Elements of News समाचार के तत्व
समाचार के प्रमुख तत्व इस प्रकार हैं-
The main elements of the news are as follows-
जिज्ञासा
Curiosity
जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्व है।
जिज्ञासा नहीं रहेगी तो समाचार की भी जरूरत नहीं रहेगी।
पत्रकारिता का विकास इसी सहज जिज्ञासा को शांत करने के प्रयास के रूप में हुआ।
पत्रकारिता आज भी इसी सिद्धांत के आधार पर काम करती है।
Curiosity is the fundamental element of news and journalism.
If there is no curiosity then news will not be needed.
The development of journalism happened in an effort to calm down this innate curiosity.
Journalism still works on the basis of this principle.
नवीनता
Innovation/Newness
समाचार से प्राप्त हुई सूचना में नवीनता होनी चाहिए।
जिन बातों को मनुष्य पहले से जानता है वे बातें समाचार नही बनती।
ऐसी बातें समाचार बनती है जिनमें कोई नई सूचना, कोई नई जानकारी हो।
Information received in news must be new.
Things which a person knows beforehand do not make news.
Such things become news, in which there is new information, new detail.
सत्यता और प्रमाणिकता
(Truth and authenticity)
समाचार और पत्रकारिता का सबसे अहम तत्व सत्यता है। इसे पत्रकारिता का पहला कर्तव्य भी कह सकते हैं।
जब लोगों के पास विश्वसनीय और सटीक तथ्यों वाली अर्थपूर्ण सूचना होती है, तभी वे कोई सही निर्णय ले पाते हैं, इसलिए समाचार में दी गई सूचना का सत्य होना बेहद जरूरी है।
समाचार किसी अफवाह या सुनी-सुनाई बातों पर आधारित नहीं होना चाहिए। उसमें दी गई सूचना में सत्यता और तथ्यात्मकता हो। इसी से खबर विश्वसनीय और प्रमाणिक बनेगी।
The most important element of news and journalism is the truth. We can also call it the first duty of journalism.
When people have meaningful information of reliable and accurate facts, then they can make a right decision. Therefore it is very necessory that the information given in news should be true.
News should not be based on any rumor or hearsay. The information given therein should be correct and factual. This will make the news credible and authentic.
असाधारणता
Extraordinaryness
हर नई सूचना समाचार नहीं होती।
जिस नई सूचना में समाचारपन होगा वही नई सूचना समाचार कहलायेगी। अर्थात नई सूचना में कुछ ऐसी असाधारणता होनी चाहिये जो उसमें समाचारपन पैदा करे।
काटना कुत्ते का स्वभाव है। यह सभी जानते हैं। मगर किसी मनुष्य द्वारा कुत्ते को काटा जाना समाचार है क्योंकि कुत्ते को काटना मनुष्य का स्वभाव नहीं है।
कहने का तात्पर्य है कि नई सूचना में समाचार बनने की क्षमता होनी चाहिये।
Every new information is not news.There should be some such extraordinaryness in the new information which will generate news in it.
Biting is the nature of the dog. This is all known, so it is not news. But if a person bites the dog then it is news because biting is not the nature of man.
To say that the new information should have the ability to become news.
प्रभावशीलता
Effectiveness
समाचार दिलचस्प ही नहीं प्रभावशील भी होने चाहिये।
अगर किसी घटना की सूचना समाज के किसी समूह या वर्ग को प्रभावित नहीं करती तो उस घटना की सूचना का उनके लिये कोई मतलब नहीं होगा।
News should not only be interesting but also impressive.
If the information of an event does not affect any group or class of society then the information of that incident will not make sense to them.
सटीकता और शुद्धता
(Accuracy and precision)
समाचार में सटीकता और शुद्धता बहुत जरूरी है क्योंकि केवल एक गलती किसी समाचार पत्र या पत्रिका की प्रतिष्ठा को नष्ट कर सकती है।
इसीलिए किसी पत्रकार को नाम, आंकड़े और तथ्यों की पुष्टि की चेकिंग और रीचेकिंग को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए।
In news, accuracy and precision are very important because only one mistake can destroy the reputation of a newspaper or magazine.
That is why a journalist should give the highest importance to checking and re-checking the names and figures and confirming the facts.
मानव रुचि और प्रासंगिकता
Human Interest and Relevance
रोचकता और प्रासंगिकता भी समाचार के अनिवार्य तत्व हैं।
इसके तहत पत्रकार को सूचना को इस प्रकार से प्रस्तुत करना होता है कि लोग उसे सुनने, पढ़ने या देखने को उत्सुक हों।
किसी खबर की गुणवत्ता इस पैमाने पर तय होती है कि उसे पढ़ने वाले उसमें कितनी रुचि लेते हैं और उससे कितना प्रबुद्ध होते हैं।
पत्रकारिता का सारा शिल्प इस में निहित है कि समाचार लिखते समय एक ऐसी शैली अपनाई जाए जिससे समाचार के प्रति पाठक में रुचि उत्पन्न हो सके।
Human interest and relevence are also essential elements of news. Under this, the journalist has to submit the information in such a way that people should eager to hear, read or watch.
The quality of the news is determined on the scale that how much the reader is interested in it and how enlightened it is.
All the craftsmanship of journalism lies in the fact that when writing the news, a style should be adopted which will generate interest in the reader towards the news.
स्पष्टता
Clarity
अगर किसी पत्रकार के अंदर अपनी बात को स्पष्ट तरीके से कहने की कला होगी तो यह उसका एक ऐसा गुण बन जाता है जो उसे पत्रकारिता के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर ले जाता है।
कोई सामग्री तभी पठनीय बनती है जब उसे साधारण, सीधे और स्पष्ट तरीके से लिखा जाता है।
If a journalist has the art of telling his point in a clear way, then it becomes a virtue that takes him to the heights in the field of journalism.
Any material becomes readable only when it is written in simple, straightforward and clear way.
स्रोत का उल्लेख
Attribution
हमें हमेशा समाचार के अंदर उसके स्रोत का उल्लेख करना चाहिए ताकि पाठक उसकी विश्वसनीयता के बारे में फैसला कर सकें।
समाचार की साख को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि इसमें शामिल की गई सूचना का कोई स्रोत हो और वह स्रोत इस तरह की सूचना या जानकारी देने के योग्य हो।
स्रोत के बिना किसी विशिष्ट खबर की साख नहीं होगी। उसमें विश्वसनीयता नहीं होगी।
We should always mention the source within the news so that the reader can decide on its credibility.
To maintain the credibility of the news, it is necessary to have a source of information included in it and that source may be able to give such information.
Without a source, there will be no credibility of the specific news. There will be no reliability in it.
संतुलन (सही अनुपात) और निष्पक्षता
Balance and fairness
संतुलन और निष्पक्षता पत्रकारिता की आधारशिला हैं।
संतुलन के कारण पाठक को किसी मसले पर दोनों तरफ की तस्वीर देखने को मिल सकती है।
निष्पक्षता होगी तो समाचार किसी का पक्ष नहीं ले रहा होगा बल्कि निष्पक्षता से अपनी बात कहेगा।
इसका यह भी अर्थ है कि समाचार में किसी राजनीतिक पार्टी, संस्थान, समुदाय या व्यक्ति का बेवजह समर्थन नहीं किया जाएगा।
Balance and fairness is the cornerstone of journalism.
Due to balance, the reader can get a picture on both sides of the issue.
If news is fair, then the news will not take sides, but rather speak fairly about it.
It also means that no political party, institution, community or person will be given unnecessary support in the news.
पठनीयता
Readability
किसी रचना या समाचार की पठनीयता के लिए यह जरूरी है कि किसी औसत वाक्य की लंबाई 18 से शब्दों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह एक मानक है।
कोई वाक्य 25 शब्दों से ज्यादा का हो जाता है तो उसे पढ़ना बहुत ही मुश्किल होता है।
हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि बहुत से कुशल और पारंगत लेखक मानक से आगे निकल जाते हैं और इसके बावजूद उनकी रचना में पठनीयता कायम रहती है। ऐसा उनके अनुभव और शिल्पकारिता के कारण ही होता है।
किसी नए पत्रकार को लंबे और उलझाऊ वाक्यों से परहेज करना चाहिए।
समाचार में खासतौर से साधारण शब्दों और छोटे व सरल वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए।
For the readability of any composition or news it is necessary that the length of an average sentence should not exceed 18 words. It is a standard.
Beyond 25 words, the sentence would be very difficult to read.
Although some accomplished authors have far exceeded the standard and yet remained readable because of their craftsmanship.
Beginners are advised to stay out of long-winding and complicated sentence constructions.
The best way is to write news stories using simple words, short and simple sentences.
संक्षिप्तता, कसावट
Brevity
समाचार की संक्षिप्तता या कसावट पत्रकारिता में एक बहुत बड़ा गुण है जिसकी पाठक और संपादक समान रूप से प्रशंसा करते हैं।
संक्षिप्तता का अर्थ है किसी कहानी को बिना ज्यादा घुमा-फिराए कह देना।
इससे न केवल समय और स्थान की बचत होती है बल्कि पूरी बात भी पाठक तक प्रेषित हो जाती है।
Brevity is a great virtue in journalism appreciated by readers and editors alike.
Brevity is telling a story without beating around the bush.
This not only saves time and space but also transmits the whole thing to the reader.
- लव कुमार सिंह
Nice
ReplyDelete