Friday, 24 April 2020

अखबारों में शीर्षक, उसके प्रकार और उसके कार्य

Headline, its Types and Functions

 अखबारों में शीर्षक, उसके प्रकार और उसके कार्य



What is Headline?

  • The headline is the text that indicates the nature of the news, articles etc. given below it. 
  • This is the most prominent and top part of the news. It is also called epilogue of news or any article.
  • The headline of any news is the soul of that news. 
  • Due to the headline, the reader is not only motivated to read the news, but also understands the subject matter of the news through the headline. 
  • The expansion of the headline shows the importance of news.

Functions of a Headline/Heading

  • Headlines draw readers' attention towards news content.
  • It presents the news in summary / summarized.
  • It helps the reader in what he should read and what he does not.
  • The headline tells the mood / nature of the story.
  • The headline also reveals the character / colour of the newspaper.
  • The headline also presents a design element in the newspaper.

Features of a good headline or
What should be taken care of when writing a headline?


A good headline has the following qualities:

In writing context

  • Headline should be speaking. The contents of the news will be reflected in its reading.
  • The headline should be sharp and clear.
  • The title should have the ability to attract readers.
  • There should be the most important and new thing in the headline.
  • The headline should look like it is saying something, entertaining and educating.
  • The headline should be directly communicating with the readers.
  • The headline should look positive and active.
  • The headline should be written in present tense and active voice. Present tense realizes the freshness of the event.
  • Popular abbreviations can be used in the headlines, such as RBI, CBI etc. But the abbreviation that people do not know should avoid.
  • If the headline is a statement of a person then single-inverted comma should be used. Double inverted commas occupy more space.
  •  'A' 'An', 'the', etc. are not used before the headline of English. This rule also applies to headlines written in Hindi.
  • If a person's name is mentioned in the headline, then it should be written in the same line. By breaking the name into two lines, the beauty of the headline ends.
  • Write the headline before written the news. By doing this, it will be easy to start the news.
  • If possible, localization must be placed in the heading.

In page layout context

  • Equal size-type headings should always be kept in balance.
  • Less points (such as 48 points) and two lines headings are more attractive than the headings, having more points (like 72 points) and eight columns.
  • Minimizing the use of small headings makes the page look good.
  • The page appears unbalanced if one part of the page (such as top-down or left-right) has the headings of lower point size while other part has headings of higher point size. That is why there should be a balance of thick and light headings.
  • The light heading does not look beautiful below the box news, so a thick header should be placed under the box.                                                                                                                                                                                                                                                                               

Types of headings according to page layout


The following types of headings are placed in newspapers and magazines-

Streamer or cross line

  • This type of headings is spread across the entire width of the news from left to right above any news. That is, it is written from the first column of the news till the last column.
  • It is mostly used in the headings of one line.
  • This type of headings is used in the news of two columns, three columns and above.
  • It is a standard headline style. That is, mostly, this headline is used in newspapers.

Banner

  • When a headline spans the entire width of the newspaper till the last column of the page from the first column of the page, then it is called the banner headline.
  • It is also the headline of the cross line or streamer type. The only difference is that it spreads from left to right in the width of the whole page.
  • This type of headline is used only when a very important event occurs.

Kicker

  • In this type of headline style, a word or phrase (catch word) is used on top left, in the line above the main headline. This word or phrase is called a kicker.
  • The kicker starts at the very left and the main headline under the kicker starts with leaving a little space in the first column.
  • The kicker and headline are in different font styles (regular / italic) or different loads (light / bold).
  • Kicker is also a word, a phrase or a length equal to the main headline. In colloquial language, it is also called a ‘cap line’ because it is above the head like a cap.

Slammer

  • In this type of style, the headline is divided into two parts.
  • The first part of the headline is bold, while the second part is light.
  • Both parts of the headline are separated by the sign of :
  • This type of heading is used sometimes in special feature etc.

Raw rap

  • Most headlines work for the covering of the text below it, but in this style, the text is given a different rap from the headline and the headline is placed below the top in the first column.
  • There may be several lines of this type of headline in the first column and the text is kept under it.
  • It is difficult in that the text of the news is not completely different from the text of the rest of the news, so the news with this type of title is placed in the box.
  • The size of the headline is smaller than the other headings.

Hammers

  • In this type of headline, large and bold catch word is used above the headline. This is called hammer itself.
  • The main headline below Hammer is light and in small point size compared to the hammer.
  • This type of headline is used in special story or features.
  • In this headline, catch word or hammer starts from the edge of the first column, while the main headline below starts leaves a little space.

Tripod

  • It is also called three term headline.
  • The first and earlier phrase of this headline is thick and bold. After this, two headlines are placed in the two decks (rows) equal to the width of first headline.
  • This type of headline is also used mostly in the feature items.

Side Saddles

  • Side Saddles literally means imposing on the side or tightening in the side.
  • In this type of style, the headline is set not above the story or the news, but on the side.
  • It is used to suppress news or story on one side.
  • Like the Raw Rap style, Side Saddles are also used only when the news appears in the box.
  • The headline of Side Saddles is used in small horizontal spaces. The headline of this process may be flush left, flush write or flush centered.

Flush left / right / centered

  • These types of headlines are placed when there are more than one line in the title.
  • Such headlines are used in the news of one and two columns.
  • When all the lines of the headings are set from the left side, then it is called Left Arrange or Flush Left.
  • When all the lines are set to the right, they are called right arrange or flush Right.
  • To keep all the lines in the center is called Center Arrange or Flush Centered.

Inverted pyramid title

This type of headlines usually has three lines. The first line is the longest, the second line is smaller than it and the third line is the smallest. By this, an inverted pyramid-like shape is formed.

0000000

शीर्षक क्या है?

  • शीर्षक वह पाठ (टेक्स्ट) है जो अपने नीचे दिए गए समाचार,लेख आदि की प्रकृति का संकेत देता है। 
  • यह समाचार का सबसे प्रमुख और शीर्ष भाग होता है। इसे समाचार या किसी लेख का निचोड़ (उपसंहार) भी कहा जाता है।
  • किसी भी समाचार का शीर्षक उस समाचार की आत्मा होता है। शीर्षक के कारण ही पाठक न केवल किसी समाचार को पढ़ने के लिए प्रेरित होता है, बल्कि शीर्षकों द्वारा वह समाचार की विषय-वस्तु को भी समझ लेता है। 
  • शीर्षक का विस्तार समाचार के महत्व को दर्शाता है।

शीर्षक के कार्य

  • शीर्षक समाचार सामग्री की तरफ पाठक का ध्यान आकृष्ट करता है।
  • यह समाचार को शारांश/संक्षेप में प्रस्तुत करता है।
  • यह पाठक की इस काम में मदद करता है कि उसे क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं।
  • शीर्षक समाचार/स्टोरी का मूड/प्रकृति बताता है।
  • शीर्षक से समाचार पत्र के चरित्र/रंगत का भी पता चलता है।
  • शीर्षक समाचार पत्र में डिजाइन एलीमेंट (तत्व) भी प्रस्तुत करता है।

अच्छे शीर्षक की विशेषताएं/गुण याशीर्षक लगाते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए?


एक अच्छे शीर्षक में निम्नांकित गुण होते हैं-

लेखन की दृष्टि से

  • शीर्षक बोलता हुआ हो। उसके पढ़ने से समाचार की विषय-वस्तु का आभास हो जाए।
  • शीर्षक तीक्ष्ण और सुस्पष्ट हो।
  • शीर्षक में पाठकों को आकर्षित करने की क्षमता हो।
  • शीर्षक में खबर की सबसे महत्वपूर्ण और नई बात आनी चाहिए।
  • शीर्षक ऐसा दिखना चाहिए जैसे वह कुछ कह रहा हो, मनोरंजन कर रहा हो और शिक्षित कर रहा हो।
  • शीर्षक को पाठकों से सीधे संवाद स्थापित करने वाला होना चाहिए।
  • शीर्षक सकारात्मक और सक्रिय दिखना चाहिए।
  • ज्यादादार मौकों पर शीर्षक वर्तमान काल (प्रजेंट टेंस) और कर्तवाच्य (एक्टिव वॉइस) में होनी चाहिए। वर्तमान काल मे लिखे गए शीर्षक घटना की ताजगी का अहसास होता है। (पुरस्कार बांटे गए के बजाय पुरस्कार बांटे)
  • जो एब्रीविएशन लोकप्रिय हो गए हों, उनका शीर्षक में प्रयोग कर सकते हैं, जैसे कि आरबीआई, सीबीआई आदि लेकिन जिस एब्रीविएशन को लोग नहीं जानते उसके प्रयोग से बचना चाहिए।
  • यदि शीर्षक किसी व्यक्ति का कथन है तो सिंगल-इनवर्टेड कॉमा का प्रयोग करना चाहिए। डबल इनवर्टेड कॉमा अधिक स्थान घेरते हैं।
  • अंग्रेजी के शीर्षकों के पहले ’ ‘एन’, ‘दीआदि का प्रयोग नहीं किया जाता है। यही नियम हिंदी में लिखे शीर्षकों पर भी लागू होता है।
  • शीर्षक में यदि किसी व्यक्ति के नाम का उल्लेख किया जा रहा है तो उसे एक ही पंक्ति में लिखा जाना चाहिए। नाम को तोड़कर दो पंक्तियों में लिखने से शीर्षक का सौंदर्य समाप्त हो जाता है।
  • शीर्षक खबर से पहले लिखें, इससे खबर की शुरुआत करने में आसानी होगी।
  • संभव हो तो हैडिंग में स्थानीयता जरूर होनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय खबर में भारत की स्थानीयता, राष्ट्रीय खबर में प्रदेश की स्थानीयता, प्रदेश की खबर में जिले की स्थानीयता और जिले की खबर में कॉलोनी की स्थानीयता (शास्त्रीनगर में डकैती)
  • जब भी संभव हो क्रिया को अंतिम स्थान से उठाकर कर्ता के पास लाएं और उद्देश्य को सबसे अंत में लगाएं। संभव हो तो क्रिया गायब भी की जा सकती है। इससे शीर्षक में ज्यादा बल, कसावट और धार पैदा होती है। साथ ही शीर्षक वर्तमान काल में बनता है। सर्कस में हंगामा मच गया। (यह साधारण वाक्य हुआ।) सर्कस में मच गया हंगामा (मच गया को अंदर किया, हंगामा को सबसे अंत में)।सर्कस में हंगामा (क्रिया गायब)
  • अनुप्रास अलंकार का प्रयोग संभव हो तो करना चाहिए (कोहरे ने मचाया कोहराम, कोहली ने बनाया गेंदबाजों का कीमा, प्रारंभ से ही प्रवासियों के पर कतरेंगे ट्रंप आदि)

पृष्ठ सज्जा की दृष्टि से

  • समान आकार-प्रकार के शीर्षकों का हमेशा संतुलन रखा जाना चाहिए।
  • कम प्वाइंट का (जैसे 48 प्वाइंट) दो लाइन का शीर्षक, ज्यादा प्वाइंट के (जैसे 72 प्वाइंट) आठ कॉलम शीर्षक के ज्यादा आकर्षक होता है।
  • छोटे शीर्षकों का प्रयोग कम से कम करने से पृष्ठ का स्वरूप अच्छा दिखाई देता है।
  • पेज के किसी एक हिस्से में (जैसे ऊपर-नीचे या बाएं-दाएं) ज्यादा प्वाइंट के और दूसरे हिस्से में कम प्वाइंट के शीर्षक लगाने से पेज असंतुलित दिखाई देता है। इसीलिए समाचार पत्र में मोटे और हल्के शीर्षकों का संतुलन बनाना चाहिए।
  • किसी बॉक्स खबर के नीचे हल्का शीर्षक सुंदर नहीं लगता, इसलिए बॉक्स के नीचे मोटा शीर्षक की लगाना चाहिए।

शीर्षक के प्रकार

समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में निम्नलिखित प्रकार के शीर्षक लगाए जाते हैं-

स्ट्रीमर या क्रास लाइन

  • इस प्रकार का शीर्षक किसी समाचार के ऊपर बाएं से दाएं समाचार की पूरी चौड़ाई में फैला रहता है। अर्थात यह समाचार के पहले कॉलम से लेकर अंतिम कॉलम तक लिखा जाता है।
  • यह ज्यादातर एक लाइन के शीर्षक में प्रयोग किया जाता है।
  • इस प्रकार के शीर्षक का प्रयोग दो कॉलम, तीन कॉलम और उससे बड़े कॉलम की खबरों में किया जाता है।
  • यह स्टैंडर्ड हैडलाइन शैली है अर्थात समाचार पत्रों में अधिकतर इसी प्रकार के शीर्षक का प्रयोग होता है।

बैनर

  • जब कोई शीर्षक पेज के पहले कॉलम से अंतिम कॉलम तक समाचार पत्र की पूरी चौड़ाई में फैला रहता है तो वह बैनर शीर्षक कहलाता है।
  • यह भी क्रास लाइन या स्ट्रीमर प्रकार का शीर्षक होता है। अंतर बस यही होता है कि यह पूरे पेज की चौड़ाई में बाएं से दाएं फैला रहता है।
  • इस प्रकार के शीर्षक का प्रयोग तभी किया जाता है जब कोई बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम घटित होता है।

किकर

  • इस प्रकार की शीर्षक शैली में मुख्य शीर्षक से पहले, उसके ऊपर वाली लाइन में, ऊपर बाएं तरफ एक शब्द या वाक्यांश (कैच वर्ड) का प्रयोग किया जाता है। इस शब्द या वाक्यांश को ही किकर कहा जाता है।
  • किकर बिल्कुल बाएं से शुरू होता है और किकर के नीचे मुख्य शीर्षक पहले कॉलम में थोड़ी जगह छोड़कर शुरू होता है।
  • किकर और शीर्षक अलग-अलग फोंट शैली (रेगुलर/इटेलिक) या अलग-अलग भार (लाइट/बोल्ड) में होते हैं।
  • किकर एक शब्द, एक वाक्यांश या मुख्य शीर्षक के बराबर लंबाई का भी होता है। बोलचाल की भाषा में इसे कैप लाइन भी कहते हैं क्योंकि यह टोपी की तरह सिर (शीर्षक) के ऊपर होता है।

स्लैमर्स

  • इस प्रकार की शीर्षक शैली में शीर्षक दो हिस्सों में बंटा होता है।
  • शीर्षक का पहला शुरू का हिस्सा बोल्ड होता है, जबकि दूसरा हिस्सा लाइट होता है।
  • शीर्षक के दोनों हिस्से विसर्ग (:) से अलग होते हैं।
  • इस प्रकार के हैडिंग का प्रयोग कभी-कभार स्पेशल फीचर आदि में किया जाता है।

रॉ रैप

  • ज्यादातर शीर्षक अपने नीचे की पाठ्य सामग्री को घेरने (कवर) का काम करते हैं, लेकिन इस शैली में पाठ (टेक्स्ट) को शीर्षक से अलग एक तरफ समेट (रैप) दिया जाता है और शीर्षक को पहले कॉलम में ऊपर से नीचे लगाया जाता है।
  • पहले कॉलम में लगे इस प्रकार के शीर्षक की कई लाइनें हो सकती हैं और उसके नीचे टेक्स्ट भी रखा जाता है।
  • इसमें मुश्किल यह होती है कि समाचार का टेक्स्ट बाकी समाचारों के टेक्स्ट से पूरी तरह अलग नहीं नहीं आता है, इसीलिए इस प्रकार के शीर्षक वाली खबर को बॉक्स में लगाया जाता है।
  • शीर्षक का आकार अन्य शीर्षकों के मुकाबले छोटा होता है।

हैमर्स

  • इस प्रकार के शीर्षक में शीर्षक के ऊपर शीर्षक से बड़ा और बोल्ड कैच वर्ड प्रयोग किया जाता है। इसे ही हैमर कहा जाता है।
  • हैमर के नीचे मुख्य शीर्षक लाइट और हैमर के मुकाबले छोटे प्वाइंट साइज में होता है।
  • इस प्रकार के शीर्षक का प्रयोग विशेष स्टोरी या फीचर्स में किया जाता है।
  • इस शीर्षक में कैच वर्ड या हैमर पहले कॉलम के किनारे से जबकि नीचे का मुख्य शीर्षक थोड़ा स्थान छोड़कर शुरू होता है।

ट्रायपोड

  • इसे तिपाई या तीन पद वाला शीर्षक भी कहते हैं।
  • इसमें पहला और शुरुआती वाक्यांश मोटा और बोल्ड होता है। इसके बाद उसके सामने विसर्ग लगाकर उसकी मोटोई के बराबर दो डेक (पंक्ति) में दो शीर्षक रखे जाते हैं।
  • इस प्रकार के शीर्षक का प्रयोग भी फीचर में ही ज्यादा होता है।

साइड सैडल्स

  • साइड सैडल्स का शाब्दिक अर्थ होता है बगल में लाद देना या बगल में कस देना।
  • इस प्रकार की शैली में शीर्षक को स्टोरी या समाचार के ऊपर नहीं बल्कि बगल में सेट किया जाता है।
  • खबर या स्टोरी को एक तरफ दबाने के लिए इसका प्रयोग होता है।
  • रॉ रैप शैली की तरह साइड सैडल्स का भी सही प्रयोग तभी हो पाता है जब खबर बॉक्स में लगती है।
  • साइड सैडल्स शीर्षक को छोटे हॉरिजेंटल स्थानी में प्रयोग किया जाता है। इस प्रकरा का शीर्षक फ्लश लेफ्ट, फ्लश राइट या फ्लश सेंटर्ड हो सकता है।

फ्लश लेफ्ट/राइट/सेंटर्ड

  • इस प्रकार के शीर्षक तब लगाए जाते हैं जब शीर्षक में एक से ज्यादा लाइनें होती हैं।
  • ऐसे शीर्षक का प्रयोग एक और दो कॉलम की खबरों में किया जाता है।
  • जब शीर्षक की सभी लाइनें बाएं तरफ से सेट की जाती हैं तो उसे लेफ्ट अरेंज या फ्लश लेफ्ट कहते हैं। सभी लाइनों को दाएं तरफ सेट करने पर उसे राइट अरेंज या फ्लश राइट और लाइनों को बीच में रखने को सेंटर अरेंज या फ्लश सेंटर्ड कहते हैं।

विलोम पिरामिड शीर्षक

इस प्रकार के शीर्षक में सामान्यतः तीन लाइनें होती हैं। इसमें पहली लाइन सबसे लंबी, दूसरी लाइन उससे छोटी और तीसरी लाइन सबसे छोटी होती है। इससे उल्टा पिरामिड जैसा आकार बनता है।



#Media #journalist #Journalism #Editor, #Headline #Editing #TypesOfHeadline


- लव कुमार सिंह


No comments:

Post a Comment