Wednesday 29 April 2020

Use of Graphics or Info-graphics in newspapers (अखबारों में ग्राफिक्स या इन्फोग्राफिक्स का प्रयोग)

Graphics or Info-graphics




What are Graphics or Info-graphics?

  • The word graphics is derived from the Greek (Greek) language word graphicos.
  • In Hindi, Graphics is called Chitraalekh.
  • In terms of definition, graphics is called a visual presentation which is created for knowledge, entertainment, message, guidance, identity or any other purpose on any wall, cloth, stone, paper, computer screen or any other surface.
  • Graphics mainly consists of a mixture of images, articles and colours.
  • In the newspaper graphics are called info-graphics. That is, visual representation of information.

Why are info-graphics necessary in newspapers?


  • Many times it is seen that any important and interesting news is left without reading by the readers due to poor presentation. On the contrary, the reader's eyes catch the news with better presentation, and he reads it.
  • Therefore, graphics or info-graphics are required to attract the attention of the reader towards the news or any page.
  • Nowadays readers have a shortage of time. Readers do not have the newspaper for a long time. They want to read the newsletter with a pleasant feeling without any tension. The reader wants that the news has some visual value and it is written in least words, so that he read it easily. Graphics fulfill this requirement of today's readers.
  • Many times there are so much information and data in the news that by presenting them in general, that means only by expressing them in words, the news not only lengthens but it also gets difficult to read and understand. Therefore graphics or info-graphics are used to present the essence of the news in front of readers with speed, accuracy and clarity.

What are the functions of graphics in the newspaper or magazine?


The following are the functions of graphics in the newspaper or magazine
  • Graphics present information in an attractive and simple form.
  • Graphics make the news readable by making it a visual appearance.
  • Graphics are able to express large information in lesser words.
  • Graphics help the reader to understand the news well.
  • Graphics enhance the beauty of the page and stop the reader on the page.
  • Graphics complete the shortage of photographs.

What are the different components or elements of the graphics?  or
In which forms graphics can be presented?


The different components or elements of the graphics are as follows-

Table

Table can be used in any graphics. The table works to present large data in simple and concise form. The information comes in front of the readers at a glance.

Graph

Graph is also used in graphics, which presents data in graphical (pictorial) manner. The graph has X and Y axis. The graph works to clarify the relationship among different types of data.

Charts

Charts are also used in graphics. It also presents data in graphical form. The chart helps to compare different types of data. Chart can be used in three variations (pai charts, pictorial charts, map charts).

Photographs, drawing  and diagrams

Photos, painting and drawing are also used in graphics. These three work to support text. With the help of these it becomes possible to say which is difficult to say in words.

0000000

ग्राफिक्स या इन्फोग्राफिक्स क्या है?
  • ग्राफिक्स शब्द की उत्पत्ति यूनानी (ग्रीक) भाषा के शब्द ग्राफिकोस से हुई है।
  • हिंदी में ग्राफिक्स को चित्रालेख कहते हैं।
  • परिभाषा की बात करें तो ग्राफिक्स ऐसे दृश्य प्रदर्शन (विजुअल प्रजेंटेशन) को कहते हैं जो किसी दीवार, कपड़े, पत्थर, कागज, कंप्यूटर के स्क्रीन या अन्य किसी सतह पर ज्ञान, मनोरंजन, संदेश, मार्गदर्शन, पहचान या अन्य किसी उद्देश्य के लिए बनाया गया हो।
  • ग्राफिक्स में मुख्यतः चित्र, लेख और रंगों का मिश्रण होता है।
  • समाचार पत्र में ग्राफिक्स को इन्फोग्राफिक्स कहा जाता है। अर्थात सूचना का दृश्यात्मक प्रस्तुतीकरण।

समाचार पत्र-पत्रिका में इन्फोग्राफिक्स क्यों जरूरी हैं?

  • कई बार ऐसा देखने में आता है कि कोई महत्वपूर्ण और रुचिकर समाचार भी समाचार पत्र में खराब प्रस्तुतिकरण के कारण पाठकों द्वारा पढ़े बिना रह जाता है। इसके विपरीत बेहतर प्रस्तुति वाले समान्य समाचार पर पाठक की नजर जरूर पड़ती है और वह उसे पढ़ता है। इसलिए समाचार या किसी पेज की तरफ पाठक का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ग्राफिक्स की जरूरत पड़ती है।
  • आजकल पाठकों के पास समय की कमी है। पाठक ज्यादा देर तक अखबार नहीं पड़ते। वे समाचार पत्र को बिना किसी तनाव के खुशनुमा अहसास के साथ पढ़ना चाहते हैं। पाठक चाहता है कि समाचार दृश्यात्कम भी हो और कसा हुआ यानी कम शब्दों में हो ताकि वह आसानी से उसे पढ़ ले। आज के पाठक की इसी आवश्यकता की पूर्ति ग्राफिक्स करता है।
  • कई बार किसी समाचार में इतनी ज्यादा सूचनाएं और आंकड़े होते हैं कि उनका सामान्य रूप से प्रस्तुतीकरण यानी उन्हें केवल शब्दों में व्यक्त करने से समाचार न केवल लंबा हो जाता है बल्कि उसे पढ़ने व समझने में भी मुश्किल आती है। इसलिए समाचार के सार को तेजी, सटीकता और स्पष्टता के साथ पाठकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए ग्राफिक्स या इन्फोग्राफिक्स का प्रयोग किया जाता है।

समाचार पत्र या पत्रिका में ग्राफिक्स के क्या कार्य हैं?

समाचार पत्र या पत्रिका में ग्राफिक्स के निम्नलिखित कार्य हैं-
  • ग्राफिक्स सूचना को आकर्षक और सरल रूप में प्रस्तुत करता है।
  • ग्राफिक्स सूचना को दृश्यात्मक रूप देकर समाचार को पठनीय बनाता है।
  • ग्राफिक्स बड़ी सूचना को कम शब्दों में व्यक्त करने में समर्थ होता है।
  • ग्राफिक्स पाठक को समाचार को अच्छी तरह समझाने में मदद करता है।
  • ग्राफिक्स पृष्ठ की सुंदरता बढ़ाता है और पाठक को पृष्ठ पर रोकने का काम करता है।
  • ग्राफिक्स फोटोग्राफ की कमी दूर करता है।

ग्राफिक्स के विभिन्न अवयव या तत्व कौन से हैं? या ग्राफिक्स किन-किन रूपों में प्रस्तुत किया जा सकता है?

उत्तर- ग्राफिक्स के विभिन्न अवयव या तत्व निम्न प्रकार से हैं-

तालिका-

किसी ग्राफिक्स में तालिका का प्रयोग हो सकता है। तालिका बड़े आंकड़ों को सरल और संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करने का काम करती है। इससे सूचना एक ही नजर में पाठकों के सामने आ जाती है।

ग्राफ- 

ग्राफिक्स में ग्राफ का प्रयोग भी होता है, जो आंकड़ों को चित्रमय (पिक्टोरियल) तरीके से प्रस्तुत करता है। ग्राफ में एक्स और वाई अक्ष (एक्सेस) होते हैं। ग्राफ विभिन्न प्रकार के आंकड़ों के बीच संबंध स्पष्ट करने का काम करता है।

चार्ट- 

ग्राफिक्स में चार्ट का प्रयोग भी किया जाता है। यह भी आंकड़ों को चित्रमय रूप में प्रस्तुत करता है। चार्ट विभिन्न प्रकार के डाटा (आंकड़ों) के बीच तुलना करने में मदद करता है। चार्ट तीन रूपों (पार्ई चार्ट, पिक्टोरियल चार्ट, मैप चार्ट) में प्रयोग हो सकता है।

फोटोग्राफ, ड्राइंग (चित्रकारी) और डाइग्राम (रेखाचित्र)- 

ग्राफिक्स में फोटो, चित्रकारी और रेखाचित्र का भी प्रयोग हो सकता है। ये तीनों ही पाठ्य (टेक्स्ट) को समर्थन देने का काम करते हैं। इनकी मदद से वह कहना संभव हो जाता है जिसे शब्दों में कहना मुश्किल होता है।
0000000

#Newspaper #Journalism #Reporter #Editor #Editing #PrintMedia #News #Info-graphics


No comments:

Post a Comment