हैं।
- हैण्ड आउट- दिन-प्रतिदिन के विविध
विषयों, मन्त्रालय के क्रिया-कलापों की सूचना
हैण्ड-आउट के माध्यम से दी जाती है। यह प्रेस इन्फारमेशन ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा
प्रसारित किए जाते हैं।
- गैर-विभागीय हैण्ड आउट- मौखिक रूप से दी गई सूचनाओं को गैर-विभागीय हैण्ड आउट के माध्यम से प्रसारित किया जाता है।
पुलिस विभाग-
सूचना का सबसे बड़ा केन्द्र
पुलिस विभाग होता है। पूरे जिले में होनेवाली सभी घटनाओं की जानकारी पुलिस विभाग
की होती है, जिसे
पुलिसकर्मी-प्रेस के प्रभारी संवाददाताओं को बताते हैं।
सरकारी विभाग-
पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य सरकारी विभाग समाचारों के केन्द्र
होते हैं। संवाददाता स्वयं जाकर खबरों का संकलन करते हैं अथवा यह विभाग अपनी
उपलब्धियों को समय-समय पर प्रकाशन हेतु समाचार-पत्र और टीवी कार्यालयों को भेजते
रहते हैं।
चिकित्सालय-
शहर के स्वास्थ्य संबंधी समाचारों के लिए सरकारी चिकित्सालयों अथवा
बड़े प्राइवेट अस्पतालों से महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त होती हैं।
कॉरपोरेट आफिस-
निजी कम्पनियों के आफिस अपनी कम्पनी
से सम्बन्धित समाचारों को देने में दिलचस्पी रखते हैं। टेलीविजन में कई चैनल
व्यापार पर आधारित हैं।
न्यायालय-
जिला अदालतों के फैसले व उनके द्वारा व्यक्ति या संस्थाओं को दिए गए
निर्देश समाचार के प्रमुख स्रोत हैं।
साक्षात्कार-
विभागाध्यक्षों अथवा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साक्षात्कार समाचार
के महत्वपूर्ण अंग होते हैं।
समाचारों का फॉलो-अप या अनुवर्तन-
महत्वपूर्ण घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट रुचिकर समाचार बनते हैं।
दर्शक चाहते हैं कि बड़ी घटनाओं के सम्बन्ध में उन्हें सविस्तार जानकारी मिलती रहे।
इसके लिए संवाददाताओं को घटनाओं की तह तक जाना पड़ता है।
पत्रकार वार्ता-
सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थान अक्सर अपनी उपलब्धियों को प्रकाशित
करने के लिए पत्रकारवार्ता का आयोजन करते हैं। उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य समृद्ध
समाचारों को जन्म देते हैं।
उपर्युक्त स्रोतों के अतिरिक्त सभा, सम्मेलन, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधानसभा, संसद, मिल, कारखाने और वे सभी स्थल जहाँ सामाजिक जीवन की घटना मिलती है, समाचार के महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं।
News sources
News
never get at certain times or places. For news compilation, reporters have to
roam the area, because there can be an incident happening anywhere, which can
be an important news. Some important sources of news receipt are:
Correspondent-
The appointment of reporters in TVs and newspapers is made for compile important events throughout the day and give them the
news form.
News
agencies-
There are many agencies in the country and abroad which compile
the news of the broad areas and present them to their members like newspapers
and TVs for publication and broadcasting. PTI (India), UNI (India), AP
(America), AFP (France), Reuters (UK) etc. are the main news agencies in India
and abroad.
Press
Releases-
Government departments, public or personal establishments and
other persons or organizations send news related to them in simple and clear
language to the Bureau Office for publication. These are called press releases.
Police
Department-
The biggest center of information is the police department. All
the incidents in the entire district are reported to the police department. The
policeman or the in-charge of the press tells this information to the
reporters.
Government
departments-
Other government departments other than Police are also news
centers. The correspondents themselves compile the news or the department keeps
sending their achievements from time to time to newspapers and TV offices.
Hospitals-
For health related news of the city, important information are
received from government hospitals or major private hospitals.
Corporate
Office-
The private companies' offices are interested in giving news
related to their company. Many channels in television are based on business.
Courts-
The decisions of district courts and the instructions given by
them to individuals or institutions are the main sources of news.
Interviews-
Interviews of the Heads of the departments or other special people
are important parts of the news.
Follow
up-
Detailed reports of important events are made of interesting news.
Viewers want them to get detailed information regarding the big events. For
this, reporters have to go to the bottom of the events.
Press
Conference-
Government and non-governmental organizations often organize a
press conference to publish their achievements. The statements given by them
give birth to rich news.
In addition to the
above sources, meetings, conferences, literary and cultural programs, Assembly,
Parliament, mill, factory and all the places where social life event gets, are
important sources of news.
No comments:
Post a Comment