Monday 20 September 2021

टी-20 विश्व कप : क्या भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं अभी से आधी नहीं हो गई हैं?

टी-20 विश्व कप :  क्या भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं अभी से आधी नहीं हो गई हैं?


T20 World Cup: Haven't the Indian team's chances of winning been halved now?


भारतीय क्रिकेट के कर्णधारों, क्रिकेट में सक्रिय विभिन्न लॉबी और मीडिया के अनेक धड़ों ने क्या टी-20 विश्व कप में अभी से भारतीय टीम की संभावनाएं 50 प्रतिशत कम नहीं कर दीं है? भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के संबंध में गुप्त बैठकों को लीक कराने, विभिन्न प्रकार की बे-सिरपैर की खबरें प्लांट कराने और मीडिया द्वारा अपनी पसंद के हिसाब से खबरें लिखने से तो कुछ ऐसा ही महसूस होता है।

इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। वास्तव में पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल में हारे जरूर हैं, लेकिन फाइनल तक क्या साधारण प्रदर्शन से पहुंचा जा सकता है? इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टी-20 विश्व कप के लिये टीम की घोषणा होते ही जैसे किसी ने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है। टी-20 विश्व कप में यदि विराट कोहली की कप्तानी में टीम संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करती है तो आप कोहली को कप्तानी से हटा सकते थे। यह आपके अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन इसके लिये अभी से हल्ला मचवाने की क्या जरूरत थी?

केवल इतना ही नहीं, अगले कोच के लिये भी हल्ला मचा दिया गया और हल्ला भी उन अनिल कुंबले के लिये जिनका विराट कोहली से मनमुटाव हो चुका है, जिसके चलते कुंबले को कोच का पद छोड़ना पड़ा था।

लेकिन भारतीय क्रिकेट को हानि पहुंचाने वालों का दिल इससे भी नहीं भरा। इसके बाद सूत्रों के हवाले से तमाम तरह की बे-सिरपैर की खबरें मीडिया में चल रही हैं। कहा जा रहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा को उप कप्तान के पद से हटाना चाहते थे। अब बताइए, कोहली लिखते हैं कि उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ने के निर्णय से पहले जिन लोगों से बात की उनमें रोहित भी शामिल थे, जबकि मीडिया लिख रहा है कि वह भावी कप्तान (रोहित) को हटाना चाहते थे। क्या कोहली इतने नादान हैं कि उन्हें यह ना पता हो कि जब वे कप्तानी छोड़ रहे हैं तो उनके बाद रोहित ही कप्तान होंगे। ऐसे में वे रोहित को हटाने की बात कैसे कह सकते हैं?

कहा/लिखा जा रहा है कि सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम में बगावत हो गई है। कई खिलाड़ियों ने विराट कोहली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लेकिन किस खिलाड़ी ने मोर्चा खोल दिया है? कोई भी नाम बताने को तैयार नहीं है। अगर ये सारी बातें सच भी मान ली जाएं तो बताइये ऐसी टीम के विश्व कप जीतने की संभावना कैसी होगी जिसमें खिलाड़ियों ने बगावत कर दी हो और जिसके कप्तान और उप कप्तान में कथित रूप से इतनी तनातनी हो?

ऐसी टीम के विश्व कप जीतने की कितनी संभावना होगी जिसके कप्तान के मन में भविष्य को लेकर भारी उथलपुथल मचा दी गई हो?

मीडिया का मनमाना रुख देखिये। दैनिक जागरण अखबार का उदाहरण देता हूं। इसके रिपोर्टर अभिषेक त्रिपाठी, विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा से पहले अलग-अलग फार्मेट में अलग-अलग कप्तान के समर्थन में लिखते रहे हैं। लेकिन कोहली की घोषणा के बाद वह लिखते हैं कि क्रिकेट बोर्ड ‘विराट, रोहित, विराट’ के फेर में नहीं पड़ना चाहेगा। यानि वह लिखते हैं कि 2022 के टी-20 विश्व कप में रोहित को कप्तान बनाने के बाद क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहेगा कि 2023 के वन-डे विश्व कप में फिर से कोहली को कप्तान बनाए। यानी अब रिपोर्टर चाहता है कि एक ही कप्तान रहे, बार-बार बदलाव ना हो और कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीन ली जाए।

कप्तान के रूप में विराट कोहली की अपनी कमियां हैं, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता, लेकिन यह भी दिख रहा है कि उनके खिलाफ जबर्दस्त लॉबी काम कर रही है। विराट का खेल बिगाड़ने में कुछ परिस्थितियों का भी हाथ रहा है। कहा जाता है कि कोई व्यक्ति उतना ही अच्छा कप्तान होता है, जितनी अच्छी उसकी टीम होती है। आईपीएल ने इस लिहाज से विराट कोहली का बहुत नुकसान किया है। उन्हें आरसीबी के किसी भी सीजन में एक टूर्नामेंट जिताऊ टीम नहीं मिली। उधर रोहित शर्मा भाग्यशाली रहे कि मुंबई इंडियन में उनके पास हमेशा ऐसी टीम रही जिसमें करीब आधा दर्जन खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

कुल मिलाकर, एक खेल प्रेमी के रूप में मन खट्टा है। टी-20 विश्व कप से पहले, भारतीय खेमे का माहौल बहुत खराब कर दिया गया है। उम्मीद ही कर सकते हैं कि इस सब का टीम के प्रदर्शन पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। उम्मीद ही कर सकते हैं कि मेंटोर धोनी और कोच रवि शास्त्री के बीच सही तालमेल रहे। चिंता इस बात की भी है कि कोहली कोई शांत व्यक्ति नहीं हैं। यदि उन्हें ठीक से संभाला नहीं गया तो वे जल्दी ही टीम से ही विदा न ले लें। भगवान करें ऐसा कुछ ना हो।

- लव कुमार सिंह 

#ViratKohli, #RohitSharma, #IndianCricket, #Dhoni, #Sports, #TeamIndia, #T20WorldCup

How will the Indian team perform in the T20 World Cup?


1 comment:

  1. अगर पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया मेरे ब्लॉग को फॉलो करें।

    ReplyDelete