What is GER and what does it indicate?
जीईआर का पूरा नाम है ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो यानी सकल नामांकन अनुपात है। इससे उच्च शिक्षा के प्रति छात्रों के रुझान के बारे में पता चलता है। 10 जून 2021 को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार उच्च शिक्षा में छात्रों का जीईआर बढ़कर अब 27.1 प्रतिशत हो गया है। ये आंक़ड़े केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) की 2019-20 की रिपोर्ट में दिए गए हैं।
इन आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में देश में उच्च शिक्षा का सकल नामांकन अनुपात 24.3 प्रतिशत था जो अब 27.1 प्रतिशत हो गया है। इनमें छात्रों का जीईआर 26.9 प्रतिशत जबकि छात्राओं का जीईआर 27.3 प्रतिशत है।
जीईआर का आंकलन कैसे किया जाता है? How is GER calculated?
जीईआर के आंकलन के लिए उच्च शिक्षा के योग्य 18 से 23 वर्ष की उम्र की कुल आबादी और उच्च शिक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या के अनुपात को लिया जाता है।
अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार उच्च शिक्षा में सबसे कम जीईआर किस राज्य का है?According to the All India Higher Education Survey, which state has the lowest GER in higher education?
सर्वेक्षण के अनुसार उच्च शिक्षा में सबसे कम जीईआर बिहार का (14.5 प्रतिशत) है। नीचे की तरफ से दूसरे नंबर पर असम का जीईआर 17.3 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ का 18.5 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश का जीईआर 25.3 प्रतिशत है।
अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार उच्च शिक्षा में सबसे अधिक जीईआर किस राज्य का है?According to the All India Higher Education Survey, which state has the highest GER in higher education?
उच्च शिक्षा में सबसे अधिक जीईआर (53.9 प्रतिशत) सिक्किम का है। उसके बाद चंडीगढ़ (50.6 प्रतिशत) का स्थान है। राष्ट्रीय औसत से ज्यादा जीईआर वाले राज्यों में तमिलनाडु (49 प्रतिशत), केरल (37 प्रतिशत), तेलंगाना (36.2 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (32.4), महाराष्ट्र (32 प्रतिशत), कर्नाटक (28.8 प्रतिशत) आदि शामिल हैं।
अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-शिक्षक अनुपात क्या है? What is the student-teacher ratio in higher educational institutions as per All India Survey of Higher Education?
उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-शिक्षक अनुपात 26 छात्रों पर 1 शिक्षक का है, जबकि पहले यह 18 छात्रों पर 1 शिक्षक का था। इसका अर्थ है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। सर्वेक्षण के अनुसार देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में कुल 15,03,156 शिक्षकों में 57.5 प्रतिशत पुरुष शिक्षक और 42.5 प्रतिशत महिला शिक्षक हैं।
अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार सबसे ज्यादा कॉलेजों की संख्या किस राज्य में है? According to the All India Higher Education Survey, which state has the highest number of colleges?
सर्वेक्षण के अनुसार सबसे ज्यादा कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं। यहां साढ़े छह हजार से ज्यादा कॉलेज हैं। महाराष्ट्र इस मामले में दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक तीसरे नंबर पर है।
- लव कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment