7 जून 2021- खबरों से निकला सामान्य ज्ञान
Latest General Knowledge, Which came out after reading the news
कौन सा शहर ऐसा है जो एक संप्रभु देश भी है? (Which city is also a sovereign country?)
यह वेटिकन सिटी है, जो 7 जून 1929 को संप्रभु देश बना था। यह दुनिया का सबसे छोटा देश है जिसका क्षेत्रफल 44 हेक्टेयर है और आबादी मात्र एक हजार है। यह इटली की राजधानी रोम में बसा है और रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है। पोप यहां के राजा होते हैं। (Which is the smallest country in the world? #VaticanCity)
.............
महात्मा गांधी ने पहली बार सविनय अवज्ञा का रास्ता कहां अपनाया था? (Where did Mahatma Gandhi first adopt the path of civil disobedience?)
महात्मा गांधी ने सबसे पहले 7 जून 1893 को दक्षिण अफ्रीका में सविनय अवज्ञा का रास्ता अपनाया था। इसका कारण बनी वह घटना जिसके तहत उन्हें गोरा न होने के कराण ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे से उतार दिया गया था। (#Mahatma Gandhi #CivilDisobedience)
................
टेनिस के सभी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय खिलाड़ियों की पहली जोड़ी कौन सी है? (Which is the first pair of Indian players to reach the finals of all Grand Slams in Tennis?)
यह जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति की है। 1999 में तो इस जोड़ी ने पुरुष डबल में विंबलडन और फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता था। 7 जून 1974 को जन्मे महेश भूपति ने 1999 में ही अमेरिकी ओपन का मिक्स्ड डबल का खिताब भी जीता था। 2009 में भूपति ने सानिया मिर्जा के साथ आस्ट्रेलिया ओपन का मिक्स्ड डबल का खिताब जीता था।(#MaheshBhupathi #LeanderPaes #SaniaMirza)
बिम्सटेक संगठन क्या है? इसमें कौन-कौन से देश शामिल हैं? (What is BIMSTEC Organization? Which countries are included in this?)
बिम्सटेक (BIMSTEC) का पूरा अर्थ है 'बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फार मल्टी-सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन'। इस संगठन में भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का आर्थिक सहयोग संगठन है। इस संगठन की स्थापना 6 जून 1997 को हुई थी। इसका मुख्यालय ढाका में है। पाकिस्तान इसका सदस्य नहीं है। 6 जून 2021 को 24वां बिम्सटेक दिवस मनाया गया। (#BIMSTEC)
..............
ग्लोबल मिनिमम कॉरपोरेट टैक्स क्या है? यह क्यों चर्चा में है? (What is Global Minimum Corporate Tax?)
दुनिया के सात अमीर देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा, इटली और जापान) का संगठन जी-7 इस बात पर राजी हो गया कि दुनिया में ग्लोबल मिनिमम टैक्स की व्यवस्था लाई जाए और इसे न्यूनतम 15 फीसदी रखा जाए। दरअसल दुनिया के कई देशों में टैक्स बहुत कम है। इससे अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपना फायदा उन देशों में स्थानांतरित कर देती हैं जहां टैक्स कम होता है। अधिकतर देश चाहते हैं कि वे बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तरफ से अपना प्रॉफिट और टैक्स रेवेन्यू कम टैक्स वाले देशों में डायवर्ट करने से रोकें। (#Global_Minimum_Corporate_Tax)
...........
मौलवी अहमद उल्ला शाह कौन थे और ये अब क्यों चर्चा में हैं? (Who was Maulvi Ahmed Ullah Shah and why is he in discussion now??)
अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति के नायकों में से एक नाम मौलवी अहमद उल्ला शाह का भी है।उन्होंने इस क्रांति के दौरान फैजाबाद को आजाद कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। वे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के भी प्रतीक थे। उनका नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि रामजन्मभूमि के एवज में मुस्लिम पक्ष को दी गई जमीन पर बनने वाली मस्जिद, अस्पताल, म्यूजियम, रिसर्च सेंटर, कम्युनिटी किचन आदि के प्रोजेक्ट को मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम से जाना जाएगा। (#Indo_Islamic_Culture_ Foundation #Babri_Masjid #Ramjanmabhoomi #Ayodhya)
............
लिक्विड यूरिया क्या है और भारत में इसे कौन बना रहा है? (What is Liquid Urea and who made it?)
ऑपरेशन ब्लू स्टार क्या है? यह कब हुआ था? (What is Operation Blue Star? When did this happen?)
- लव कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment