Tuesday 14 September 2021

क्रिकेट में क्या होती है मांकडिंग?

क्रिकेट में क्या होती है मांकडिंग?



क्रिकेट में मांकडिंग क्या है? What is Mankading in Cricket?

गेंदबाजी छोर का बल्लेबाज अगर गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है और उसके बाद गेंदबाज गेंद फेंकने के बजाय अपने छोर पर लगे स्टंप की गिल्लियां गिरा देता है तो बल्लेबाज आउट माना जाता है। आउट होने के इस तरीके को  'मांकडिंग' कहा जाता है।

मांकडिंग नाम किस क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है? Mankading is named after which cricketer?

मांकडिंग नाम भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ के नाम पर रखा गया है।

मांकडिंग नाम वीनू मांकड़ के नाम पर क्यों रखा गया? Why Mankading was named after Vinoo Mankad?

वीनू मांकड़

ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि वीनू मांकड़ ने ही क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज को इस तरीके से आउट किया था। वीनू मांकड़ एक दिग्गज क्रिकेटर थे। वे एक आलराउंडर थे। वे सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले पहले भारतीय क्रिकेटर थे। वे पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक जड़ा और पांच विकेट भी लिये।

मांकडिंग को आउट होने की कौन सी श्रेणी में रखा जायेगा? In which category will Mankading be placed out?

मांकडिंग को रन आउट की श्रेणी में रखा जाता है।

मांकडिंग के बारे में और क्या नियम हैं? What are the other rules about Mankading?

मांकडिंग से आउट होने वाली गेंद को गिना नहीं जाता है यानी वह गेंद ओवर की छह गेंदों में काउंट नहीं होती है। हालांकि विकेट गिरा हुआ माना जाता है।

एक मैच में एक गेंदबाज की ओर से कितने बल्लेबाजों का मांकडिंग से आउट करने का रिकार्ड है? There is a record of how many batsmen got out from Mankading by a bowler in a match?

कैमरून की 16 साल की गेंदबाज मेवा डाउमा ने 13 सितंबर 2021 को युंगाडा की टीम के चार बल्लेबाजों को मांकडिंग के जरिये रन आउट किया। यह मैच आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का क्वालीफाइंग मैच था।

मांकडिंग को लेकर विवाद क्यों होते हैं? Why are there controversies regarding Mankading?

परंपरा यह है कि मांकडिंग तरीके से बल्लेबाज को आउट करने से पहले गेंदबाज को, नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को चेतावनी देनी चाहिये। ज्यादातर मामलों में गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले ही बल्लेबाज के बाहर निकलने को नजरअंदाज भी कर देते हैं। इससे कुछ ऐसा माहौल बन गया है कि गेंदबाज को इस तरीके से बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जब गेंदबाज चेतावनी देता है और फिर इस तरीके से बल्लेबाज को आउट कर देता है तो अक्सर बल्लेबाज नाराज हो जाते हैं। उनकी गेंदबाज से बहस हो जाती है। इसीलिये मांकडिंग को लेकर विवाद हो जाता है। जैसा कि आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन और अंग्रेज क्रिकेटर बटलर के बीच हो चुका है।

- लव कुमार सिंह

#Mankading, #Cricket, #Runout, #VinooMankad


No comments:

Post a Comment