मीडिया लेखन के प्रकार
Types of Media Writing
संचार माध्यमों में मीडिया
लेखन के अनेक प्रकार देखने को मिलते हैं। इनमें से प्रमुख प्रकारों का विवरण इस
प्रकार है-
There are many types of media writing in the communication media. The main types of these are as follows:
समाचार (News)
यह प्रिंट मीडिया (विशेषकर
समाचार पत्र) में लेखन का प्रमुख प्रकार है।
It is the main type of
writing in print media (especially news paper).
समाचार को हम सीधे-सीधे, बिना किसी लाग-लपेट के लिखते हैं।
We write the news
straightforward and without any predilection.
समाचारों के मामले में उल्टा
पिरामिड शैली इस्तेमाल होती है। इस शैली में सबसे
महत्वपूर्ण बात सबसे ऊपर और फिर बाकी चीजें घटते महत्व के क्रम में प्रस्तुत की
जाती है।
In the news, the invert
pyramid style is used. In this genre the most important thing is written above.
Then the rest is presented in order of decreasing importance.
नवीनता, संक्षिप्तता, स्पष्टता, सामयिकता आदि समाचार की प्रमुख
विशेषताएं हैं।
Newness, brevity, clarity,
timeliness etc are the major features of news.
साथ ही असमानता, आकांक्षा, आत्मीयता, निकटता, करुणा, मानवीयता, सहानुभूति और रहस्य का भी समाचार
में विशेष महत्व होता है।
Inequality, aspiration,
affinity, proximity, compassion, humanity, sympathy and secrets also have
special significance in the news.
भेंटवार्ता या साक्षात्कार
(Interview)
किसी व्यक्ति के साथ किसी
विशेष उद्देश्य से की गई बातचीत इंटरव्यू कहलाती है।
A conversation with a
particular person with a specific purpose is called an Interview.
एक इंटरव्यू वो होता है जो
किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ किया जाता है।
One interview is that which is done with an important person.
दूसरे प्रकार का इंटरव्यू
किसी घटना से संबंधित व्यक्ति या विशेषज्ञ का होता है।
The second type of interview
is of a person or specialist related to an event.
साक्षात्कार प्रिंट, रेडियो और टीवी जैसे सभी प्रमुख
मीडिया माध्यमों में देखने को मिलता है।
Interviews are found in all
the major media such as print, radio and TV.
किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति
से इंटरव्यू करने से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न पहले से तैयार कर लेने चाहिए।
प्रश्न छोटे, सरल और स्पष्ट होने चाहिए
ताकि उत्तर भी स्पष्ट प्राप्त हो सकें।
Before making an interview
with an important person, questions should be prepared beforehand. The
questions should be small, simple and clear so that the answers can be clearly
understood.
साक्षात्कार का वातावरण
विश्वासप्रधान, जिज्ञासा पर आधारित और
आत्मीयता भरा होना चाहिए।
The atmosphere of interview should be based on trustworthy, curiosity and affinity.
जब उत्तरदाता उत्तर दे रहा
हो तो उसे बीच में नहीं टोकना चाहिए। साथ ही किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए
अनावश्यक दबाव भी नहीं बनाना चाहिए।
When the respondent is answering, then he should not interfere.
Also, unnecessary pressure should not be made to answer any questions.
फीचर लेखन
(Feature Writing)
अखबारों, पत्रिकाओं में समाचार से अलग जो
कुछ भी छपता है वह फीचर की श्रेणी में आता है। ये मनोरंजक ढंग से लिखे गए लेख होते
हैं।
Whatever is different from the news in newspapers, magazines, it
comes in the category of feature. These are articles written in interesting
mannar.
ये समाचारों को नया आयाम
देते हैं, उनका परीक्षण करते हैं और
उन पर नए ढंग से प्रकाश डालते हैं।
They give new dimensions to the news, test them and put light on
them in a new way.
फीचर का उपयोग रेडियो की
वार्ताओं, दैनिक समाचार पत्रों, पत्रिकाओं आदि में अक्सर किसी
समारोह, घटना आदि के विस्तृत वर्णन
या विश्लेषण के लिए किया जाता है।
Feature is used for detailed descriptions or analysis of any
event, incident etc in radio, newspapers, magazines etc.
फीचर की वर्णन शैली में
स्वाभाविकता, सहजता, सजीवता, रोचकता आदि जरूरी हैं।
Nurture, ease, animations, interestingness etc. are essential in
the description style of the feature.
इसके मुख्य अंगों में घटना
का परिचय, विवरण, विश्लेषण और निष्कर्ष प्रमुख हैं।
Introduction, description, analysis and conclusions of events are
the main organs of it.
लेख (Article)
किसी विषय पर विचारप्रधान
और गद्यप्रधान अभिव्यक्ति को लेख कहते हैं।
Ideological
and authoritative expression on a subject is called an article.
लेख के दर्शन हमें समाचार पत्रों
और पत्रिकाओं में होते हैं।
We see the articles in newspapers and magazines.
भूमिका, विषय का प्रतिपादन, तुलनात्मक चर्चा और निष्कर्ष लेख
के प्रमुख अंग होते हैं।
Introsuction,
rendering of topics, comparative discussions and conclusions are the major parts
of the article.
लेख की भाषा सरल, मुहावरेदार, रोचक और आकर्षक होनी चाहिए।
The
language of the article should be simple, idiomatic, interesting and
attractive.
लेख में विरोधाभास, दोहराव, तथ्यों की संदिग्धता, विषय से भटकाव, असंतुलन नहीं होना चाहिए।
Contradiction, repetition, suspicion of facts, disorientation from the subject, imbalance should not occur in the article.
रिपोर्ताज (Reportage)
किसी घटना का ज्यों का
त्यों वर्णन रिपोर्ट कहलाती है जबकि रिपोर्ट का कलात्मक और साहित्यिक रूप
रिपोर्ताज है।
The description
of any incident is called a report whereas the artistic and literary form of
the report is the reportage.
रिपोर्ताज में घटना भी
होती है और कथातत्व भी होता है। यह यथार्थ घटनाओं की संवेदनशील, साहित्यिक शैली में की गई
प्रस्तुति होती है।
There is
also an event in the reportage and also the fact. This is a presentation of
real events made in sensitive, literary style.
रिपोर्ताज हमें समाचार
पत्रों, पत्रिकाओं और पुस्तकों में देखने को
मिलते हैं।
Reportage
is seen in the newspapers, magazines and books.
रिपोर्ताज में कल्पना नहीं
होती। यह आंखों देखी और कानों सुनी घटनाएं पर आधारित होता है।
Fantasy is not included in reportage. It is based on the eyes seen
and ears heard incidents.
रिपोर्ताज में सामाजिक
घटना, दृश्य आदि का विवरण
सूक्ष्म ब्योरों और निजी प्रतिक्रियाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है।
In the reportage, details of social events, scenes etc. are
presented with micro-details and personal responses.
रिपोर्ताज में सामाजिक
उद्देश्य और सामयिकता पर विशेष जोर होता है। इसमें काफी शोध और परिश्रम की जरूरत
होती है।
Reportage has special emphasis on social purpose and timeliness.
It requires a lot of research and diligence.
समीक्षा (review)
समीक्षा के तहत फिल्म, कला, नृत्य, पुस्तक, संगीत, नाटक, मंडी, शेयर बाजार, टीवी, रेडियो आदि की समीक्षाएं लिखी जाती
है।
Under the review, reviews of films, art, dance, book,
music, drama, market, stock market, TV, radio etc. are written.
इस प्रकार की समीक्षाएं प्रिंट मीडिया, रेडियो,
टीवी माध्यमों पर दिखाई दे
सकती हैं।
These types of reviews can be seen in print media, radio
and TV.
समीक्षा के लिए उस विषय का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। साथ ही उस फिल्म या नाटक को देखना, पुस्तक को पढ़ना, संगीत को सुनना आवश्यक होता है जिसकी
समीक्षा की जा रही है।
It is very important for the review to be knowledgeable about that
topic. Also it is necessary to see that movie or play, read the book, listen to
music, which is being reviewed.
परिचर्चा (Symposium)
परिचर्चा का प्रयोग किसी विषय पर विभिन्न वर्गों के लोगों की रुचि और
प्रतिक्रिया जानने के लिए किया जाता है।
The Symposium is used to find the interest and feedback of people of
different classes on a topic.
यह विधा रेडियो, टीवी के अतिरिक्त दैनिक अखबारों और पत्रिकाओं में भी देखने को मिलती
है।
This mode is also seen in radio and daily newspapers and
magazines in addition to TV.
इसमें लेखक पहले संक्षेप में विषय के बारे में जानकारी देता है और
उसके बाद विषय के विवादास्पद पक्षों की चर्चा करके लोगों की राय जानता है। अंत में
सभी के विचारों का निष्कर्ष निकालकर परिचर्चा का समापन किया जाता है।
In this, the author first briefly gives information about the
subject and then discusses the controversial aspects of the topic and knows the
opinions of the people. Finally, the Symposium is
concluded by the conclusions of everyone's thoughts.
संवाद लेखन (Dialogue writing)
दो या दो से अधिक व्यक्ति की बातचीत संवाद होती है।
The conversation between two or more people is called
dialogue.
संवाद का उपयोग फिल्मों, धारावाहिकों, नाटकों आदि में होता है।
Dialogues are used in movies, serials, plays etc.
संवाद लेखन में वाक्य छोटे और सरल रखे जाते हैं। वाक्यों को आकर्षक, रोचक और मुहावरेदार बनाने की कोशिश
की जाती है।
The sentences in the dialogue are kept short and simple.
Attempts are made to make sentences attractive, interesting and idiomatic.
संवादों
को विषय या कहानी का परिचय
देने के साथ ही कहानी को आगे बढ़ाने वाला होना चाहिए।
With the introduction to the subject or story, the dialogues
should be the pushing the story forward.
संस्मरण (Memoir)
संस्मरण के तहत कोई व्यक्ति अपने या दूसरों के बारे में बीते दिनों
का वृतांत लिखता है। संस्मरण अक्सर हमें पत्रिकाओं और पुस्तकों में देखने को मिलते
हैं।
Under the memoir, a person writes about the past days of himself
or others. Memoirs are often found in magazines and books.
अपने बारे में लिखने को अंग्रेजी में रिमेनिसेंस (reminiscence) कहा जाता है, जबकि दूसरों के बारे में लिखने को
मेमायर (memoir) कहा जाता है।
Writing about yourself is called reminiscence in English, while
writing about others is called memoir.
संस्मरण लेखने में रोचकता और आत्मीयता बहुत जरूरी होती है। साथ ही
अपने और दूसरे व्यक्तियों के प्रति जब ईमानदारी से लिखा जाता है तो ऐसा संस्मरण
बहुत पठनीय होता है।
Attractiveness and intimacy in writing memoirs is very important.
Also, it is very readable when it is written honestly to yourself and other
people.
रेखाचित्र (Portrait)
ये किसी व्यक्ति, स्थान या पशु-पक्षी के चरित्र के बारे में होते हैं।
These are about the character of a person, place or animal-bird.
ये इस प्रकार लिखे जाते हैं कि पाठक की आंखों के सामने उस व्यक्ति या
स्थान का चित्र सा खिंच जाता है, जिसके बारे में बात की जा रही होती है।
They are written in such a way that the picture of that
person or place is drawn in front of the reader's eye, which is being talked
about.
एक श्रेष्ठ रेखाचित्र को पढ़ने के बाद पाठक उस व्यक्ति, स्थान या प्राणी को पहले से ज्यादा
अच्छी तरह से जानने लगता है।
After reading a superior portait, the reader learns that person,
place or creature better than before.
यात्रा वृतांत (Voyage)
इसके तहत किसी यात्रा का विवरण सूक्ष्म ब्योरों और रोचकता के साथ
किया जाता है।
Under this, the details of a trip are made with
micro-details and interestingness.
एक अच्छा यात्रा वृतांत पाठक को इस प्रकार का एहसास करता है जैसे
उसने लेखक के साथ स्वयं भी उस स्थान की यात्रा कर ली हो।
A good travel story makes the reader feel like he has traveled with that writer himself as well.
संपादकीय (Editorial)
समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में संपादकीय, किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर अखबार
या पत्रिका की राय बताने वाले लेख होते हैं।
Articles that tell newspaper or magazine's opinions on important
issues in newspapers and magazines are called editorials.
इन्हें लिखने के लिए देश-दुनिया और समाज की गहन जानकारी होना जरूरी
होती है।
To write these, it is important to have deep knowledge of country,
world and society.
कहानी लेखन (Story Writing)
कहानी लेखन में विषय, कथानक, पात्र, चरित्र चित्रण, संघर्ष, वातावरण, संवाद, भाषा और उद्देश्य जैसे तत्वों पर
ध्यान देना होता है।
In the story writing, there is a focus on elements like subject,
plot, character, characterization, conflict, environment, dialogue, language
and purpose.
कहानी के लिए साहित्यिक और अलंकारिक भाषा भी होना जरूरी होता है ताकि
वह साधारण न लगे।
It is also necessary for the story to be literary and figurative
language so that it does not look ordinary.
कहानी में सस्पेंस, प्रेरणा,
भावना जैसे तत्व भी जरूरी
होते हैं। इस रहस्य या राज को अंत तक बनाए रखने की कोशिश की जाती है।
Elements such as suspense, inspiration, emotion are also important in the story. Try to keep this mystery or secret up to the end.
पटकथा लेखन (Screenplay Writing)
किसी कहानी को पटकथा में बदलने का ज्ञान पटकथा लेखक को होना जरूरी
होता है।
It is necessary for the screen writer to have knowledge of
changing a story in a script.
पटकथा में प्रस्तावना, संघर्ष और समाधान के रूप में तीन बिंदुओं की उपस्थिति जरूरी होती है।
इन्हें हम समस्या, नायक-प्रतिनायक संघर्ष और
उपसंहार भी कहते हैं।
In the script, presence of three points in the form of
preamble, struggle and solution is necessary. We also call it problem,
hero-antagonistic struggle and epilogue.
पटकथा लेखन के लिए फिल्मों, टेलीफिल्म,
धारावाहिकों और सामाजिक
गतिविधियों पर पैनी नजर होना जरूरी है।
For screenwriting it is important to have sharp eyes on films,
telefilms, serials and social activities.
पटकथा लेखन के लिए उच्च कल्पनाशक्ति का होना भी जरूरी होता है।
High imagination is also important for script writing.
विज्ञापन लेखन (Advertising Writing)
विज्ञापन लेखन का उद्देश्य किसी उत्पाद को बेचने में मदद करना होता
है। इसलिए विज्ञापन लेखन ऐसा होना
चाहिए जो बिना किसी रुकावट के लक्षित पाठक, श्रोता या दर्शक तक पहुंच जाए।
The purpose of advertising writing is to help in sell a product.
Therefore, ad writing should be done in a manner that it can reach the targeted
reader, audience or viewer without interruption.
विज्ञापन लेखन को ऐसा होना चाहिए कि वह उपभोक्ता को संबंधित उत्पाद
को खरीदने के लिए प्रेरित करे। विज्ञापन में आंकड़े और तथ्य प्रमाणिक होने चाहिए।
Writing advertising should be such that it encourages the
consumer to buy the related product. Statistics and facts should be certified
in the advertisement.
विज्ञापन लेखन में 50 -70
प्रतिशत सफलता इसके शीर्षक
या शीर्ष पंक्तियों पर निर्भर करती है।
50 to 70
percent success in writing advertising depends on its title or top lines.
इस प्रकार के लेखन में संक्षिप्तता, असरदार और प्रेरणास्पद जैसे तत्व होने जरूरी हैं।
In this type of writing it is necessary to have elements like briefness,
effectiveness and inspirational.
रेडियो लेखन (Radio Writing)
रेडियो में शब्द और आवाज का महत्व होता है। इसलिए रेडियो पर लिखते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि लिखा गया
शब्द बोलने पर कैसा प्रभाव लाएगा।
The importance of words and sound in the radio is important.
Therefore, while writing on the radio it is taken into account that what the written word will
have the effect on speaking.
रेडियो लेखन में कॉपी को साफ सुथरा और टाइप किया हुआ होना चाहिए।
इसमें किसी बात को ट्रिपल स्पेस में पर्याप्त हाशिया छोड़कर लिखा जाता है।
The copy should be clean and tidy in the radio writing. There, a
thing written in the triple space and with sufficient margin.
अंकों को लिखने में विशेष सावधानी रखी जाती है और संक्षिप्त शब्दों
का प्रयोग नहीं होता है।
Special care is taken in writing the numbers and brief words are
not used.
रेडियो लेखन भी उल्टा पिरामिड शैली पर आधारित होता है, जहां सबसे महत्वपूर्ण बात सबसे
पहले कही जाती है।
Radio writing is also based on the inverted pyramid style, where
the most important thing is said first.
नाटक लेखन (Drama Writing)
नाटक एक ऐसी विधा है जिसमें लिखी गई रचना को मंच पर प्रस्तुत किया
जाता है।
Drama is a genre in which the written composition is
presented on the stage.
यह एक विशिष्ट प्रकार का लेखन है, जिसमें लेखक को रंगमंच से संबंधित विभिन्न पहलुओं का भी ज्ञान होना
जरूरी होता है।
This is a specific type of writing, in which authors must
have knowledge of different aspects related to theater.
सफल नाटक लेखन के लिए मानव जीवन के रहस्यों, रीति-रिवाजों, सभ्यता-संस्कृति, वेशभूषा, बोलचाल की भाषा आदि का भी ज्ञान
जरूरी है।
For successful drama writing, knowledge of the mysteries, customs,
civilization, costumes, colloquial language of human life is also essential.
वृत्त चित्र (Documentary)
वृत्त चित्र के लिए गहन शोध की जरूरत होती है।
Deep reserch is needed for a documentary.
इसके लेखन के लिए पटकथा लेखन यानी स्क्रीनप्ले राइटिंग का भी ज्ञान
होना जरूरी है, क्योंकि वृत्त चित्र में
कथा तत्व भले न हो, लेकिन स्क्रीन प्ले के
अन्य अनेक तत्व होते हैं।
For documentary it is important to have the knowledge of
script writing, because the documentary may not have the story element, but
there are many other elements of the screen play in it.
वृत्त चित्र में तथ्यों और आंकड़ों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत
होती है।
There is a need to pay particular attention to facts and figures
in the documentary.
प्रश्नोत्तरी (Quiz)
राजनीति,
अर्थशास्त्र, संस्कृति, विज्ञान, खेलकूद आदि विषयों पर आयोजित क्विज
भी बहुत पसंद किए जाते हैं।
Quizzes held on topics like politics, economics, culture,
science, sports etc. are also very much liked.
इनमें श्रोता या दर्शकों की सक्रिय भागीदारी भी होती है।
It also has active participation of listeners or audiences.
सोशल मीडिया लेखन (Social Media Writing)
सोशल मीडिया लेखन का नया मंच है। यहां पर ब्लॉग लिखकर कोई व्यक्ति न
केवल अपने विचार दूसरों तक पहुंचा सकता है बल्कि इसके जरिये पैसा भी कमा सकता है।
Social media is a new platform for writing.
By writing a blog here, a person can not only bring his thoughts to others, but
also earn money through it.
दूसरी वेबसाइटों को लेखक के रूप में सेवाएं दी जा सकती हैं। इसके
अलावा फेसबुक, ट्विटर जैसे मंचों पर कम
शब्दों में अपनी बात को लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
Other websites can be served as a writer. Apart from this, your thought can be brought to the public in lesser words on the forums like Facebook, Twitter etc.
0000000
Thank you sir ❤️
ReplyDeleteअगर पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया मेरे ब्लॉग को फॉलो करें।
Delete