5 जून 2021- खबरों से निकला सामान्य ज्ञान
Latest General Knowledge, Which came out after reading the news
एक देश के प्रधानमंत्री ने अपने नीचे तीन उप प्रधानमंत्री बना डाले हैं। क्या आप जानते हैं कि ये कौन सा देश है और उसके प्रधानमंत्री कौन हैं?
यह नेपाल देश में हुआ है और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली हैं। वहां चुनाव की घोषणा होने और संसद भंग के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चलने के बावजूद ओली ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और तीन उप प्रधानमंत्री बना डाले। (#Nepal #KPSharmaOli)
.............
किस देश के किस पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का निधन हो गया है जिन्हें 2020 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया?
ये मारीशस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ थे, जिनका 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे दो बार वहां के राष्ट्रपति और छह बार प्रधानमंत्री बने। उनके कार्यकाल के दौरान भारत और मारीशस के संबंध बहुत अच्छे रहे। (#Mauritius #Anirudh_Jagannath)
................
भारत में मजदूर आंदोलन का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of labor movement in India?)
भारत में मजूदर या ट्रेड यूनियन आंदोलन का जनक नारायण मल्हार जोशी को माना जाता है। 5 जून 1879 को उनका जन्म महाराष्ट्र के कोलाबा में हुआ था। 1921 में उन्होंने मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना की थी। (#Trade_Union)
कोरोना का डेल्टा वैरिएंट और अल्फा वैरिएंट किन देशों से संबंधित है? (Corona's Delta variant and Alpha variant belong to which countries?)
कोरोना का डेल्टा वैरिएंट (बी.1.617 वैरिएंट समूह) विशेष रूप से भारत में सक्रिय रहा और इसने भारत में कोरोना की दूसरी लहर में भारी तबाही मचाई। सबसे पहले यह महाराष्ट्र में सामने आया था। अल्फा वैरिएंट पहली बार ब्रिटेन के कैंट इलाके में पाया गया। यह भी काफी संक्रामक था, लेकिन डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक पाया गया। (#Corona #Covid_19 #Delta_Variant #Alfa_Variant)
............
क्रिकेट की दुनिया में डेवोन कॉनवे कौन हैं और आजकल इनकी चर्चा क्यों हो रही है? (Why is Devon Convey in the news in cricket?)
डेवोन कॉनवे दक्षिण अफ्रीका में जन्मे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमा दिया। (#Cricket #TestCricket #EnglendVSNewzealand #Devon_Convey)
...........
5 जून को सारी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस क्यों मनाया जाता है? (Why is World Environment Day celebrated on 5th June?)
पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1972 में पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसकी घोषणा पांच जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद की गई थी। इसी घोषणा के परिप्रेक्ष्य में 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। तभी से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। (#WorldEnvironmentDay #विश्व_पर्यावरण_दिवस)
............
पर्यावरण के संरक्षण के लिए 2021 से 2030 के दशक को किस रूप में मनाया जाएगा?
पर्यावरण के संबंध में 'अर्थ ओवरसूट डे' क्या है और इसकी तिथि हर साल बदल क्यों जाती है? (What is 'Earth Overshoot Day'?)
- लव कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment