What is Loan Moratorium?
लोन यानी ऋण (कर्ज) और मोरेटोरियम का अर्थ है- स्थगन। इस प्रकार लोन मोरेटोयिरम का अर्थ हुआ कि किसी घोषित अवधि में कर्ज लेने वाले को मासिक किस्त चुकाने की आवश्यकता नहीं है। इससे नकदी संकट का सामना कर रहे ऋणधारकों को काफी राहत मिल जाती है। कोरोना काल में यह शब्द हमें काफी सुनाई दिया क्योंकि कोरोना की पहली लहर के दौरान लोन मोरेटोरियम अवधि बढ़ाने की सुविधा रिजर्व बैंक द्वारा दी गई थी। कुल मिलाकर मोरेटोरियम वह अवधि है जब हमें लिए कर्ज पर ईएमआई यानी हर महीने दी जाने वाली किश्त का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसे 'ईएमआई हॉलीडे' भी कहा जाता है।
12 जून 2021 को एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर में कर्जदारों को किश्तों में छूट देने के बारे में कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि वह आर्थिक विशेषज्ञ नहीं है और इस बारे में सरकार ही फैसला करेगी।
ईएमआई का क्या अर्थ है? What does EMI mean?
ईएमआई का पूरा अर्थ है इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट यानी समान मासिक किश्त। मूल राशि और मूल पर ब्याज की राशि को मिलाकर इसकी गणना होती है। ईएमआई के रूप में कर्ज लेने वाले व्यक्ति को हर महीने एक निश्चित राशि, एक निश्चित तारीख पर चुकानी होती है। यह राशि उसके द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के रूप में चुकाई जाती है।
No comments:
Post a Comment