Which product of Baghpat district in Uttar Pradesh has got GI tag? What is GI Tag?
सामान्य ज्ञान (उत्तर प्रदेश) General Knowledge (Utter Pradesh)
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के किस उत्पाद को जीआई टैग हासिल हुआ है? जीआई टैग क्या होता है?
बागपत के प्रसिद्ध 'रटौल' आम को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। जीआई टैग (जियोलॉजिकल आइडेंटिफिकेशन टैग) यानी ‘भौगोलिक संकेत टैग’ अंतराष्ट्रीय स्तर पर की गई ऐसी व्यवस्था जिससे यह पता चलता है कि किसी उत्पाद की उत्पत्ति किसी खास इलाके में ही हुई है और उस उत्पाद पर उस इलाके का ही अधिकार है। इससे पूरी दुनिया में उस उत्पाद की नकल नहीं की जा सकती है। जीआई टैग मिलने से वह उत्पाद इस क्षेत्र का विश्व स्तरीय ब्रांड बन जाता है। भारत में जीआई टैग प्रदान करने का काम चेन्नई स्थित ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा किया जाता है। जीआई टैग विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित कुछ विशिष्ट कृषि, प्राकृतिक, हस्तशिल्प और औद्योगिक उत्पादों को दिया जाता है। ऐसा उत्पाद जो किसी क्षेत्र में 10 वर्ष या उससे ज्यादा समय से उत्पन्न या निर्मित होता है तो उसे जीआई टैग दिया जा सकता है। जीआई टैग को देने का मुख्य उद्देश्य उस उत्पाद का संरक्षण करना है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस उत्पाद का प्रीमियम मूल्य भी तय होता है। जीआई टैग मिलने के बाद दूसरे क्षेत्र के उत्पादक निर्यात आदि करने के लिए उस नाम का उपयोग नहीं कर सकते हैं। भारत में सबसे पहला जीआई टैग 2004-05 में दार्जिलिंग चाय को मिला था। 2017 में जीआई टैग तब चर्चा में आया था जब रसगुल्ला पर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा ने जीआई टैग के लिए दावा किया था। रसगुल्ला का फैसला पश्चिम बंगाल के हक में हुआ था।
उत्तर प्रदेश में 20 अक्टूबर 2021 को किस स्थान पर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया? Where was the airport inaugurated on 20 October 2021 in Uttar Pradesh?
यूपी में 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन/लोकार्पण हुआ। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा हवाई अड्डों वाला प्रदेश बन गया है।
आईआईटी बीएचयू ने किस विदेश संस्थान के साथ नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने का करार किया है?IIT BHU has tied up with which foreign institute to make rivers pollution free?
आईआईटी बीएचयू ने फ्रांस के साइंटिफिक रिसर्च नेशनल सेंटर ऑफ फ्रांस (सीएनआरएस) के साथ करार किया है। दोनों संस्थान वाराणसी की 'वरुणा' और 'असि' नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये काम करेंगी, जिससे अंततः गंगा भी निर्मल बनेगी। ये दोनों गंगा की सहायक नदियां हैं।सीएनआरएस के पास यूरोप का सीवरेज कही जाने वाली राइन और जैविक रूप से मृत घोषी हो चुकी टेम्स नदी को निर्मल बनाने का अनुभव है।
लखीमपुर खीरी में 'खीरी' क्या है? यह जिला किन चीजों के लिए प्रसिद्ध है? What is 'Kheeri' in Lakhimpur Kheri? What is this district famous for?
लखीमपुर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित एक नगर है। यह इस जिले का मुख्यालय है, जबकि पास ही खीरी शहर स्थित है। पहले लखीमपुर का नाम लक्ष्मीपुर था। पुराने समय से ही यह स्थान खर के वृक्षों से घिरा हुआ है। इसलिये खीरी नाम खर वृक्षों का ही प्रतीक है। यह लखनऊ मंडल का जिला है। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह यूपी का सबसे बड़ा जिला है। धुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिये यह देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां बाघ संरक्षित क्षेत्र है। इसके अतिरिक्त लखीमपुर खीरी में मेढ़क के आकार का मंदिर है। गुलाब जामुन के लिए प्रसिद्ध कसबा मैगलगंज भी इसी जिले में है। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर भी यहीं हैं जहां पर प्रसिद्ध चेती मेला लगता है। प्रसिद्ध आंवला जंगल भी इसी जिले में है।
खीरी जिले में शारदा, घाघरा, कौडिय़ाला, उल्ल, सरायन, चौका, कठिना, गोमती, मोहाना और सुहेली नदियां हैं। सुहेली नदी दुधवा नेशनल पार्क की लाइफलाइन कही जाती हैं तो कठिना नदी आंवला जंगल की लाइफ लाइन है। सरायन नदी का उद्गम गोला के निकट अहमदनगर से है। मोहाना नदी भारत और नेपाल की सीमा बनाती है।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश का वह कौन सा जिला है जहां पर राजा सुहेलदेव राज करते थे? Which is the present district of Uttar Pradesh where King Suheldev used to rule?
सुहेलदेव श्रावस्ती क्षेत्र के राजा थे। यह वह स्थान है जहां पर आज बहराइज जिला स्थित है। राजा सुहेलदेव ने 11वीं शताब्दी की शुुरुआत में बहराइज में गजनवी सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी को पराजित किया था। सालार मसूद और सुहेलदेव की कथा फारसी भाषा के ग्रंथ 'मिरात-ए-मसूदी' में भी दी गई है। इसे जहांगीर (1605-1627) के शासनकाल में अब्दुर्रहमान चिश्नी ने लिखा था।
सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस किस स्थान से किस स्थान तक चलती है? Between which stations does Suheldev Superfast Express run?
सुहेलदेव एक्सप्रेस दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गाजीपुरी सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच चलती है।
उत्तर प्रदेश के विधि आयोग ने संपत्ति के पारिवारिक बंटवारे में कितने स्टांप शुल्क की सिफारिश की है? What is the stamp duty recommended by the Law Commission of Uttar Pradesh in family division of property?
उत्तर प्रदेश के विधि आयोग ने सिफारिश की है कि संपत्ति के पारिवारिक बंटवारे के मामले में दानपत्र, बंटवारा पत्र और पारिवारिक व्यवस्थापन में अधिकतम पांच हजार रुपये स्टांप शुल्क और दो हजार रुपपे निबंधन शुक्ल यानी कुल सात हजार रुपये ही लिये जाएं।
उत्तर प्रदेश में किस योजना के तहत हर जिले में एक हजार महिलाओं को उद्यमी बनाने का अभियान शुरू किया गया है? Under which scheme in UP, a campaign has been started to make 1000 women entrepreneurs in every district?
हर जिले में एक हजार महिला उद्यमी बनाने का अभियान 'निर्भया- एक पहल' योजना के तहत शुरू किया गया है। यानी कुल 75 हजार महिलाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान निर्भया फंड से चलाया जायेगा।
यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना का ब्रांड एंबेसडर कौन है? Who is the brand ambassador of One District One Product (ODOP) scheme in UP?
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ओडीओपी योजना की ब्रांड एंबेसडर हैं।
उत्तर प्रदेश में एक से सात अक्टूबर तक वन्य प्राणि सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं-
यूपी का राज्य पक्षी- सारस, यूपी का राजकीय पशु- बारहसिंघा, राजकीय वृक्ष- अशोक, राजकीय पुष्प- पलाश, यूपी में राष्ट्रीय उधान- 1 (दुधवा राष्ट्रीय उद्यान), यूपी में वन्यजीव विहार- 26, यूपी में प्राणि उद्यान- 3, यूपी में लॉयन सफारी पार्क- 1, यूपी में आरक्षित संरक्षण क्षेत्र-1, तितली पार्क- कानपुर और लखनऊ के प्राणी उद्यान में, मयूर संरक्षण केंद्र- मथुरा में।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खुल रहे राज्य विश्वविद्यालय का क्या नाम रखा गया है? What is the name of the state university that is opening in Saharanpur, Uttar Pradesh?
सहारनपुर में स्थापित हो रहे विश्वविद्यालय का नाम 'मां शाकंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय' रखा गया है।
राष्ट्रीय महत्व वाला सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
सुगंध और सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्थित है। यह इस समय इसलिए चर्चा में है क्योंकि यह केंद्र भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के साथ मिलकर बाजार में आने वाली अगरबत्तियों के लिए मानक तय करने का काम कर रहा है।
उत्तरप्रदेश के बिजनौर में बनने जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम क्या रखा गया है? What is the name of the Government Medical College going to be built in Bijnor, Uttar Pradesh?
बिजनौर के मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज रखा गया है।
उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरीडोर में प्रदेश के कौन-कौन से जिले शामिल हैं? Which districts of the state are included in the Defense Corridor being built in Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरीडोर में अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी और चित्रकूट शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कहां पर किया गया है? Where has the foundation stone of Raja Mahendra Pratap State University in Uttar Pradesh been laid?
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है।
राजा महेंद्र प्रताप कहां के राजा थे? Raja Mahendra Pratap was the king of which place?
राजा महेंद्र प्रपात मुरसान रियासत के राजा थे। यह रियासत वर्तमान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में थे। उनका जन्म 1 दिसंबर 1886 को हुआ था। वह जाट राजा घनश्याम सिंह के तीसरे पुत्र थे।
देश में मातृ मृत्यु दर सबसे ज्यादा किस राज्य में है?Which state has the highest maternal mortality rate in the country?
देश में मातृ मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा असम (215) में है। उसके बाद उत्तर प्रदेश (197) का नंबर है। हालांकि उत्तर प्रदेश ने इसे पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा तेजी से 258 से घटाकर 197 किया है।
No comments:
Post a Comment