Friday, 24 September 2021

एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने क्या महत्वपूर्ण आदेश दिया है?

What is the important order given by the Supreme Court in the SC-ST Act?


सामान्य ज्ञान (राष्ट्रीय) Genaral Knowledge (National)



'आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन' क्या है? What is 'Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission'?

'आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन' की शुरुआत 25 अक्टूबर 2021 को वाराणसी के मेंहदीगंज से हुई। यह देश की स्वास्थ्य सेवाओं में आधारभूत संरचना के स्तर पर एक बड़ी कार्य योजना है। इसका कुल आकार करीब 64 हजार करोड़ रुपये का है। देश का हर जिला इसकी परिधि में आएगा। इस मिशन के तहत देश के हर जिले में बैड, लैब, अस्पताल आदि की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने क्या महत्वपूर्ण आदेश  दिया है? What is the important order given by the Supreme Court in the SC-ST Act?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एससी-एसटी एक्ट में सजा के बाद अपील के दौरान हुए समझौते के आधार पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट आपराधिक मामला खत्म कर सकते हैं। यह फैसला इसलिये अहम है क्योंकि एससी-एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमा समझौते के आधार पर समाप्त नहीं हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट सीआरपीसी की धारा 482 और संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिली शक्ति के आधार पर पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर आपराधिक मुकदमा खत्म कर सकते हैं।

2019 का दादा साहब फाल्के सम्मान किसे दिया गया है? Who has been given the Dadasaheb Phalke Award for 2019?

2019 का दादा साहब फाल्के सम्मान सुपरस्टार रजनीकांत को मिला है। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान यह पुरस्कार दिया गया। सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मनोज वाजपेयी (भौंसले) और धनुष (असुरन) को मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा) को मिला है। मलयालम फिल्म 'मरक्कर' (निर्देशक प्रियदर्शन) को सर्वेश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

केंद्र सरकार ने 13 अक्टूबर 2021 को 'पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान' का शुभारंभ किया। यह मास्टर प्लान क्या है? The Central Government launched the 'PM Gatishakti National Master Plan' on 13 October 2021. What is this master plan?

यह 100 लाख करोड़ रुपये का मास्टर प्लान है। इसमें 1,200 से अधिक औद्योगिक क्लस्टर और दो रक्षा कॉरिडोर शामिल हैं। इस प्लान में इन्हें परिवहन के विभिन्न साधनों से जोड़ा जायेगा। इस प्लान बुनियादी ढांचे से जुड़ी अनेक योजनाएं शामिल हैं जिन्हें 2024-25 तक पूरा किया जाना है। योजना में डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किये जायेंगे। केंद्र के 16 मंत्रालय एक साथ इन परियोजाओं की योजना तैयार करेंगे। डिजिटल प्लेटफार्म पर इन योजनाओं से संबंधित हर जानकारी उपलब्ध होगी। विभिन्न योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए यह प्लान सटीक मार्गदर्शन करेगा। सचिवों का एक समूह इन योजनाओं की निगरानी करेगा।

देश के सीमावर्ती राज्यों में सीमा पर तैनात बीएसएफ के अधिकारों के बारे में क्या नया फैसला हुआ है? What is the new decision regarding the rights of BSF deployed on the border in the border states of the country?

केंद्र सरकार के नए फैसले के तहत सीमावर्ती राज्यों में अब बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर अंदर तक मजिस्ट्रेट के आदेश और वारंट के बिना तलाशी लेने और गिरफ्तारी करने की अनुमति होगी। पंजाब, असम और पश्चिमी बंगाल में यह सीमा अभी तक 15 किलोमीटर थी। राजस्थान में यह पहले ही 50 किमी थी। गुजरात में यह 80 किमी. थी जिसे घटाकर 50 किया गया है। इसी तरह मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में यह सीमा 80 किमी थी, जो अब 50 किमी होगी।

12 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया। वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं? The 28th Foundation Day of the National Human Rights Commission was celebrated on 12 October. Who is the present Chairman of National Human Rights Commission?

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुण मिश्रा वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं।

केंद्र सरकार ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र के महत्वपूर्ण संस्थान आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड में क्या महत्वपूर्ण बदलाव किया है? What important changes have been made by the Central Government in the Ordnance Factory Board, an important institution in the defense production sector?

सरकार ने आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड की जगह सात नई कंपनियों का गठन किया है जो देश में स्थित 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों का संचालन करेंगी। इन सात रक्षा कंपनियों को 15 अक्टूबर को देश को समर्पित किया गया। रक्षा उत्पादन में आत्मनिभर्रता के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हुए नीतिगत बदलावों से रक्षा निर्यात में सवा तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन सात नई कंपनियों को भी अभी से 65 हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिल चुुके हैं। रक्षा मंत्रालय ने कुछ समय पहले 100 से ज्यादा सामरिक उपकरणों की सूची जारी की, जिनका अब आयात नहीं किया जायेगा।

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाने पर केंद्र सरकार ने कितना नकद इनाम घोषित किया है? How much cash reward has been announced by the central government for taking the injured person to the hospital within an hour in a road accident?

अगर आपने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया तो आपको नकद इनाम मिलेगा। जी हां, केंद्र सरकार ने सोमवार चार अक्टूबर को इस प्रकार की घोषणा की है।मीडिया में छपी खबरों के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा देता है तो उसे पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। 'नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना' नाम वाली इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है। नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाणपत्र भी मिलेगा।

अटारी बार्डर (पंजाब) की तर्ज पर किस अन्य बार्डर पोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन शुरू हुआ है? On the lines of Attari border (Punjab), which other border post has started organizing retreat ceremony?

रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन जम्मू-कश्मीर के सुचेतगढ़ में आक्ट्राय पोस्ट पर शुरू किया गया है। यह जम्मू जिले की आरएसपुरा तहसील में पड़ती है। यहां अटारी बार्डर की तरह की बीएसएफ के जवान रिट्रीट सेरेमनी को अंजाम देते दिखाई देंगे। 2 अक्टूबर 2022 को इसका उद्घाटन हुआ है। अभी यह शनिवार, रविवार शाम पांच बजे होगी। बाद में इसे रोज किया जाएगा।

2 अक्टूबर 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा कहां पर सजाया गया? Where was the world's largest Khadi tricolor decorated on October 2, 2021?

225 फीट लंबा, 150 फीट चौड़ा और एक टन वजन वाला तिरंगा लद्दाख की राजधानी लेह में एक ऊंची पहाड़ी पर सजाया गया। इसे बनाने में डेढ़ महीने  का समय लगा।

देश का पहला जेरियाट्रिक ब्लॉक कहां पर तैयार किया जा रहा है? जेरियाट्रिक ब्लॉक क्या होता है? Where is the country's first geriatric block being built? What is Geriatric Block?

जेरियाट्रिक ब्लॉक यानी जरा चिकित्सा ब्लाक दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तैयार हो रहा है। जरा चिकित्सा यानी बुढ़ापे की बीमारियों की चिकित्सा। यह राष्ट्रीय एजिंग सेंटर के रूप में काम करेगा। भविष्य में इसके जरिये बुजुर्गों को घर पर भी इलाज की सुविधा दी जा सकती है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस भारतीय निजी कंपनी को रॉकेट बनाने और उसके परीक्षण का अधिकार दिया है? Which Indian private company has been authorized by the Indian Space Research Organization (ISRO) to build and test rockets?

रॉकेट स्टार्ट अप अग्निकुल कोस्मोस को यह अधिकार मिला है। इसके सह संस्थापक और सीईओ श्रीनाथ रविचंद्रन हैं। इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में भारत से भी उसी तरह अंतरिक्ष की सैर की जा सकेगी जिस प्रकार अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स लोगों को अंतरिक्ष में लेकर गई है।

हाइड्रोपोनिक खेती क्या है? यह आजकल क्यों चर्चा में है? What is Hydroponic Farming? Why is it in discussion these days?

मिट्टी के बिना, पानी से खेती करने को हाइड्रोपोनिक खेती कहते हैं। इस अनूठे तरीके से लोग अपने घरों की बालकनी और छत पर भी खेती कर सकते हैं। इसमें छत पर चार इंच मोटाई का 200 मीटर पीवीसी पाइप लगाया जाता है। पाइप में निर्धारित दूरी पर छेद करके जालीदार गमले (नेटकप) लगाने की जगह बनाई जाती है। इनमें सैकड़ों पौधे लगाए जा सकते हैं। इन सभी पाइप को ढलान के साथ एक दूसरे से जोड़ दिया जाता है। एक छोर से मोटर के जरिये पानी छोड़ा जाता है, जो सभी पाइप से होता हुआ वापस टैंक में आ जाता है। आजकल शहरों में कई लोग इस तरीके से अपने घरों में सब्जियां, फल आदि उगा रहे हैं।

मिड-डे-मील योजना का नाम बदलकर क्या रखा गया है? What is the new name of Mid-Day Meal Scheme?

केंद्र सरकार ने मिड-डे मील योजना का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण' कर दिया गया है। अब इस योजना का उद्देश्य बच्चों को भोजन देने के साथ ही उनको सेहतमंद बनाना भी होगा। अगले पांच साल में इस योजना पर करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन सेवा 1 अक्टूबर 2021 से शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन का नंबर क्या है? National level helpline service for the elderly has been started from 1 October 2021. What is the number of this helpline?

बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय स्तर की इस टोलफ्री सेवा का नंबर 14567 है। 1 अक्टूबर से यह सेवा 22 राज्यों में काम करने लगेगी। इससे पहले यह केवल 10 राज्यों में काम कर रही थी। इस नंबर पर फोन करके कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति सरकार से मदद मांग सकता है। उल्लेखनीय है कि इस समय देश में करीब 11 करोड़ बुजुर्ग नागरिक हैं, जिनकी संख्या 2030 तक 23 करोड़ होने का अनुमान है।

'मुंबा ब्लाइंड ईल' क्या है, जिसे खोजने का श्रेय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे तेजस ठाकरे को दिया जा रहा है? What is the 'Mumba blind eel', which is being credited to Tejas Thackeray, the son of the Chief Minister of Maharashtra, for its discovery?

'मुंबा ब्लाइंड ईल' सांप की तरह दिखने वाली एक अंधी मछली है। पर्यावरण में रुचि रखने वाले तेजस ठाकरे ने अपने कुछ साथियों के साथ इसे खोजा है। इसका नाम मुंबा ब्लाइंड ईल रखा गया है। तेजस की यह खोज मछलियों पर शोध प्रकाशित करने वाले 'एक्वा इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इचथायोलॉजी' में प्रकाशित हुई है।

भारत में 'रोहाड नेट' नामक दुर्लभ बीमारी का पहला मामला मिला है। यह कैसी बीमारी है? The first case of a rare disease called 'Rohad Net' has been found in India. What kind of disease is this?

इस दुर्लभ बीमारी में व्यक्ति को इतनी भूख लगती है कि वह अपने ही शरीर के अंगों को खाने लगता है। कोलकाता में एक बच्चे में यह बीमारी पाई गई है। बच्चे ने जबरदस्त भूख की वजह से अपनी जीभ और उंगलियां ही चबा डाली हैं। यह बीमारी लाइलाज है। बीमारी का पूरा नाम- रैपिड आनसेट ओबेसिटी विद हाइपोथैलेमिक डिस्फंक्शन हाइपोवेंटिलेशन एंड ऑटोनोमिक डिसरेग्युलेशन नेट है।

प्रसार भारती बिना डाटा और इंटरनेट के मोबाइल पर दूरदर्शन के प्रसारण की तैयारी कर रहा है। यदि वह इसमें सफल रहा तो ऐसा करने वाला भारत तीसरा देश होगा। किन दो देशों में इसकी शुरुआत हो चुकी है? Prasar Bharati is preparing to broadcast Doordarshan on mobile without data and internet. If he is successful in this, then India will be the third country to do so. In which two countries has it started?

अमेरिका और दक्षिण कोरिया में बिना इंटरनेट और डाटा के मोबाइल पर लाइव टीवी प्रसारण की शुरुआत हो चुकी है। यूरोप में इसका ट्रायल चल रहा है। प्रसार भारती ने अपनी इस योजना की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौंपी है।

केंद्रीय पेट्रो रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान कहां खोला गया है? Where has the Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology opened?

केंद्रीय पेट्रो रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर में खोला गया है। 30 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन किया।

सड़क यातायात के क्षेत्र में एचएसआरपी (HSRP) का पूरा नाम क्या है? What is the full form of HSRP in the field of road transport?

एचएसआरपी का पूरा नाम है- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट। वाहनों की नंबर प्लेट में पारदर्शिता लाने और नंबर प्लेट में होने वाली धांधली रोकने के लिये सरकार ने एचएसआरपी को अनिवार्य किया है। ऐसी प्लेट लगवाने के लिये लोगों को 30 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था। इसके बाद जिस वाहन पर ऐसी नंबर प्लेट नहीं होगी, उसका चालान किया जायेगा।

केंद्र सरकार का अटल मिशन (अमृत) किस काम से संबंधित है? With which work is the Atal Mission (AMRUT) of the Central Government related?

यह मिशन शहरों को पूरी तरह कचरा मुक्त बनाने, जल सुरक्षित बनाने और सीवेज एवं सेप्टिक प्रबंधन में सुधार लाने पर केंद्रित है।

सितंबर 2021 में देश के पूर्वी तट पर 'गुलाब' नाम का चक्रवाती तूफान आया । इससे उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के अनेक जिले प्रभावित हुए हैं। क्या आप जानते हैं कि तूफान का नाम 'गुलाब' किस देश ने रखा है? A cyclonic storm named 'Gulaab' has hit the east coast of the country. Many districts of Orissa and Andhra Pradesh have been affected by this. Do you know which country has named the storm 'Rose'?

इस चक्रवाती तूफान का 'गुलाब' नामकरण पाकिस्तान ने किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फार एशिया एंड पैसिफिक  (ईस्कैप) पैनल में 13 देश शामिल हैं। ये हैं भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन। ये देश बारी-बारी से (अपने नाम के पहले अक्षर के अल्फाबेटिकल क्रम के आधार पर) चक्रवात का नाम रखते हैं। इस बार की जिम्मेदारी पाकिस्तान की थी। अगली बारी कतर की है और उसने इस क्षेत्र में आने वाले तूफान का नाम 'शाहीन' तय किया है। इससे पहले ओमान ने तूफान का नाम 'यास' रखा था जबकि उससे पहले म्यांमार ने इसे 'ताऊते' नाम दिया था।

भारत के कौन से तीन गांवों को यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन ने 'बेस्ट टूरिज्म विलेज' श्रेणी में अवार्ड के लिये नामांकित किया है? Which three villages of India have been nominated by the United Nations World Tourism Organization for the award in the 'Best Tourism Village' category?

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के गांव लाड़पुरा खास, मेघालय के कोंगथोंग और तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को 'बेस्ट टूरिज्म विलेज' की श्रेणी में अवार्ड के लिये नामांकित किया गया है।

वह कौन सा युद्ध था जिसमें भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर लाहौर तक पहुंच गई थी? Which was the war in which the Indian army entered Pakistan and reached Lahore?

वह 1965 का युद्ध था। 22 सितंबर 1965 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दखल के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी और आधिकारिक रूप से युद्ध समाप्त की घोषणा हुई।

'साइमन गो बैक' और 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' जैसे नारे किस व्यक्ति के दिमाग की उपज थे? Slogans like 'Simon go back' and 'Quit English India' were the brainchild of which person?

ये दोनों नारे स्वतंत्रता सेनानी यूसुफ मेहरअली ने दिये थे। वे एक वकील थे और गांधी जी के आंदोलन में शामिल हुए थे। बाद में वे मुंबई में पार्षद और विधानसभा के सदस्य भी बने।

22 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है? Which day is celebrated on 22nd September?

22 सितंबर को पुलिस सुधार दिवस मनाया जाता है। 2006 में  इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस सुधारों पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। कोर्ट ने पुलिस सुधारों से संबंदित सात दिशानिर्देश (छह राज्यों को और एक केंद्र को) दिये थे। इनमें राज्यों को राज्य पुलिस आयोग (पुलिस को दबाव मुक्त रखने के  लिये), पुलिस स्थापना बोर्ड (अफसरों को निर्णय लेने में स्वायत्तता के लिये) और पुलिस अभियोग प्राधिकरण (पुलिस को उत्तरदायी बनाने के लिये) बनाने के निर्देश दिये थे। केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग बनाने को कहा गया था।

15 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है? Which day is celebrated on 15th September?

15 सितंबर को इंजीनियर्य डे मनाया जाता है। यह प्रख्यात इंजीनियर मैसूर राज्य के दीवान रहे सर मोझगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में उनके जन्मदिवस पर 1968 से मनाया जाता है। उन्हें 1955 में भारत रत्न मिला था। उन्होंने 32 वर्ष की उम्र में सुक्कूर कस्बे तक नदी का पानी पहुंचाने का प्लान तैयार किया था। उन्होंने कई बांधों के निर्माण में महत्वपूर्म भूमिका निभाई। मैसूर विश्वविद्यालय और बैंक ऑफ मैसूर की स्थापना में भी योगदान दिया।

- लव कुमार सिंह


No comments:

Post a Comment