Tuesday, 28 April 2020

Major Types of Page Layout in Newspapers and Magazines (पेज लेआउट के प्रमुख प्रकार)

Major Types of Page Layout (Under Principles of layout and design)




पृष्ठ सज्जा (पेज लेआउट) के प्रमुख प्रकारMajor form or type of page layout


पृष्ठ सज्जा को मुख्यतः दो श्रेणियों में बांटा गया है-

मॉड्यूलर लेआउट 

  • यदि लेआउट में लगी प्रत्येक खबर एक रेक्टेंगल या स्क्वेयर के फ्रेम में घिरी होती है तो ऐसा लेआउट मॉड्यूलर लेआउट कहलाता है। 
  • इसका अर्थ यह है कि पेज पर प्रत्येक खबर चारों तरफ से अलाइन रहती है।
  • वर्टिकल लेआउट, हॉरिजेंटल लेआउट, इंटरचेंज लेआउट, सर्कुलर ले आउट आदि मॉड्यूलर श्रेणी के लेआउट हैं।

इरेगुलर लेआउट 

  • लेआउट की इस श्रेणी में समाचार किसी आयत या वर्ग के फ्रेम में नहीं होता है, बल्कि उसका नीचे का बायां या दायां हिस्सा पूंछ की तरह लटका रहता है।
  • इस प्रकार के समाचार के निचले हिस्से के सभी कॉलम की लाइनें एक सीध में नहीं होती हैं। डायगोनल लेआउट इस श्रेणी के लेआउट का उदाहरण है।
  • डायगोनल लेआउट इस श्रेणी के लेआउट का उदाहरण हैं।


मॉड्यूलर लेआउट के विभिन्न प्रकार


मॉड्यूलर लेआउट के कुछ प्रमुख प्रकार इस प्रकार हैं-

वर्टिकल लेआउट

(वर्टिकल पेज लेआउट)
  • इस लेआउट में पृष्ठ की ज्यादातर प्रभावी लाइनें वर्टिकल (ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर खड़ी रेखा की तरह) होती है। पेज थोड़ा लंबा नजर आता है।
  • इस प्रकार का लेआउट हमारे सामान्य बाइनोकुलर फील्ड ऑफ विजन (दोनों आंखों की सामान्य दृष्टि) को तोड़ता है।
  • यह प्रभावशाली और आक्रामक शैली का लेआउट है और पाठक पर भावनात्मक असर डालता है। यह फीचर जैसे आइटम के लिए उपयुक्त माना जाता है।
  • इस प्रकार के ले-आउट में आठ कॉलम के बड़े आकार वाले अखबार के पृष्ठ को 1-4-3 कॉलम के बार में बांट दिया जाता है। 5 कॉलम वाले टेबलायड को 2-3 कॉलम के बार में बांटा जाता है।
  • इस लेआउट में खबरें लगाना आसान होता है क्योंकि छोटी खबरें 1 कॉलम के बार में लगा दी जाती हैं और बड़ी खबरें 4 कॉलम के बार में।
  • फोल्ड (जहां अखबार मुड़ता है) के ऊपर ज्यादा खबरें लगाना संभव होता है।
  • यह लेआउट का सबसे पुराना रूप है और न्यूज वैल्यू की दृष्टि से एक सीमित प्रकार का लेआउट है। इसे विजुअली डिप्रेशिव माना जाता है।

हॉरिजेंटल (अनुप्रस्थ) लेआउट

                              (हारिजेंटल पेज लेआउट)
  • इस लेआउट में पृष्ठ की ज्यादातर लाइनें अनुप्रस्थ या हॉरिजेंटल रूप में होती हैं।
  • यह लेआउट शांतिदायक माना जाता है। इस लेआउट शांति और बुद्धिमत्ता का संदेश देता है। यह सूचनात्मक और गंभीर लेखों के लिए उपयुक्त है।
  • हॉरिजेंटल लेआउट के सामान्य रूप में समाचारों को बाएं से दाएं फैलाकर लगाया जाता है। इस प्रकार समाचार लगाने से पेज पर बाएं से दाएं एक रेखा खींची जा सकती है।
  • हॉरिजेंटल लेआउट का प्रयोग तब ज्यादा अच्छा होता है जब बड़ी खबरों की संख्या ज्यादा होती है।
  • बड़ी खबर को बाएं से दाएं फैलाकर लगाने से उसकी लंबाई छोटी हो जाती है। इससे पाठक के मन में संदेश जाता है कि यह स्टोरी छोटी है। इससे वह उसे पढ़ने के लिए आसानी से तैयार हो जाता है।
  • इस लेआउट में खबर को ज्यादा फोकस के साथ दिखाने की क्षमता होती है।
  • पूरा समाचार फोल्डेड समाचार पत्र में भी पढ़ा जा सकता है।
  • इस लेआउट में खबरों के शीर्षकों के बीच समाचार सामग्री रहती है, जिससे शीर्षक अलग व प्रमुखता से दिखाई देते हैं।
  • इसमें पेज की चौड़ाई का पूरा प्रयोग होता है।
  • इसमें फोल्ड के ऊपर कम संख्या में समाचार लग पाते हैं।
  • इसके अतिरिक्त यह ठहराव और विश्राम को प्रदर्शित करता है।
  • इसमें एकरसता दिखाई दे सकती है।

वर्टिकल-हॉरिजेंटल लेआउट (इंटरचेंज लेआउट)

  • र्टिकल और हॉरिजेंटल ले-आउट को मिलाया प्रयोग किया जा सकता है।
  • इसके तहत पेज के ऊपरी हिस्से को हॉरिजेंटल और निचले हिस्से को वर्टिकल रूप दिया जा सकता है। या फिर ऊपरी हिस्से को वर्टिकल तथा निचले हिस्से को हॉरिजेंटल बनाया जा सकात है। इसे इंटरचेंज लेआउट कहते हैं।
  • इंटरचेंज लेआउट तब प्रयोग में लाया जाता है जब किसी के पास विभिन्न लंबाई वाली खबरें होती हैं। समाचार पत्रों में ऐसी ही स्थिति होती है। वहां अलग-अलग प्रकार की अलग-अलग लंबाई वाली खबरों का ढेर होता है।
  • इस लेआउट के तहत पेज की शुरुआत हॉरिजेंटल लेआउट से की जा सकती है जिसके तहत 2-3 बड़ी खबरें पेज के ऊपरी हिस्से में लगाई जाती है। इसके बाद छोटी खबरों को वर्टिकल लेआउट में लगाया जाता है।
  • इसका उल्टा भी किया जा सकता है। अर्थात ऊपर का हिस्सा वर्टिकल रूप लिए होता है जबकि निचले हिस्से में समाचार हॉरिजेंटल फैला रहता है।

सर्कुलर लेआउट

  • सर्कुलर लेआउट में मुख्य खबर पेज के मध्य में रखी जाती है और बाकी खबरें उसके चारों तरफ घेरा बनाती हैं।
  • इसका उद्देश्य वर्टिकल और हॉरिजेंटल लेआउट का इस प्रकार से प्रयोग करने का होता है कि जिससे यह दोनों प्रकार के लेआउट के ढांचे को तोड़ सके।
  • यहां पेज के लिए व्यवस्थित कॉलम संरचना बनाने का उद्देश्य नहीं होता है।
  • इस लेआउट में काफी बड़े हैडिंग, ढेर सारे टाइपोग्राफिक प्रभाव और बड़ी तस्वीरें प्रयोग की जा सकती हैं। तस्वीरें अनियमित आकार की या तिरछी भी हो सकती हैं।
  • इस प्रकार का लेआउट टेबलॉयड और सनसनी फैलानी की इच्छुक पत्रिकाओं द्वारा मुख्यतः अपनाया जाता है।
  • इसके लेआउट का उद्देश्य पाठक का ध्यान खींचना, अपनी साहसी रिपोर्टिंग को समर्थन देना और तस्वीर को भव्य रूप में पेश करना होता है।

फोटो-सेंटर्ड लेआउट

  • सर्कुलर लेआउट का ही एक रूप फोटो-सेंटर्ड लेआउट होता है। इसमें चित्रों पर ज्यादा फोकस किया जाता है।
  • तस्वीरों को पेज की सबसे प्रमुख जगह पर, अंदरूनी हिस्से में लगाया जाता है।
  • जब तस्वीर लग जाती है तो फिर उससे जुड़ी खबर को लगाया जाता है।
  • बिना तस्वीर वाली खबरों को बाएं तरफ या अन्य स्थान पर तस्वीरों के साथ-साथ लगाया जाता है।

सिमिट्रिकल लेआउट

  • इस प्रकार के लेआउट में पेज के दोनों तरफ या प्रत्येक हिस्से में बराबर भार रखा जाता है। जिस प्रकार से खबरें बाएं तरफ लगाई जाती हैं, उसी प्रकार से दाएं तरफ लगती हैं।
  • दोनों तरफ के शीर्षकों का आकार भी समान होता है। समाचार की लंबाई भी बराबर रखी जाती है।
  • इस प्रकार का लेआउट किसी गंभीर समाचार पत्र के लिए एक शक्तिशाली अपील का काम करता है।
  • हमारे मस्तिष्क की स्वाभाविक मांग संतुलन की होती है, इसलिए यह मस्तिष्क को संतुष्ट करता है।
  • इससे न्यूज वैल्यू का रूप बिगड़ जाता है। पता नहीं चलता कि कौन सी खबर ज्यादा महत्वपूर्ण है।
  • इस लेआउट को हासिल करना भी काफी मुश्किल होता है। यह आसान नहीं है। इसे आउटडेटेट ले-आउट माना जाता है।

एसिमिट्रिकल लेआउट

  • जैसा की नाम से ही जाहिर है, यह लेआउट सिमिट्रिकल का उल्टा होता है।
  • इसमें विभिन्न समाचारों के बीच लेआउट की दृष्टि से समानता नहीं होती है।
  • बाएं और दाएं तरफ की डिजाइन असमान होती है।
  • लेकिन एसिमिट्रिकल का अर्थ असंतुलन नहीं होता है।

सर्कस लेआउट

  • यह लेआउट तब प्रयोग किया जाता है जब उपलब्ध समाचार छोटे आकार के होते हैं।
  • इस लेआउट में प्रत्येक खबर की हैडिंग को अटेंशन के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है।
  • इसमें कई सारी खबरें एक साथ-एक ही फ्रेम में लगाई जाती हैं।

सेंटर स्प्रेड लेआउट


  • जब कोई समाचार सामग्री आमने-सामने के पृष्ठों को जोड़कर एक साथ प्रस्तुत की जाती है तो उसे सेंटर स्प्रेड ले-आउट कहा जाता है।
  • इसमें आमने-सामने के दोनों पृष्ठ मिलकर एक बड़े पृष्ठ का आकार ले लेते हैं।
  • इससे सामग्री को बड़ा और भव्य रूप देने में आसानी होती है।

इरेगुलर लेआउट का प्रकार


डायगोनल लेआउट (तिरछा लेआउट)

  • इस लेआउट में मुख्य खबर पेज के बाहरी किनारे से शुरू होती है और उसका शीर्षक बड़ा होता है।
  • इसी के साथ खबर का अंतिम हिस्सा एक संकरी पूंछ जैसा होता है।
  • इस लेआउट में हैडिंग ज्यादा प्रमुखता से उभरती है और हैडिंग पाठक को पेज के ऊपर बाएं से नीचे दाएं तक जाने में गाइड करते हैं।
  • इसमें ज्यामितीय कर्कशता दिखती है। समाचारों के लटके रहने से पेज उतना सुंदर नहीं लगता है।   

0000

 Major type of page layout


The page layout is divided into two main categories-

Modular layout 

  • If every news in the layout is surrounded by a rectangle or square frame, such a layout is called modular layout.
  • It means that every news on the page is aligned from all sides.
  • Vertical layout, horizontal layout, interchange layout, circular layout etc. are the examples of modular layout.

Irregular layout 

  • In this category of layout, the news is not in any rectangle or square frame, but its lower left or right part hangs like a tail.
  • The lines of all the columns in the lower part of this type of news are not in a straight line. Diagonal layout is an example of this category.
  • Diagonal layout is an example of this layout

Prominent Types of Modular Layout 


Some prominent types of modular layout are as follows:

Vertical Layout

  • The most effective lines of the page in this layout are vertical. The page appears slightly longer.
  • This type of layout breaks down our normal Binocular Field of Vision (normal vision of both eyes).
  • It's an impressive and aggressive style layout and puts emotional impact on the reader. This is considered suitable for feature type items.
  • In this type of layout, the eight column large-sized newspaper page is divided into bars of 1-4-3 columns. The 5 column tabloid is divided into a bar of 2-3 columns.
  • It is easy to place news in this layout because small news are placed in one column bar and big news in 4 column bars.
  • It is possible to put more information on above the fold.
  • This is the oldest form of layout and has a limited type layout with the view of the news value.

Horizontal (transverse) layout

  • Most layers of the page are in transverse or horizontal form in this layout.
  • This layout is considered as peaceful. This layout gives the message of peace and wisdom. It is suitable for informative and serious articles.
  • In the normal form of Horizontal Layout, the news is spread from left to right. By applying the news in this way, a line from left to right can be drawn on the page.
  • Horizontal layout is better used when large numbers of big news are more.
  • By spreading the big news from left to right, its length becomes small. It is in the mind of the reader that the story is small. This makes him readily ready to read it.
  • The layout has the ability to show news with more focus.
  • The whole news can be read in the folded newsletter also.
  • The layout contains news content between the headings of the news, from which the titles appear differently and prominently.
  • The width of the page is fully utilized.
  • There is a small number of news on the fold.
  • In addition, it displays pause and relaxation.
  • There can be monotony in it.

Vertical-horizontal layout (interchange layout)

  • Combinations of vertical and horizontal layouts can be used.
  • Under this, the upper part of the page can be given a horizontal look and lower part can be given a vertical look. This is called an interchange layout.
  • Interchange layouts are used when someone has news of various lengths. There is a similar situation in the newspapers. There is a pile of news of different types of different lengths.
  • Under this layout, the page can be started with horizontal layout, under which 2-3 big news items are placed in the upper part of the page. After this, small news are put in vertical layout.
  • It can also be reversed. That is, the upper part is for the vertical form whereas the horizontal news are spread in the lower part.

Circular layout

  • The main news in the circular layout is placed in the middle of the page and the rest of the news surrounds it.
  • Its purpose is to use vertical and horizontal layout in such a way that it can break the structure of both types of layouts.
  • There is no purpose of creating a systematic column structure for the page here.
  •  Large layouts, a lot of typographic effects and big pictures can be used in this layout. Photos may be irregular or skewed.
  • This type of layout is mainly adopted by tabloid newspapers and magazines who want to spread sensation.
  • The purpose of its layout is to draw the attention of the reader, to support its courageous reporting and present the image in a grand way.

Photo-centered layout

  • One form of circular layout is photo-centered layout. It focuses more on the pictures.
  • Photos are placed in the inner part of the page, at the most prominent place of the page.
  • When the picture is taken, then the news related to it is attached.
  • News without pictures are placed alongside photographs on the left or other places.

Symmetrical layout


  • In this type of layout, equal load is placed on both sides of the page or in each part. The way news is put on the left side, the same way is applied to the right.
  • The size of the headings on either side is also the same. The length of the news is also kept equal.
  • This type of layout works as a powerful appeal for a serious newspaper.
  • Since the natural demand of our brain is balanced, it satisfies the brain.
  • But this makes the appearance of news value worse. It does not know which news is more important.
  • It is also very difficult to achieve this layout. It's not easy. It is considered outdated layout.

Asymmetrical layout


  • As the name suggests, this layout is inverted to the Symmetrical layout.
  • There is no similarity between various news stories according to layout.
  • The left and right side design is uneven.
  • But the meaning of asymmetrical is not imbalance. 

Circus layout

  • This layout is used when the news available  are of small size.
  • Headings of every news in this layout have to fight for the attention.
  • Many news stories are put together in one frame.

Center Spread Layout

  • When news content is presented together by adding face-to-face pages, it is called a center spread layout.
  • In this, both face-to-face pages take up the size of a larger page.
  • This makes it easier to give a bigger and more sophisticated look.

Type of irregular layout

Diagonal layout (slant layout)

  • The main news in this layout starts with the outer edge of the page and its title is larger.
  • With this, the last part of the news is like a narrow tail.
  • In this layout, headings emerge more prominently and headings guide the reader to going from the left to the bottom right of the page.
  • It appears in geometric rigidity. The hanging news do not make the page look so beautiful.
00000




No comments:

Post a Comment