Thursday, 23 September 2021

आईपीएल में किस गेंदबाज ने सबसे तेज 151.03 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी?

Which bowler bowled the fastest 151.03 kmph in IPL?

नवीनतम सामान्य ज्ञान (खेल)


उमरान मलिक

आईपीएल में किस गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सबसे तेज 151.03 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी? Which bowler bowled the fastest 151.03 kmph for Sunrisers Hyderabad against Kolkata Knight Riders in IPL?

आईपीएल के वर्तमान सत्र में सबसे तेज गेंद उमरान मलिक ने फेंकी। 21 वर्ष के उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं। उनके द्वारा कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फेंकी गई 151.03 किमी प्रति घंटे वाले वाली गेंद आईपीएल के  इस सत्र में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद थी। आईपीएल के पहले मैच में उनकी 24 में से 11 गेंदों की रफ्तार 145 किमी. से अधिक थी। उमरान को टी. नटराजन के कोरोना की चपेट में आने के कारण टीम में चुना गया था। उनके पिता फल सब्जी की दुकान करते हैं। उमरान से पहले जवागल श्रीनाथ, वरुण एरोन और जसप्रीत बुमराह ही ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो 150 किमी. की गति से गेंद फेंक सके हैं। (यहां बताते चलें कि बाद के मैच में मलिक ने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंकी।)

किस देश की टीम पहली बार टी-20 विश्व कप खेली और पहली बार में ही वह सुपर-12 में भी पहुंच गई? Which country's team played the T20 World Cup for the first time and reached the Super-12 for the first time?

यह नामीबिया की टीम है जिसने पहली बार विश्व कप में खेलते हुए सुपर-12 में भी प्रवेश किया।  

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब टीमों की संख्या कितनी हो गई है और नई जुड़ने वाली टीमें कौन सी हैं? What is the number of teams in the Indian Premier League (IPL) now and what are the newly joined teams?

आईपीएल में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है। दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हैं। लखनऊ टीम को गोयनका समूह की कंपनी आरपी-एसजी ने खरीदा है जबकि अहमदाबाद टीम को अंतर्राष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने खरीदा है।

आईपीएल 2021 का खिताब किस टीम ने जीता है? Which team has won the IPL 2021 title?

आईपीएल 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर जीत लिया। यह चेन्नई का चौथा आईपीएल खिताब है। मुंबई इस खिताब को पांच बार और केकेआर दो बार जीत चुकी है। एक-एक बार इसे राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स ने जीता है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ (635) ने बनाए जबकि सबसे ज्यादा विकेट आरसीबी के हर्षल पटेल (32) ने लिये। 

महिला वन डे क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी कौन बनी हैं? Who has become the youngest player to score a century in Women's One Day Cricket?

आयरलैंड की एमी हंटर अपने 16वें जन्मदिन पर जिंबाब्वे के खिलाफ 121 रन (नाबाद) की पारी खेलकर महिला वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले भारत की मिताली राज ने 1999 में 16 साल 205 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

भारत में 2022 में 11 से 30 अक्टूबर के बीच फुटबाल का कौन सा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होने जा रहा है? Which international football tournament is going to be held in India from October 11 to 30 in 2022?

भारत में अंडर-17 महिला विश्व फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 2022 में होने जा रहा है। 11 अक्टूबर 2021 को इसका शुभंकर 'इभा' लांच किया गया। इभा एक एशियाई शेरनी है जो महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।

2021 का यूएफा नेशंस लीग का खिताब किस देश ने जीता है? Which country has won the 2021 UEFA Nations League title?

फुटबाल का यह प्रतिष्ठित खिताब फ्रांस ने स्पेन को 2-1 से हराकर जीता है। टूर्नामेंट का फाइनल इटली के मिलान में खेला गया।

आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड किन खिलाड़ियों के नाम है? Which players have the record of taking most runs and most wickets in a season of IPL?

आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड विराट कोहली (973 रन) के नाम है। एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम है। दोनों ने 32-32 विकेट लिये हैं। हर्षल पटेल ने 32 विकेट इसी सत्र (2021) में लिये हैं।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं?Who has become the first Indian female player to reach the finals of the World Wrestling Championship?

पहलवान अंशु मलिक विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी हैं। वे इस चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी बनी हैं। यह प्रतियोगिता ओस्लो (नार्वे) में खेली गई। पुरुषों में भारत की ओर से अभी तक केवल दो पहलवान सुशील कुमार और बजरंग पुनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाए हैं।

प्रसिद्ध खिलाड़ी मैनी पैकियाओ ने 42 वर्ष की उम्र में खेल से संन्यास ले लिया। मैनी किस खेल के महान खिलाड़ी कहे जाते हैं? Legendary player Manny Pacquiao retired from the sport at the age of 42. Manny is said to be the great player of which sport?

मैनी पैकियाओ का नाम महान मुक्केबाजों में लिया जाता है। फिलीपींस के मैनी ने आठ वर्गों में विश्व चैंपिनय बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने अपने खेल करियर में 72 मुकाबले खेले। इनमें से 62 जीते। आठ में वह हारे जबकि दो मुकाबले ड्रा रहे।

देश का पहला स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन सेंटर कहां खोला गया है? Where has the country's first Sports Arbitration Center been opened?

देश का पहला 'स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन सेंटर ऑफ इंडिया' अहमदाबाद में खोला गया है। यह एक स्वतंत्र पंचाट होगा जो खेल से जुड़े विवादों का समाधान करेगा। यानी खेल संघों के अंदर के विवाद, उनके बीच के विवाद, खिलाड़ियों और कोच से संबंधित विवाद इस पंचाट में सुलझाए जाएंगे। इससे देश में खेल क्षेत्र के विस्तार में मदद मिलेगी। 

2022 के राष्ट्रमंडल खेल कहां खेले जायेंगे? Where will the 2022 Commonwealth Games be played?

2022 के राष्ट्रमंडल खेल ब्रिटेन के बर्मिंघम में खेले जायेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के जीवन पर हाल ही में आई पुस्तक का क्या नाम है? What is the name of the recently published book on the life of former Indian cricket team captain Bishan Singh Bedi?

इस पुस्तक का नाम है- 'द सरदार ऑफ स्पिन : ए सेलिब्रेशन ऑफ द आर्ट एंड ऑफ बिशन सिंह बेदी'। इसे सचिन बजाज ने लिखा है। इसके परामर्श संपादक पूर्व क्रिकेटर वेंकट सुंदरम हैं।

सुदिरमन कप किस खेल का प्रसिद्ध टूर्नामेंट है? Sudirman Cup is the famous tournament of which sport?

सुदिरमन कप बैडमिंटन का मिक्स्ड टीम टूर्नामेंट है। यह हर दो साल के बाद होता है। इस टूर्नामेंट में देशों की टीमें भाग लेती हैं और दो देशों की टीमों के बीच पुरुष और महिला एकल, पुरुष और महिला युगल और मिक्स्ड डबल मैच होते हैं। इंडोनेशिया के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी डिक सुदिरमन के नाम पर इंडोनेशिया के खेल संघ ने इसे 1989 में शुरू किया था। 2021 का टूर्नामेंट फिनलैंड में खेला जा रहा है। 2019 में यह टूर्नामेंट चीन में हुआ था और चीन ही विजेता बना था।

आईपीएल में अब तक कितनी हैट्रिक  बनाई गई हैं? How many hat-tricks have been scored in IPL so far?

आईपीएल में अब तक 20 हैट्रिक बनी हैं। 26 सितंबर 2021 को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिये खेलते हुुए हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक ली। आईपीएल में ऐसा करने वाले वे 17वें गेंदबाज बने।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कौन शीर्ष पर है? Who is the top Indian player to score the most runs in T20 cricket?

विराट कोहली ने सभी तरह के टी-20 मैचों में 10 हजार रने पूरे कर लिये हैं और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय जबकि विश्व के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

100 फार्मूला वन ग्रांड प्रिक्स रेस जीतने वाले दुनिया के पहले रेसिंग ड्राइवर कौन बने हैं? Who has become the first racing driver in the world to win 100 Formula One Grand Prix races?

ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने रूस के सोची में 26 सितंबर को रूस ग्रांड प्रिक्स जीतने के साथ अपने करियर की सौवीं फार्मूला वन रेस जीत ली। हैमिल्टन मर्सिडीज पर सवार थे। वे फार्मूला वन रेस के सबसे युवा विश्व चैंपियन भी हैं।

क्रिकेट में नाइट वॉचमैन का क्या अर्थ होता है?

जब किसी टेस्ट मैच के दौरान दिन का खेल खत्म होने के कगार पर होता है और उस समय बल्लेबाजी कर रही टीम का कोई विकेट गिर जाता है तो ऐसे में किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज को मैदान पर नहीं उतारा जाता। बल्लेबाजी करने वाली टीम नहीं चाहती कि उसका एक और विशेषज्ञ बल्लेबाज इस नाजुक समय में (जब मैदान पर अंधेरा भी घिर आता है) आउट हो जाए और विपक्षी टीम को अगली सुबह के लिए मनोवैज्ञानिक लाभ मिल जाये। इसके लिये किसी पुछल्ले बल्लेबाज को भेजा जाता है और उसे विकेट पर टिककर विकेट गिरने से बचाना होता है। यदि उसका विकेट गिर भी जाता है तो टीम को ज्यादा नुकसान नहीं होता है। यह नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि बिशन सिंह बेदी की अभी आई पुस्तक में यह वाकया है कि बेदी ने एक टेस्ट में कप्तान के रूप में कपिल देव को बतौर नाइट वॉचमैन मैदान पर भेजा, लेकिन  कपिल देव गेंद रोकना ही नहीं जानते थे। उन्होंने 16 गेंदों में 25 रन बना डाले और आउट भी हो गए। इस पर बेदी उन पर भड़क गए कि तुम नाइट वॉचमैन का मतलब भी नहीं जानते? तुम अब कभी  नाइट वॉचमैन के रूप में मैदान पर नहीं जाओगे। यहां बताते चलें कि आस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी बांग्लादेश के खिलाफ नाइट वॉचमैन के रूप में खेलते हुए दोहरा शतक (201 नाबाद) बना चुके हैं।

क्रिकेट में अब 'बैट्समैन' की जगह कौन सा शब्द इस्तेमाल करने का फैसला हुआ है? Which word has now been decided to be used in place of 'batsman' in cricket?

क्रिकेट में अब 'बैट्समैन' की जगह 'बैटर' शब्द का इस्तेमाल होगा। अभी तक बल्लेबाजी करने वाली महिला खिलाड़ी को भी 'बैट्समैन' कहा जाता था। जेंडर न्यूट्रल शब्दवाली का प्रयोग करने की कोशिश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्थान मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अब 'बैटर' शब्द को अपनाया है जो तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।

महिला क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर कौन बनी हैं? Who has become the first cricketer to score 20,000 runs in women's cricket?

भारत की मितारी राज 20 हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। उन्होंने 21 सितंबर 2021 को आस्ट्रेलिया के  खिलाफ वन डे मैच के दौरान यह इतिहास रचा।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिटनेस कोच बासु शंकर ने कौन सी किताब लिखी है? Which book has been written by Basu Shankar, former fitness coach of the Indian cricket team?

बासु शंकर ने फिटनेस के ऊपर ही '100, 200 प्रैक्टिकल एप्लीकेशन इन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिग' नामक किताब लिखी है।

किस देश की क्रिकेट टीम पाकिस्तान में मैदान पर पहुंचकर भी सुरक्षा कारणों से अपने देश वापस लौट गई? Which country's cricket team returned to their country due to security reasons even after reaching the ground in Pakistan?

पाकिस्तान में वनडे और टी-20 मैच खेलने पहुंची न्यूजीलैंड टीम खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा होने के अलर्ट के बाद मैदान पर आने के बावजूद वापस लौट गई।

क्रिकेट में मांकडिंग क्या है? What is Mankading in Cricket?

गेंदबाजी छोर का बल्लेबाज अगर गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है और उसके बाद गेंदबाज गेंद फेंकने के बजाय अपने छोर पर लगे स्टंप की गिल्लियां गिरा देता है तो बल्लेबाज आउट माना जाता है। आउट होने के इस तरीके को  'मांकडिंग' कहा जाता है। मांकडिंग नाम भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ के नाम पर रखा गया है। क्योंकि वीनू मांकड़ ने ही क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज को इस तरीके से आउट किया था। यह शब्द इसलिये चर्चा में है क्योंकि कैमरून की 16 साल की गेंदबाज मेवा डाउमा ने 13 सितंबर 2021 को युंगाडा की टीम के चार बल्लेबाजों को मांकडिंग के जरिये रन आउट किया। यह मैच आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का क्वालीफाइंग मैच था।

अमेरिकी ओपन 2021 का पुरुष और महिला एकल खिताब किसने जीता? Who won the men's and women's singles title of US Open 2021?

रूस के डेनिल मेदवेदव ने सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। महिला एकल खिताब ब्रिटेन की एम्मा राडूकानू ने कनाडा की लैला फर्नांडीज को हराकर जीता है।

- लव कुमार सिंह

#GeneralKnowledge,#GK #General Knowledge #CurrentAffairs #Competition #Sports

No comments:

Post a Comment