Tuesday 8 June 2021

मागावा नाम का अफ्रीकी चूहा क्यों चर्चा में है? इसे ब्रिटेन का सर्वोच्च पशु सम्मान क्यों मिला है?

8 जून 2021- खबरों से निकला सामान्य ज्ञान

Latest General Knowledge, Which came out after reading the news


मागावा नाम का अफ्रीकी चूहा क्यों चर्चा में है? इसे ब्रिटेन का सर्वोच्च पशु सम्मान क्यों मिला है? (Why is the African rat named Magawa in the news? Why has it received Britain's highest animal honor?)

मागावा नाम का यह चूहा बारूदी सुरंग और बमों को खोजने के लिए जाना जाता है। बताया जाता है कि पांच साल में इसने करीब 2,25,000 वर्ग मीटर जमीन नापकर 71 बारूदी सुरंगों और 38 बमों का पता लगाया। इसे ब्रिटेन का सर्वोच्च पशु सम्मान 'जार्ज क्रास फार एनीमल' भी मिल चुका है। अब इस चूहे को अपने काम से आराम दिया गया है और वह रिटायर हो गआ है। (#Rat #Amazing_Facts)

..................

वर्ल्ड वाइड वेब (डब्लूडब्लूडब्लू) की खोज किसने की थी? (Who discovered the World Wide Web (WWW)?)


टिम बर्नर्स ली

दुनिया के सामने वर्ल्ड वाइट वेब को प्रस्तुत करने का श्रेय इंग्लैंड के टिम बर्नर्स ली को जाता है। उनका जन्म 8 जून 1955 को इंग्लैंड में हुआ था। ली ने 1989 में 'इन्फार्मेशन मैनेजमेंट-ए प्रपोजल' नाम से रिसर्च पेपर लिखा, जिसमें उन्होंने हाइपरटेक्स्ट और इंटरनेट को एक साथ जोड़ दिया। इसके बाद दुनिया की पहली वेबसाइट लांच की, जिसमें वर्ल्ड वाइड वेब की पूरी जानकारी दी गई। (#WWW #Internet)

.............

ऑल इंडिया रेडियो कब अस्तित्व में आया था? (When did All India Radio come into existence?)

ऑल इंडिया रेडियो का जन्म 8 जून 1936 को हुआ था। इस दिन सरकारी रेडियो सेवा इंडियन स्टेट ब्राडकास्टिंग सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया। 1957 में इसे आकाशवाणी का नाम मिला। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक इसके 420 स्टेशनों से 23 भाषाओं और 146 बोलियों में प्रसारण होता है। (#AllIndiaRadio #AAkashvani)

................

भारत से पहली अंतराष्ट्रीय उड़ान कब और कहां के लिए शुरू हुई? (When and where did the first international flight start from India?)

भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान मुंबई से लंदन के लिए 8 जून 1948 को गई थी। यह एयर इंडिया की पहली उड़ान थी। इस उड़ान के कैप्टन केआर गुजदार थे। एयर इंडिया पहले टाटा एयर सर्विस के रूप में काम करती थी। टाटा एयर सर्विस को शुरू करने वाले जेआरडी टाटा भी इस उड़ान में मौजूद थे। (#AirIndia #JRD_Tata #FirstFlight)

...............

कवि दादा लखमी किस क्षेत्र से ताल्लुक रखते थे और उनका नाम क्यों चर्चा में है? (From which field did the poet Dada Lakhmi belong and why is his name in the news?

दादा लख्मी हरियाणा के प्रसिद्ध कवि थे। उन्हें हरियाणा का कालिदास भी कहा जाता है। उनके जीवन पर बनी फिल्म 'दादा लखमी' को हाल ही में जापान के टोक्यो इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक यशपाल शर्मा हैं।(#Film #Dada_Lakhmi

...........

एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल क्या है? यह क्यों चर्चा में है? (What is Extra Neutral Alcohol? Why is this in discussion?)

एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल (ईएनए) इथेनॉल की ही तरह चीनी उद्योग का एक सह उत्पाद है और गुड़ से बनाया जाता है। यह मादक पेय बनाने के लिए प्राथमिक कच्चा माल है। यह रंगहीन खाद्य ग्रेड एल्कोहल है जिसमें कोई अशुद्धियां नहीं होती हैं। यह 95 प्रतिशत शराब है, जिसे गन्ना, गुड़, अनाज आदि से बनाया जाता है। ईएनए का प्रयोग शराब, सौंदर्य प्रसाधन, पेंट, स्याही, ड्रग्स आदि में किया जाता है। इसे रेक्टिफाइड एल्कोहल या रेक्टिफाइड स्पिरिट भी कहा जाता है। हाल ही में मेरठ और कई अन्य जगहों पर इसकी तस्करी करते हुए काफी लोग पकड़े गए हैं। (#Indo_Islamic_Culture_ Foundation #Babri_Masjid #Ramjanmabhoomi #Ayodhya)

............

8 जून को कौन-कौन से दिवस मनाए जाते हैं? (Which days are celebrated on 8th June?)

8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे और वर्ल्ड ओसियन डे मनाए जाते हैं। लगातर सिरदर्द होना और खासतौर से सुबह के समय सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का प्रमुख लक्षण है। विश्व महासागर दिवस मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2009 में की थी। (#WorldOceanDay #WorldBrainTumorDay)
...........

- लव कुमार सिंह
 

No comments:

Post a Comment