Wednesday, 1 September 2021

प्रिंट हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या डिजिटल...कुछ चीजें हर जगह कॉमन हैं

मीडिया में जॉब के लिये बुनियादी जरूरतें क्या हैं?


What are the basic requirements for a job in media



'आज तक डिजिटल' में सब एडिटर्स (उप संपादक) और सीनियर सब एडिटर्स (वरिष्ठ उप संपादक) के पदों के लिये विज्ञापन निकला है। इस विज्ञापन को ध्यान से देखिये। 25 अगस्त 2021 के इस विज्ञापन में कहा गया है-

आज तक डिजिटल में काम करने का अवसर

हमें चाहिये सब एडिटर्स और सीनियर सब एडिटर्स

जो

  • समाज, सिनेमा, सत्ता
  • शिक्षा, सेवा, स्वास्थ्य
  • आंकड़े, अपराध, अर्थ
  • खेल, खेत, खगोल
  • जन, जीवन, जोश
  • व्यक्ति, विचार, विश्व

की समझ, जानकारी और जिज्ञासा से भरे हों

कौन करें आवेदन

  • छोटे शहरों से, बड़े सपनों वाले
  • 20-30 की उम्र, ग्रेजुएट
  • हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़, अंग्रेजी की समझ
  • अनुवाद में दक्ष
  • अखबार पढ़ते हों, टीवी-ओटीटी देखते हों
  • किताबों का शौक हो, विषयों की समझ हो
  • डिजिटल समझते हों, अनुभव हो
  • किस्सेबाज हों, कहने-बताने को बेताब हों
  • पत्रकारिता पढ़ी हो तो और भी अच्छा है

इस विज्ञापन को पढ़कर पता चलता है कि प्रिंट मीडिया हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या फिर डिजिटल मीडिया, कुछ चीजें हर जगह कॉमन हैं। ये योग्यताएं यदि किसी युवा के पास हैं तो वह किसी भी क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है।

  • एक- आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना चाहिये। देश-दुनिया की जानकारी होनी चाहिये।
  • दो- अपने आसपास के मुद्दों की जानकारी होनी चाहिये।
  • तीन- आपकी भाषा पर पकड़ मजबूत होनी चाहिये। हिंदी के साथ अंग्रेजी की भी समझ हो तो सोने पर सुहागा।
  • चार- टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • पांच- विभिन्न विषयों पर थोड़ा ही सही, लेकिन लिखने की योग्यता होनी चाहिये। लिखने के साथ बोल भी सकें तो सोने पर सुहागा।

अफसोस यही है कि पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं इन्हीं चार-पांच चीजों में सबसे कम मेहनत करते हैं। वे चाहते हैं कि जैसे-तैसे, जैसे ही उन्हें पत्रकारिता की डिग्री मिले, वैसे ही जॉब भी मिल जानी चाहिये। लेकिन इन पांच बुनियादी योग्यताओं को हासिल किये बिना पत्रकारिता की डिग्री होते हुए भी जॉब का मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

- लव कुमार सिंह


 

No comments:

Post a Comment