10 जून 2021- खबरों से निकला सामान्य ज्ञान
Latest General Knowledge, Which came out after reading the news
2016 में दुनिया के सामने आई रोबोट सोफिया किस देश की नागरिक है और अब कोरोना काल में पेश की गई सोफिया की बहन का क्या नाम है? (Robot Sofia, who came to the world in 2016, is a citizen of which country and now what is the name of Sofia's sister, introduced in the Corona period?) (#Robot #Grace #Sofia)
2016 में रोबोट सोफिया को सऊदी अरब ने अपना नागरिक घोषित किया था। अब कोरोना काल में 2021 में रोबोट सोफिया को बनाने वाली हांगकांग की कंपनी हैनसन रोबोटिक्स ने सोफिया की बहन 'ग्रेस' को प्रस्तुत किया है। ग्रेस एक हेल्थ वर्कर या नर्स रोबोट है, जो नीले रंग की ड्रेस पहने हुए है। उसके काले बाल कंधे तक आते हैं। उसकी छाती पर एक थर्मल कैमरा लगा है जो मरीज के शरीर का तापमान लेने और उसकी प्रतिक्रिया को मापने के लिए है। ग्रेस रोबोट अंग्रेजी, मंदारिन और कैंटोनीज भाषा बोल सकती है। ग्रेस रोबोट को कोरोना काल में मरीजों की देखभाल के लिए बनाया गया है।
रोबोट सोफिया
................
एफटीए की पूरा नाम क्या है और इसका क्या मतलब है? (What is the full form of FTA and what does it mean?) (#FTA)
एफटीए का पूरा नाम 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' या मुक्त व्यापार समझौता है। विभिन्न देशों के बीच व्यापार को उदार बनाने के लिए मुक्त व्यापार समझौता किया जाता है। इसके तहत एक-दूसरे के यहां से आयात-निर्यात होने वाली वस्तुओं पर सीमा शुल्क, सब्सिडी, नियामक कानून, ड्यूटी, कोटा और कर को सरल बनाया जाता है। इस समझौते से दो देशों में उत्पादन लागत बाकी के देशों की तुलना में काफी सस्ती होती है।
............
भारत के किस शिक्षण संस्थान ने 2022 की रैंकिंग में शोध के क्षेत्र में दुनियाभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है? (Which educational institute of India has topped the world in the field of research?)
भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (आईआईएससी) ने शोध के क्षेत्र में दुनियाभर के शिक्षण संस्थानों में पहला स्थान हासिल किया है। इस संस्थान को यह स्थान क्वाक्वारेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में मिला है। शोध के क्षेत्र की इस सूची में आईआईटी गुवाहाटी भी 41वें स्थान पर रहा है। उधर, ओवरऑल रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 200 शिक्षण संस्थानों में तीन भारतीय संस्थानों आईआईटी मुंबई (177वां स्थान), आईआईटी दिल्ली (185वां स्थान) और आईआईएससी (186वां स्थान) ने जगह बनाई है।
............
भारत में किस बैडमिंटन खिलाड़ी के नाम लगातार नौ बार राष्ट्रीय चैंपियन होने का रिकार्ड दर्ज है? (Which badminton player in India has recorded the record of being the national champion for nine consecutive times?) (#Badminton #Prakash_Padukone)
यह रिकार्ड प्रकाश पादुकोण के नाम है जिनका जन्म 10 जून 1955 को हुआ था। वे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने एक हफ्ते के भीतर स्वीडिश ओपन, डेनिस ओपन और ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि भी हासिल की थी।
...........
भारत ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच कब जीता था? (When did India win a Test match for the first time at Lord's Cricket Ground, known as the Mecca of Cricket?) (#KapilDev #Lords #Cricket)
भारत ने 10 जून 1986 को पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच जीता था। तब कपिलदेव भारतीय टीम के कप्तान थे। इस मैदान पर इस जीत से पहले भारत 10 टेस्ट मैच खेल चुका था और सभी में भारतीय टीम हारी थी।
................
10 जून को कौन सा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? (Which international day is celebrated on 10th June?) (#World_Geothermal_Water_Day)
10 जून को विश्व भूगर्भ जल दिवस मनाया जाता है। भूजल या भूगर्भिक जल धरती की सतह के नीचे चट्टानों के कणों के बीच के अंतरकाश या रंध्राकाश में मौजूद जल को कहते हैं। सामान्यतः धरातलीय जल से अंतर दिखाने के लिए इस शब्द का प्रयोग सतह से नीचे स्थित जल के रूप में होता है तो इसमें मृदा जल को भी शामिल किया जाता है।
.............
रिंग ऑफ फायर क्या है? (What is Ring of Fire?)
रिंग ऑफ फायर एक घटना का नाम है जो सूर्यग्रहण के दौरान घटती है। रिंग ऑफ फायर यानी आग का छल्ला। यह वलयाकार सूर्यग्रहण के दौरान होती है। वलयाकार सूर्यग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आते हैं और चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में होता है। हालांकि चंद्रमा छोटा होता है, इसलिए सूर्य को पूरी तरह ढक नहीं पाता है। इससे सूर्य के किनारे आग के छल्ले की तरह नजर आते हैं। इस घटना से कुछ समय के लिए एक विशेष इलाके में अंधेरा छा जाता है। 10 जून 2021 को इसी प्रकार का सूर्यग्रहण पड़ा। आगे के छल्ले जैसा सूर्यग्रहण केवल कनाडा, ग्रीनलैंड और उत्तरी रूस के कुछ हिस्सों में ही दिखाई दिया।
..........
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है? (Who has been appointed as the new chairman of the National Human Rights Commission?)
सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने 2 जून 2021 को अपना पद संभाला है। यह पद पिछले छह महीने से खाली था। इससे पहले पूर्व मुख्य न्यायाधीश एलएल दत्तू आयोग के अध्यक्ष थे।
- लव कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment