Monday, 24 February 2020

नफरत नहीं.....प्रेम

Love.....not hate




नफरतों से प्यार करके
चैन नहीं पाओगे
इन्हें दिल से निकाल फेंको
तभी आदमी बन पाओगे
लहू की प्यासी हैं ये नफरतें
जो तुम इन्हें भड़काओगे
ये हड्डियां भी चूस लेंगी
और खाक में मिल जाओगे।
नफरतों से प्यार करके....

0000

मान कल जो हुआ बुरा था
नहीं कहता मैं तुम भूल जाओ
पर ये भी मुनासिब नहीं
बिछौना यादों का कल की बनाओ
यदि कल में ही जीते रहे तो
कैसे आज को बनाओगे?
कैसे कल को संवार सकोगे?
कैसे अपनों को खिलाओगे?
नफरतों से प्यार करके....

0000

रखवाले हो तुम इस वतन के
कई आएंगे तुम्हें बहकाने
मशाल देकर कहेंगे उजाला
फिर चलेंगे घरों को जलाने
चिंगारी को दीया यदि समझे
तो बड़ा पछताओगे
ना घर ही सलामत रहेगा
ना पता अपना पाओगे।
नफरतों से प्यार करके....

000

सारी दुनिया में नजरें घुमा लो
बस प्रेमी सराहे गए हैं
बलशाली कितने रहे हों
हत्यारे नकारे गए हैं
तभी तो छोड़ के यदि तुम भी नफरत
बंशी प्रेम की बजाओगे
तो तुम भी खिलने लगोगे
इस फिजा को भी महकाओगे।

नफरतों से प्यार करके....

- लव कुमार सिंह




#PoemOnBrotherhood #PoemOnHarmony #PoemOnLove #PoemAgainstHate #Harmony #Peace


No comments:

Post a Comment