Saturday 23 May 2020

रमजान मुबारक


Happy Ramadan




रमजान से हमें भी कुछ जोड़ रहा है हुजूर
वो कोई और नहीं, वो है खजूर
अंतर बस इतना ही है कि
रोजेदार इबादत के बाद नोश फरमाते हैं
और हम यूं ही गटक जाते हैं बेशऊर।

........

पिछले कई वर्षों से अपने शहर में
ईद-रमजान पर ये दिखने लगा है भरपूर
एक बार हम भी कुछ पैकेट खरीद लाए
तब से इसके ऐसे दीवाने हुए
कि नजर में हमारी, कई फलों का टूट गया गरूर।

 ........

अब जब भी ईद-रमजान का मौका आता है
और साथ में होता है किसी व्रत का दस्तूर
तब श्रीमती जी को, चाहिए ही चाहिए खजूर
हम मना भी कैसे कर सकते हैं भला
घरवाली से ज्यादा तो, हम ही मुंह चलाते हैं हूजूर।

..........

दुनिया इन्हें वंडर फ्रूट भी कहती है
क्योंकि सेहत और ताकत, देते हैं भरपूर
स्वाद लाजवाब और पोषक तत्व कूटकर भरे हैं
जीभ-पेट ने तो पहले ही दिन कह दिया था
कि हमें ये नया साथी, खुशी-खुशी है मंजूर।

 ..........

तो चलिये रमजान मुबारक हो
यूं ही खाते, खिलाते रहिए खजूर
सबके मुंह में मिठास घुलती रहे
और इस मिठास का नतीजा ये हो कि
सबके दिल मोहब्बत से हो जाएं मसरूर।

- लव कुमार सिंह

#Ramadan #DatePalm #HappyEid #EidUlFitr #EidMubarak #Poem

No comments:

Post a Comment