अगर किसी बेरोजगार पर कंगना का दिल आ जाये तो क्या वह उससे शादी करेंगी?
If Kangana's heart falls on an unemployed person, will she marry him?
11 सितंबर 2021 के 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा ने कंगना रनौत से पूछा कि वे शादी के लिए किस प्रकार का लड़का पसंद करेंगी? कपिल ने कुछ विकल्प दिये, जैसे बोलने वाला या चुप रहने वाला, फिल्म इंडस्ट्री का या राजनीतिक क्षेत्र का?
कंगना के जवाबों के बीच कपिल शर्मा ने पूछा- अच्छा यदि किसी ऐसे लड़के पर आपका दिल आ जाये जो नल्ला हो यानि उसके पास कोई काम न हो तो क्या आप उससे शादी करोगी?
कंगना सवाल के रूप में इसका जवाब दिया- "ऐसे नल्ले पर मेरा दिल आयेगा ही क्यों?"
इधर देख रहा हूं कि सोशल मीडिया पर कविताओं और शायरी वाले ग्रुप्स में अक्सर कई युवा सवाल उठा रहे हैं कि नौकरी पर लगे लड़के तो बेराजगार लड़की से शादी कर लेते हैं, लेकिन जॉब कर रही लड़कियां किसी बेरोजगार से शादी क्यों नहीं करतीं या उनसे प्यार क्यों नहीं करतीं?
जाहिर है ऐसे युवाओं को कंगना रनौत के जवाब से समझ में आ गया होगा कि आज की सच्चाई क्या है। अभी एक परिचित बता रहे थे कि उनकी रिश्तेदारी में एक युवा भारत से शादी करके अपनी पत्नी को आस्ट्रेलिया ले गया। वह आस्ट्रेलिया में ठीकठाक नौकरी कर रहा था। पत्नी घर संभाल रही थी। लेकिन उस युवक को अपने दोस्तों से अक्सर यह सुनने को मिलता था कि तुम अपनी पत्नी का खर्च क्यों उठा रहे हो? वह भी कमाए और घर का खर्च चलाए।
कुल मिलाकर बात यह है कि जैसे आज भारत में पति-पत्नी में से सिर्फ एक की नौकरी में गुजारा मुश्किल हो रहा है, विदेशों में ये हालात काफी पहले से हैं। इसके लिए हमारी बढ़ती भौतिक जरूरतें भी जिम्मेदार हैं और दिन पर दिन बढ़ती महंगाई भी। साथ ही औरत-मर्द की बराबरी वाला मामला तो है ही।
...तो युवा दोस्तो! कंगना के जवाब से सीख लो और फिर चाहे प्यार पाना हो या पत्नी, मेहनत के साथ जुट जाओ। नीचे के लिंक पर दिया गया मेरा यह छोटा सा गीत भी एक बार जरूर सुनो, आपको सारा मामला और भी अच्छी तरह समझ में आ जायेगा....
एक बार सुनें... प्यारे प्यार को मना नहीं, प्यार कोई गुनाह नहीं...
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया मेरे ब्लॉग को फॉलो करें...
- लव कुमार सिंह
#Kangana Ranaut, #TheKapilSharmaShow #KapilSharma, #Marriage, #Love, #Film, #Unemployment
No comments:
Post a Comment