Thursday, 13 February 2020

दैनिक जागरण के खेल पेज पर दिखा अजीबोगरीब नजारा


Strange look at Dainik Jagran's sports page


#SportsPage #DainikJagran #Journalism #Newspaper #Editor #Layout






आज 13 फरवरी 2020 के दैनिक जागरण के खेल पेज पर अजीब नजारा है। खेल पेज की अनेक खबरें पीछे से लटकी हुई हैं। कहने का अर्थ यह है कि ये खबरें अपने अंतिम छोर पर पूरी तो हैं लेकिन अपने बगल के कॉलम के साथ एकसार नहीं हैं। खबरों के अंत में दो-दो, तीन-तीन लाइन की जगह खाली छूटी हुई है, जो देखने में बहुत भद्दी लग रही है।

पता नहीं, यह जानबूझकर किया गया है या गलती से हुआ है? अखबार के लेआउट में व्हाइट स्पेस का अपने आप में बहुत महत्व होता है। व्हाइट स्पेस के इस्तेमाल से बिना फोटो का प्रयोग करके भी पेज को सुंदर बनाया जा सकता है, लेकिन यदि व्हाइट स्पेस सही तरीके से न छोड़ा जाए तो देखने में बहुत बुरा लगता है। इस पोस्ट में अलग-अलग खबरों के चित्र दिए गए हैं, इसलिए आंखों को ज्यादा बुरा नहीं लग रहा है, लेकिन पूरे पेज पर इस तरह की कई खबरें नजरों को बहुत खटक रही हैं। 

जागरण में आज खेल पेज पर जो  देखने को मिला है, वह न तो पुरानी लटकन वाला डाइगोनल स्वरूप है और न ही आज का मॉड्यूलर लेआउट। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि यह क्या है। अब देखना यह है कि यह आज ही हुआ है या आगे भी देखने को मिलेगा।
- लव कुमार सिंह


No comments:

Post a Comment