Selection of News खबर का चयन
News selection criterion Or
things to consider when choosing a news
The news flow continues in any media house. So the big challenge
of editing is the news selection. News is mainly selected on the following
grounds:
Innovation/Newness
- Information received must be new.
- Things which a person knows beforehand do not make news.
- Such things become news, in which there is new information, new detail.
- Thus news means new information. Which means news should be new.
Uncommonness
- Every new information is not news.There should be some such uncommonness in the new information which will generate news in it.
- Biting is the nature of the dog. This is all known, so it is not news. But if a person bites the dog then it is news because biting is not the nature of man.
- To say that the new information should have the ability to become news.
Truth and authenticity
- There should be truthfulness or authenticity of an event in the news.
- News is not based on rumors or hoaxes. They are factual information of true events.
- Any news is credible when it is true and authentic.
Interest
- For changing true information into news, there should be more people's interest in it too.
- If there is no interest of people in any extraordinary information, then it will not become the news.
Effectiveness
- News should not only be interesting but also impressive.
- If the information of an event does not affect any group or class of society then the information of that incident will not make sense to them.
Clarity
- The language of good news should be simple, simple and clear.
- If the information given in news is new, unusual and effective also, but if that information is not in a simple and obvious language, that information will prove worthless because most people will not understand it.
- Therefore, the language of the news should be straightforward and clear.
Proximity
- The distant big event does not attract as much as a small incident that happened near the reader's society.
- That's why news selection is also done according to proximity.
- If any news is being selected in Meerut, the news of 'Five people killed in a road accident in Meerut' will be given more priority than '50 people died in a road accident in South Africa'.
Stress and injustice
- Tension or contradiction in any two sides about any topic or event also forms the basis of news selection.
- Such tension or contradiction always creates curiosity among the readers and they are eager to know the points of both sides.
- In the same way, the unjust incidents create anger in readers and these events continue in the front row at the time of news selection.
Mystery
- Mystery always forms the basis for the news selection. That's because we all want to solve a mystery.
- Everyone wants to know the truth, so if news raises the veil from the mystery or tries to open the layers of mystery, then the news becomes publish worthy.
Personal achievements
- Special
achievement of a common citizen can also become the
big news, like the opening of the lottery of millions of a fakir.
Celebrity or Newsmakers
- Any person who is famous at the national or international level, any information related to him becomes the basis of the selection of news, because the general people want to know about him.
Important institutions
- Information related to national, regional, local or international level organizations always form the basis of news selection as many people are associated with these institutions and these organizations work in different areas, which are linked to the interests of the people.
Criminal incidents
- Crime information are often the leading in news selection. Not only it is necessary to inform people and make them aware of big crimes, but due to the new incidents, they also have readability.
Games and movies
- Events or statements related to sports or movies are also news worthy on most occasions, because readers read such stories with considerable interest.
........................
- In total, readers' choice and needs should be the basis for selection of news.
- Apart from this, news selection affects by the editor's personal thinking. But the editor is expected to select the news according to the readership and the rules of his newspaper.
- For news selection, the available space in the newsletter, the contemporary situations, pressure of the ads are largely responsible. Better performance among these pressures makes the identity of an editor.
00000
समाचार चयन की कसौटियां या
समाचार चयन करते समय बरती जाने वाली बातें
किसी
भी मीडिया हाउस में खबरों का प्रवाह निरंतर बना रहता है। अतः संपादन की बड़ी
चुनौती होती है समाचार का चयन। समाचार का चयन मुख्यतः निम्नलिखित आधारों पर किया
जाता है-
नवीनता
- प्राप्त हुई सूचना में नवीनता होनी चाहिए।
- जिन बातों को मनुष्य पहले से जानता है वे बातें समाचार नही बनती।
- ऐसी बातें समाचार बनती है जिनमें कोई नई सूचना, कोई नई जानकारी हो।
- इस प्रकार समाचार का मतलब हुआ नई सूचना। अर्थात समाचार में नवीनता होनी चाहिये।
असाधारणता
- हर नई सूचना समाचार नहीं होती।
- जिस नई सूचना में समाचारपन होगा वही नई सूचना समाचार कहलायेगी। अर्थात नई सूचना में कुछ ऐसी असाधारणता होनी चाहिये जो उसमें समाचारपन पैदा करे।
- काटना कुत्ते का स्वभाव है। यह सभी जानते हैं। मगर किसी मनुष्य द्वारा कुत्ते को काटा जाना समाचार है क्योंकि कुत्ते को काटना मनुष्य का स्वभाव नहीं है।
- कहने का तात्पर्य है कि नई सूचना में समाचार बनने की क्षमता होनी चाहिये।
सत्यता और प्रमाणिकता
- समाचार में किसी घटना की सत्यता या तथ्यात्मकता होनी चाहिये।
- समाचार अफवाहों या उड़ी-उड़ायी बातों पर आधारित नहीं होते हैं। वे सत्य घटनाओं की तथ्यात्मक जानकारी होते हैं।
- सत्यता या तथ्यता होने से ही कोई समाचार विश्वसनीय और प्रमाणिक होते हैं।
रुचिपूर्णता
- किसी नई सूचना में सत्यता और समाचारपन होने से ही वह समाचार नहीं बन जाती है। उसमें अधिक लोगों की दिलचस्पी भी होनी चाहिये।
- कोई सूचना कितनी ही आसाधरण क्यों न हो अगर उसमे लोगों की रुचि नहीं है तो वह सूचना समाचार नहीं बन पायेगी।
प्रभावशीलता
- समाचार दिलचस्प ही नहीं प्रभावशील भी होने चाहिये।
- अगर किसी घटना की सूचना समाज के किसी समूह या वर्ग को प्रभावित नहीं करती तो उस घटना की सूचना का उनके लिये कोई मतलब नहीं होगा।
स्पष्टता
- एक अच्छे समाचार की भाषा सरल, सहज और स्पष्ट होनी चाहिये।
- किसी समाचार में दी गयी सूचना कितनी ही नई, कितनी ही असाधारण, कितनी ही प्रभावशाली क्यों न हो अगर वह सूचना सरल और स्पष्ट भाष में न हो तो वह सूचना बेकार साबित होगी क्योंकि ज्यादातर लोग उसे समझ नहीं पायेंगे।
- इसलिये समाचार की भाषा सीधी और स्पष्ट होनी चाहिये।
निकटता या समीपता
- दूर की बड़ी से बड़ी घटना लोगों को उतना आकर्षित नहीं करती जितना एक छोटी-सी घटना जो पाठक समाज के निकट घटित हुई हो।
- इसीलिए समाचार का चयन निकटता को देखकर भी किया जाता है।
- मेरठ में यदि किसी समाचार का चयन किया जा रहा है तो ‘दक्षिण अफ्रीका में सड़क हादसे में 50 लोग मारे गए’ के बजाय ‘मेरठ में सड़क हादसे में मारे गए पांच लोग मारे गए’ की खबर को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।
तनाव और अन्याय
- किसी विषय या घटना को लेकर किन्हीं दो पक्षों में तनाव या विरोधाभास भी समाचार के चयन का आधार बनता है।
- ऐसा तनाव या विरोधाभास हमेशा पाठकों में उत्सुकता जगाता है और वे दोनों पक्षों की बातों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
- इसी प्रकार अन्यायपूर्ण घटनाएं, जिन्हें सुनकर या पढ़कर रोष उत्पन्न होता है, समाचार का चयन करते वक्त आगे की पंक्ति में रहती हैं।
रहस्य
- रहस्य भी हमेशा ही किसी समाचार के चयन का आधार बनता है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी किसी रहस्य की गुत्थी को सुलझाना चाहते हैं। सभी लोग सच जानना चाहते हैं। इसलिए यदि कोई खबर रहस्य से पर्दा उठाती है या रहस्य की परतों को खोलने की कोशिश करती है तो वह खबर प्रकाशन योग्य बन जाती है।
व्यक्तिगत विशेष उपलब्धियां
- किसी सामान्य नागरिक की विशेष उपलब्धि भी एक बड़ा समाचार बन सकती है। जैसे किसी फकीर की लाखों की लाटरी का खुलना।
ख्यातिनाम व्यक्ति या न्यूजमेकर्स
- जो व्यक्ति राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध होते हैं तो उनसे संबंधित कोई भी सूचना किसी समाचार के चयन का आधार बन जाती है, क्योंकि सामान्य लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं।
महत्वपूर्ण संस्थाएं
- राष्ट्रीय, प्रादेशिक, स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से जुड़ी सूचनाएं भी हमेशा ही समाचार के चयन का आधार बनती हैं क्योंकि इन संस्थाओं से अनेक लोग जुड़े होते हैं और ये संस्थाएं विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है, जिनसे लोगों के हित जुड़े होते हैं।
आपराधिक घटनाएं
- अपराध की सूचनाएं अक्सर समाचार के चयन में अग्रणी रहती हैं। बड़े अपराधों के बारे में न केवल लोगों को जानकारी देना और उन्हें जागरूक करना जरूरी होता है बल्कि नवीन घटना होने के कारण इनकी पठनीयता भी होती है।
खेल और फिल्म
- खेलों ओर फिल्मों से जुड़ी घटनाएं या वक्तव्य भी ज्यादातर मौकों पर समाचार बनने योग्य होते हैं, क्योंकि ऐसे समाचारों को पाठक काफी रुचि से पढ़ते हैं।
............................
- कुल मिलाकर पाठकों की पसंद, जरूरत ही खबरों के चयन का आधार होना चाहिए।
- इसके अलावा समाचार चयन को संपादक की निजी सोच भी प्रभावित करती है। किंतु संपादक से अपेक्षा की जाती है कि खबरों का चयन अपने पाठकवर्ग और समाचार पत्र की रीति नीति के अनुसार करे।
- समाचार चयन के लिए समाचार पत्र में उपलब्ध स्थान, सामयिक परिस्थितियां, विज्ञापनों का दबाव काफी हद तक जिम्मेदार होता है। इन दबावों के बीच भी बेहतर प्रदर्शन ही किसी संपादक की पहचान बनाते हैं।
00000
- लव कुमार सिंह
#Newspaper #Media #Journalism #Reporter #Editor #Editing #NewsSelection #copyselection
Bhot badhiya sir
ReplyDelete