Wednesday, 29 September 2021

संवाददाताओं के प्रकार Types of Reporters

संवाददाताओं के प्रकार Types of Reporters

 


Introduction

·       A reporter is the smallest but most important part of a newspaper. The work of a reporter is compilation and writing of news, which is a very difficult task. He wanders from morning to evening in search of news. He then writes the compiled news in an impartial manner.

संवाददाता समाचार पत्र का सबसे छोटा किंतु सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। संवाददाता का कार्य समाचारों का संकलन तथा लेखन है, जो बहुत ही दुष्कर कार्य है। समाचार की तलाश में वह सुबह से शाम तक इधर-उधर भटकता रहता है। संकलित समाचार को निष्पक्ष भाव से लिखता है।

·       Given the importance of the reporter, he is called the nose, ear, and eye of the newspaper, because he ... discovers, digs ... smells, and ... fabricates the news. Whatever is published in the newspaper, it is the reporter behind it, who compiles the news in his beat, regardless of the weather.

संवाददाता के महत्व को देखते हुए उसे समाचार पत्र का नाक, कान और आंख कहा जाता है, क्योंकि वह समाचार को ...खोजता है, ...खोदता है, ...सूंघता है, और ...गढ़ता है। समाचार पत्र में जो भी कुछ प्रकाशित होता है, उसके पीछे संवाददाता ही होता है, जो मौसम की परवाह किये बगैर अपनी बीट में समाचार संकलन का कार्य करता है।

·       During training, the reporter should be told that news is a highly flammable substance, which can be destructive to use inadvertently or with corrupt intent. He should also tell that his work is highly respectable and of folk faith. He is a major part of a profession that has the ability to convert peace into war, joy to depression, love to hate and patriotism into treason.

प्रशिक्षण के दौरान संवाददाता को बता देना चाहिए कि समाचार एक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ है, जिसका असावधानी पूर्वक या दूषित इरादे से प्रयोग करना विध्वंसकारी हो सकता है। उसे यह भी बतला देना चाहिए कि उसका काम अति सम्मानजनक और लोकविश्वास का है। वह एक ऐसे पेशे का प्रमुख अंग है जिसमें शांति को युद्ध, हर्ष को विषाद, प्रेम को घृणा और देशभक्ति को देशद्रोहिता में बदलने की क्षमता होती है।

·       Seeing the importance of the reporter, it is said that The sun did not reach where the poet arrived. Where God does not reach, reporters reach there.  

संवाददाता के महत्व को देखते हुए कहा जाता है- जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि। जहां न पहुंचे विधाता, वहां पहुंचे संवाददाता।

·       Normally the reporter has to act in his beat. He writes what he sees as news. In him, the sense of responsibility and efficiency increases automatically with experience.

·       सामान्यत: संवाददाता को अपनी बीट में कार्य करना पड़ता है। वह जो देखता है, उसी को समाचार के रूप में लिखता है। उसके अंदर उत्तरदायित्व का भाव और कार्य कुशलता अनुभव के साथ स्वत: बढ़ता जाता है।

Types of Reporters

The Media Institute has the following types of correspondents: -

मीडिया संस्थान में निम्न प्रकार के संवाददाता होते हैं :- 

·       Permanent Correspondent: This is a full-time employee. In return for his work, he gets pre-determined salary, gratuity and other facilities every month.

स्थायी संवाददाता : यह पूर्णकालिक कर्मचारी होता है। अपने कार्य के बदले प्रत्येक माह पूर्व निर्धारित वेतन, ग्रेच्युटी व अन्य सुविधाओं को प्राप्त करता है। 

·       Senior Correspondent: The first promotion of a permanent correspondent is the post of senior correspondent. While there is a benefit of increment along with promotions, the responsibilities also increase.

वरिष्ठ संवाददाता : स्थायी संवाददाता की पहली प्रोन्नति वरिष्ठ संवाददाता के पद पर होती है। प्रोन्नति के साथ जहां वेतन वृद्धि का लाभ मिलता है, वहीं जिम्मेदारियां भी बढ़ती है।

·       Chief Correspondent : Senior Correspondent becomes the Chief Correspondent by promotion. Liability also increases with increasing the post. Other correspondents work in its guidance.

मुख्य संवाददाता : वरिष्ठ संवाददाता प्रोन्नति कर मुख्य संवाददाता बनता है। पद बढऩे से दायित्व भी बढ़ जाता है। इसके मार्ग दर्शन में अन्य संवाददाता कार्य करते हैं।

·        Special Correspondent : Senior Correspondent is promoted to the rank of Special Correspondent. Sometimes experienced journalists are appointed directly to this post.

विशेष संवाददाता : वरिष्ठ संवाददाता की प्रोन्नति विशेष संवाददाता के पद पर होती है। इस पद पर कभी-कभी अनुभवी पत्रकारों की नियुक्ति सीधे कर ली जाती है। 

·       Temporary correspondent: It is not a full-time employee. Its main occupation is something else. Like teaching or advocacy. Nevertheless, the media receives a fixed honorarium from the institute in exchange for the work.

अस्थायी संवाददाता : यह पूर्णकालिक कर्मचारी नहीं होता है। इसका मुख्य पेशा कुछ और होता है। जैसे, अध्यापन या वकालत। फिर भी, कार्य के बदले मीडिया संस्थान से एक निश्चित मानदेय प्राप्त करता है।

·       Mofussil Correspondents or Stringer : Correspondents who live in small towns do the work of compiling and communicating news and receive a fixed honorarium in return.

मुफस्सिल संवाददाता (फुटकर अंशकालिक संवाददाता) : वे संवाददाता जो छोटे कस्बों में रहकर समाचार संकलन और सम्प्रेषण का कार्य करते हैं तथा इसके बदले में एक निश्चित मानदेय प्राप्त करते हैं।

00000

Friday, 24 September 2021

एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने क्या महत्वपूर्ण आदेश दिया है?

What is the important order given by the Supreme Court in the SC-ST Act?


सामान्य ज्ञान (राष्ट्रीय) Genaral Knowledge (National)



'आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन' क्या है? What is 'Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission'?

'आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन' की शुरुआत 25 अक्टूबर 2021 को वाराणसी के मेंहदीगंज से हुई। यह देश की स्वास्थ्य सेवाओं में आधारभूत संरचना के स्तर पर एक बड़ी कार्य योजना है। इसका कुल आकार करीब 64 हजार करोड़ रुपये का है। देश का हर जिला इसकी परिधि में आएगा। इस मिशन के तहत देश के हर जिले में बैड, लैब, अस्पताल आदि की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने क्या महत्वपूर्ण आदेश  दिया है? What is the important order given by the Supreme Court in the SC-ST Act?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एससी-एसटी एक्ट में सजा के बाद अपील के दौरान हुए समझौते के आधार पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट आपराधिक मामला खत्म कर सकते हैं। यह फैसला इसलिये अहम है क्योंकि एससी-एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमा समझौते के आधार पर समाप्त नहीं हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट सीआरपीसी की धारा 482 और संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिली शक्ति के आधार पर पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर आपराधिक मुकदमा खत्म कर सकते हैं।

2019 का दादा साहब फाल्के सम्मान किसे दिया गया है? Who has been given the Dadasaheb Phalke Award for 2019?

2019 का दादा साहब फाल्के सम्मान सुपरस्टार रजनीकांत को मिला है। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान यह पुरस्कार दिया गया। सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मनोज वाजपेयी (भौंसले) और धनुष (असुरन) को मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा) को मिला है। मलयालम फिल्म 'मरक्कर' (निर्देशक प्रियदर्शन) को सर्वेश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

केंद्र सरकार ने 13 अक्टूबर 2021 को 'पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान' का शुभारंभ किया। यह मास्टर प्लान क्या है? The Central Government launched the 'PM Gatishakti National Master Plan' on 13 October 2021. What is this master plan?

यह 100 लाख करोड़ रुपये का मास्टर प्लान है। इसमें 1,200 से अधिक औद्योगिक क्लस्टर और दो रक्षा कॉरिडोर शामिल हैं। इस प्लान में इन्हें परिवहन के विभिन्न साधनों से जोड़ा जायेगा। इस प्लान बुनियादी ढांचे से जुड़ी अनेक योजनाएं शामिल हैं जिन्हें 2024-25 तक पूरा किया जाना है। योजना में डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किये जायेंगे। केंद्र के 16 मंत्रालय एक साथ इन परियोजाओं की योजना तैयार करेंगे। डिजिटल प्लेटफार्म पर इन योजनाओं से संबंधित हर जानकारी उपलब्ध होगी। विभिन्न योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए यह प्लान सटीक मार्गदर्शन करेगा। सचिवों का एक समूह इन योजनाओं की निगरानी करेगा।

देश के सीमावर्ती राज्यों में सीमा पर तैनात बीएसएफ के अधिकारों के बारे में क्या नया फैसला हुआ है? What is the new decision regarding the rights of BSF deployed on the border in the border states of the country?

केंद्र सरकार के नए फैसले के तहत सीमावर्ती राज्यों में अब बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर अंदर तक मजिस्ट्रेट के आदेश और वारंट के बिना तलाशी लेने और गिरफ्तारी करने की अनुमति होगी। पंजाब, असम और पश्चिमी बंगाल में यह सीमा अभी तक 15 किलोमीटर थी। राजस्थान में यह पहले ही 50 किमी थी। गुजरात में यह 80 किमी. थी जिसे घटाकर 50 किया गया है। इसी तरह मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में यह सीमा 80 किमी थी, जो अब 50 किमी होगी।

12 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया। वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं? The 28th Foundation Day of the National Human Rights Commission was celebrated on 12 October. Who is the present Chairman of National Human Rights Commission?

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुण मिश्रा वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं।

केंद्र सरकार ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र के महत्वपूर्ण संस्थान आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड में क्या महत्वपूर्ण बदलाव किया है? What important changes have been made by the Central Government in the Ordnance Factory Board, an important institution in the defense production sector?

सरकार ने आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड की जगह सात नई कंपनियों का गठन किया है जो देश में स्थित 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों का संचालन करेंगी। इन सात रक्षा कंपनियों को 15 अक्टूबर को देश को समर्पित किया गया। रक्षा उत्पादन में आत्मनिभर्रता के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हुए नीतिगत बदलावों से रक्षा निर्यात में सवा तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन सात नई कंपनियों को भी अभी से 65 हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिल चुुके हैं। रक्षा मंत्रालय ने कुछ समय पहले 100 से ज्यादा सामरिक उपकरणों की सूची जारी की, जिनका अब आयात नहीं किया जायेगा।

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाने पर केंद्र सरकार ने कितना नकद इनाम घोषित किया है? How much cash reward has been announced by the central government for taking the injured person to the hospital within an hour in a road accident?

अगर आपने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया तो आपको नकद इनाम मिलेगा। जी हां, केंद्र सरकार ने सोमवार चार अक्टूबर को इस प्रकार की घोषणा की है।मीडिया में छपी खबरों के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा देता है तो उसे पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। 'नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना' नाम वाली इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है। नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाणपत्र भी मिलेगा।

अटारी बार्डर (पंजाब) की तर्ज पर किस अन्य बार्डर पोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन शुरू हुआ है? On the lines of Attari border (Punjab), which other border post has started organizing retreat ceremony?

रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन जम्मू-कश्मीर के सुचेतगढ़ में आक्ट्राय पोस्ट पर शुरू किया गया है। यह जम्मू जिले की आरएसपुरा तहसील में पड़ती है। यहां अटारी बार्डर की तरह की बीएसएफ के जवान रिट्रीट सेरेमनी को अंजाम देते दिखाई देंगे। 2 अक्टूबर 2022 को इसका उद्घाटन हुआ है। अभी यह शनिवार, रविवार शाम पांच बजे होगी। बाद में इसे रोज किया जाएगा।

2 अक्टूबर 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा कहां पर सजाया गया? Where was the world's largest Khadi tricolor decorated on October 2, 2021?

225 फीट लंबा, 150 फीट चौड़ा और एक टन वजन वाला तिरंगा लद्दाख की राजधानी लेह में एक ऊंची पहाड़ी पर सजाया गया। इसे बनाने में डेढ़ महीने  का समय लगा।

देश का पहला जेरियाट्रिक ब्लॉक कहां पर तैयार किया जा रहा है? जेरियाट्रिक ब्लॉक क्या होता है? Where is the country's first geriatric block being built? What is Geriatric Block?

जेरियाट्रिक ब्लॉक यानी जरा चिकित्सा ब्लाक दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तैयार हो रहा है। जरा चिकित्सा यानी बुढ़ापे की बीमारियों की चिकित्सा। यह राष्ट्रीय एजिंग सेंटर के रूप में काम करेगा। भविष्य में इसके जरिये बुजुर्गों को घर पर भी इलाज की सुविधा दी जा सकती है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस भारतीय निजी कंपनी को रॉकेट बनाने और उसके परीक्षण का अधिकार दिया है? Which Indian private company has been authorized by the Indian Space Research Organization (ISRO) to build and test rockets?

रॉकेट स्टार्ट अप अग्निकुल कोस्मोस को यह अधिकार मिला है। इसके सह संस्थापक और सीईओ श्रीनाथ रविचंद्रन हैं। इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में भारत से भी उसी तरह अंतरिक्ष की सैर की जा सकेगी जिस प्रकार अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स लोगों को अंतरिक्ष में लेकर गई है।

हाइड्रोपोनिक खेती क्या है? यह आजकल क्यों चर्चा में है? What is Hydroponic Farming? Why is it in discussion these days?

मिट्टी के बिना, पानी से खेती करने को हाइड्रोपोनिक खेती कहते हैं। इस अनूठे तरीके से लोग अपने घरों की बालकनी और छत पर भी खेती कर सकते हैं। इसमें छत पर चार इंच मोटाई का 200 मीटर पीवीसी पाइप लगाया जाता है। पाइप में निर्धारित दूरी पर छेद करके जालीदार गमले (नेटकप) लगाने की जगह बनाई जाती है। इनमें सैकड़ों पौधे लगाए जा सकते हैं। इन सभी पाइप को ढलान के साथ एक दूसरे से जोड़ दिया जाता है। एक छोर से मोटर के जरिये पानी छोड़ा जाता है, जो सभी पाइप से होता हुआ वापस टैंक में आ जाता है। आजकल शहरों में कई लोग इस तरीके से अपने घरों में सब्जियां, फल आदि उगा रहे हैं।

मिड-डे-मील योजना का नाम बदलकर क्या रखा गया है? What is the new name of Mid-Day Meal Scheme?

केंद्र सरकार ने मिड-डे मील योजना का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण' कर दिया गया है। अब इस योजना का उद्देश्य बच्चों को भोजन देने के साथ ही उनको सेहतमंद बनाना भी होगा। अगले पांच साल में इस योजना पर करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन सेवा 1 अक्टूबर 2021 से शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन का नंबर क्या है? National level helpline service for the elderly has been started from 1 October 2021. What is the number of this helpline?

बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय स्तर की इस टोलफ्री सेवा का नंबर 14567 है। 1 अक्टूबर से यह सेवा 22 राज्यों में काम करने लगेगी। इससे पहले यह केवल 10 राज्यों में काम कर रही थी। इस नंबर पर फोन करके कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति सरकार से मदद मांग सकता है। उल्लेखनीय है कि इस समय देश में करीब 11 करोड़ बुजुर्ग नागरिक हैं, जिनकी संख्या 2030 तक 23 करोड़ होने का अनुमान है।

'मुंबा ब्लाइंड ईल' क्या है, जिसे खोजने का श्रेय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे तेजस ठाकरे को दिया जा रहा है? What is the 'Mumba blind eel', which is being credited to Tejas Thackeray, the son of the Chief Minister of Maharashtra, for its discovery?

'मुंबा ब्लाइंड ईल' सांप की तरह दिखने वाली एक अंधी मछली है। पर्यावरण में रुचि रखने वाले तेजस ठाकरे ने अपने कुछ साथियों के साथ इसे खोजा है। इसका नाम मुंबा ब्लाइंड ईल रखा गया है। तेजस की यह खोज मछलियों पर शोध प्रकाशित करने वाले 'एक्वा इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इचथायोलॉजी' में प्रकाशित हुई है।

भारत में 'रोहाड नेट' नामक दुर्लभ बीमारी का पहला मामला मिला है। यह कैसी बीमारी है? The first case of a rare disease called 'Rohad Net' has been found in India. What kind of disease is this?

इस दुर्लभ बीमारी में व्यक्ति को इतनी भूख लगती है कि वह अपने ही शरीर के अंगों को खाने लगता है। कोलकाता में एक बच्चे में यह बीमारी पाई गई है। बच्चे ने जबरदस्त भूख की वजह से अपनी जीभ और उंगलियां ही चबा डाली हैं। यह बीमारी लाइलाज है। बीमारी का पूरा नाम- रैपिड आनसेट ओबेसिटी विद हाइपोथैलेमिक डिस्फंक्शन हाइपोवेंटिलेशन एंड ऑटोनोमिक डिसरेग्युलेशन नेट है।

प्रसार भारती बिना डाटा और इंटरनेट के मोबाइल पर दूरदर्शन के प्रसारण की तैयारी कर रहा है। यदि वह इसमें सफल रहा तो ऐसा करने वाला भारत तीसरा देश होगा। किन दो देशों में इसकी शुरुआत हो चुकी है? Prasar Bharati is preparing to broadcast Doordarshan on mobile without data and internet. If he is successful in this, then India will be the third country to do so. In which two countries has it started?

अमेरिका और दक्षिण कोरिया में बिना इंटरनेट और डाटा के मोबाइल पर लाइव टीवी प्रसारण की शुरुआत हो चुकी है। यूरोप में इसका ट्रायल चल रहा है। प्रसार भारती ने अपनी इस योजना की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौंपी है।

केंद्रीय पेट्रो रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान कहां खोला गया है? Where has the Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology opened?

केंद्रीय पेट्रो रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर में खोला गया है। 30 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन किया।

सड़क यातायात के क्षेत्र में एचएसआरपी (HSRP) का पूरा नाम क्या है? What is the full form of HSRP in the field of road transport?

एचएसआरपी का पूरा नाम है- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट। वाहनों की नंबर प्लेट में पारदर्शिता लाने और नंबर प्लेट में होने वाली धांधली रोकने के लिये सरकार ने एचएसआरपी को अनिवार्य किया है। ऐसी प्लेट लगवाने के लिये लोगों को 30 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था। इसके बाद जिस वाहन पर ऐसी नंबर प्लेट नहीं होगी, उसका चालान किया जायेगा।

केंद्र सरकार का अटल मिशन (अमृत) किस काम से संबंधित है? With which work is the Atal Mission (AMRUT) of the Central Government related?

यह मिशन शहरों को पूरी तरह कचरा मुक्त बनाने, जल सुरक्षित बनाने और सीवेज एवं सेप्टिक प्रबंधन में सुधार लाने पर केंद्रित है।

सितंबर 2021 में देश के पूर्वी तट पर 'गुलाब' नाम का चक्रवाती तूफान आया । इससे उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के अनेक जिले प्रभावित हुए हैं। क्या आप जानते हैं कि तूफान का नाम 'गुलाब' किस देश ने रखा है? A cyclonic storm named 'Gulaab' has hit the east coast of the country. Many districts of Orissa and Andhra Pradesh have been affected by this. Do you know which country has named the storm 'Rose'?

इस चक्रवाती तूफान का 'गुलाब' नामकरण पाकिस्तान ने किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फार एशिया एंड पैसिफिक  (ईस्कैप) पैनल में 13 देश शामिल हैं। ये हैं भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन। ये देश बारी-बारी से (अपने नाम के पहले अक्षर के अल्फाबेटिकल क्रम के आधार पर) चक्रवात का नाम रखते हैं। इस बार की जिम्मेदारी पाकिस्तान की थी। अगली बारी कतर की है और उसने इस क्षेत्र में आने वाले तूफान का नाम 'शाहीन' तय किया है। इससे पहले ओमान ने तूफान का नाम 'यास' रखा था जबकि उससे पहले म्यांमार ने इसे 'ताऊते' नाम दिया था।

भारत के कौन से तीन गांवों को यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन ने 'बेस्ट टूरिज्म विलेज' श्रेणी में अवार्ड के लिये नामांकित किया है? Which three villages of India have been nominated by the United Nations World Tourism Organization for the award in the 'Best Tourism Village' category?

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के गांव लाड़पुरा खास, मेघालय के कोंगथोंग और तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को 'बेस्ट टूरिज्म विलेज' की श्रेणी में अवार्ड के लिये नामांकित किया गया है।

वह कौन सा युद्ध था जिसमें भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर लाहौर तक पहुंच गई थी? Which was the war in which the Indian army entered Pakistan and reached Lahore?

वह 1965 का युद्ध था। 22 सितंबर 1965 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दखल के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी और आधिकारिक रूप से युद्ध समाप्त की घोषणा हुई।

'साइमन गो बैक' और 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' जैसे नारे किस व्यक्ति के दिमाग की उपज थे? Slogans like 'Simon go back' and 'Quit English India' were the brainchild of which person?

ये दोनों नारे स्वतंत्रता सेनानी यूसुफ मेहरअली ने दिये थे। वे एक वकील थे और गांधी जी के आंदोलन में शामिल हुए थे। बाद में वे मुंबई में पार्षद और विधानसभा के सदस्य भी बने।

22 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है? Which day is celebrated on 22nd September?

22 सितंबर को पुलिस सुधार दिवस मनाया जाता है। 2006 में  इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस सुधारों पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। कोर्ट ने पुलिस सुधारों से संबंदित सात दिशानिर्देश (छह राज्यों को और एक केंद्र को) दिये थे। इनमें राज्यों को राज्य पुलिस आयोग (पुलिस को दबाव मुक्त रखने के  लिये), पुलिस स्थापना बोर्ड (अफसरों को निर्णय लेने में स्वायत्तता के लिये) और पुलिस अभियोग प्राधिकरण (पुलिस को उत्तरदायी बनाने के लिये) बनाने के निर्देश दिये थे। केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग बनाने को कहा गया था।

15 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है? Which day is celebrated on 15th September?

15 सितंबर को इंजीनियर्य डे मनाया जाता है। यह प्रख्यात इंजीनियर मैसूर राज्य के दीवान रहे सर मोझगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में उनके जन्मदिवस पर 1968 से मनाया जाता है। उन्हें 1955 में भारत रत्न मिला था। उन्होंने 32 वर्ष की उम्र में सुक्कूर कस्बे तक नदी का पानी पहुंचाने का प्लान तैयार किया था। उन्होंने कई बांधों के निर्माण में महत्वपूर्म भूमिका निभाई। मैसूर विश्वविद्यालय और बैंक ऑफ मैसूर की स्थापना में भी योगदान दिया।

- लव कुमार सिंह


उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के किस उत्पाद को जीआई टैग हासिल हुआ है? जीआई टैग क्या होता है?

Which product of Baghpat district in Uttar Pradesh has got GI tag? What is GI Tag?


सामान्य ज्ञान (उत्तर प्रदेश) General Knowledge (Utter Pradesh)



उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के किस उत्पाद को जीआई टैग हासिल हुआ है? जीआई टैग क्या होता है?

बागपत के प्रसिद्ध 'रटौल' आम को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। जीआई टैग (जियोलॉजिकल आइडेंटिफिकेशन टैग) यानी ‘भौगोलिक संकेत टैग’ अंतराष्ट्रीय स्तर पर की गई ऐसी व्यवस्था जिससे यह पता चलता है कि किसी उत्पाद की उत्पत्ति किसी खास इलाके में ही हुई है और उस उत्पाद पर उस इलाके का ही अधिकार है। इससे पूरी दुनिया में उस उत्पाद की नकल नहीं की जा सकती है। जीआई टैग मिलने से वह उत्पाद इस क्षेत्र का विश्व स्तरीय ब्रांड बन जाता है। भारत में जीआई टैग प्रदान करने का काम चेन्नई स्थित ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा किया जाता है। जीआई टैग विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित कुछ विशिष्ट कृषि, प्राकृतिक, हस्तशिल्प और औद्योगिक उत्पादों को दिया जाता है। ऐसा उत्पाद जो किसी क्षेत्र में 10 वर्ष या उससे ज्यादा समय से उत्पन्न या निर्मित होता है तो उसे जीआई टैग दिया जा सकता है। जीआई टैग को देने का मुख्य उद्देश्य उस उत्पाद का संरक्षण करना है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस उत्पाद का प्रीमियम मूल्य भी तय होता है। जीआई टैग मिलने के बाद दूसरे क्षेत्र के उत्पादक निर्यात आदि करने के लिए उस नाम का उपयोग नहीं कर सकते हैं। भारत में सबसे पहला जीआई टैग 2004-05 में दार्जिलिंग चाय को मिला था। 2017 में जीआई टैग तब चर्चा में आया था जब रसगुल्ला पर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा ने जीआई टैग के लिए दावा किया था। रसगुल्ला का फैसला पश्चिम बंगाल के हक में हुआ था।

उत्तर प्रदेश में 20 अक्टूबर 2021 को किस स्थान पर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया? Where was the airport inaugurated on 20 October 2021 in Uttar Pradesh?

यूपी में 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन/लोकार्पण हुआ। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा हवाई अड्डों वाला प्रदेश बन गया है।

आईआईटी बीएचयू ने किस विदेश संस्थान के साथ नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने का करार किया है?IIT BHU has tied up with which foreign institute to make rivers pollution free?

आईआईटी बीएचयू ने फ्रांस के साइंटिफिक रिसर्च नेशनल सेंटर ऑफ फ्रांस (सीएनआरएस) के साथ करार किया है। दोनों संस्थान वाराणसी की 'वरुणा' और 'असि' नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये काम करेंगी, जिससे अंततः गंगा भी निर्मल बनेगी। ये दोनों गंगा की सहायक नदियां हैं।सीएनआरएस के पास यूरोप का सीवरेज कही जाने वाली राइन और जैविक रूप से मृत घोषी हो चुकी टेम्स नदी को निर्मल बनाने का अनुभव है।

लखीमपुर खीरी में 'खीरी' क्या है? यह  जिला किन चीजों के लिए प्रसिद्ध है? What is 'Kheeri' in Lakhimpur Kheri? What is this district famous for?

लखीमपुर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित एक नगर है। यह इस जिले का मुख्यालय है, जबकि पास ही खीरी शहर स्थित है। पहले लखीमपुर का नाम लक्ष्मीपुर था। पुराने समय से ही यह स्थान खर के वृक्षों से घिरा हुआ है। इसलिये खीरी नाम खर वृक्षों का ही प्रतीक है। यह लखनऊ मंडल का जिला है। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह यूपी का सबसे बड़ा जिला है। धुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिये यह देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां बाघ संरक्षित क्षेत्र है। इसके अतिरिक्त लखीमपुर खीरी में मेढ़क के आकार का मंदिर  है। गुलाब जामुन के लिए प्रसिद्ध कसबा मैगलगंज भी इसी जिले में है। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर भी यहीं हैं जहां पर प्रसिद्ध चेती मेला लगता है। प्रसिद्ध आंवला जंगल भी इसी जिले में है।

खीरी जिले में शारदा, घाघरा, कौडिय़ाला, उल्ल, सरायन, चौका, कठिना, गोमती, मोहाना और सुहेली नदियां हैं। सुहेली नदी दुधवा नेशनल पार्क की लाइफलाइन कही जाती हैं तो कठिना नदी आंवला जंगल की लाइफ लाइन है। सरायन नदी का उद्गम गोला के निकट अहमदनगर से है। मोहाना नदी भारत और नेपाल की सीमा बनाती है। 

वर्तमान में उत्तर प्रदेश का वह कौन सा जिला है जहां पर राजा सुहेलदेव राज करते थे? Which is the present district of Uttar Pradesh where King Suheldev used to rule?

सुहेलदेव श्रावस्ती क्षेत्र के राजा थे। यह वह स्थान है जहां पर आज बहराइज जिला स्थित है। राजा सुहेलदेव ने 11वीं शताब्दी की शुुरुआत में बहराइज में गजनवी सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी को पराजित किया था। सालार मसूद और सुहेलदेव की कथा फारसी भाषा के ग्रंथ 'मिरात-ए-मसूदी' में भी दी गई है। इसे जहांगीर (1605-1627) के शासनकाल में अब्दुर्रहमान चिश्नी ने लिखा था।

सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस किस स्थान से किस स्थान तक चलती है? Between which stations does Suheldev Superfast Express run?

सुहेलदेव एक्सप्रेस दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गाजीपुरी सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच चलती है।

उत्तर प्रदेश के विधि आयोग ने संपत्ति के पारिवारिक बंटवारे में कितने स्टांप शुल्क की सिफारिश की है? What is the stamp duty recommended by the Law Commission of Uttar Pradesh in family division of property?

उत्तर प्रदेश के विधि आयोग ने सिफारिश की है कि संपत्ति के पारिवारिक बंटवारे के मामले में दानपत्र, बंटवारा पत्र और पारिवारिक व्यवस्थापन में अधिकतम पांच हजार रुपये स्टांप शुल्क और दो हजार रुपपे निबंधन शुक्ल यानी कुल सात हजार रुपये ही लिये जाएं।

उत्तर प्रदेश में किस योजना के तहत हर जिले में एक हजार महिलाओं को उद्यमी बनाने का अभियान शुरू किया गया है? Under which scheme in UP, a campaign has been started to make 1000 women entrepreneurs in every district?

हर जिले में एक हजार महिला उद्यमी बनाने का अभियान 'निर्भया- एक पहल' योजना के तहत शुरू किया गया है। यानी कुल 75 हजार महिलाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान निर्भया फंड से चलाया जायेगा।

यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना का ब्रांड एंबेसडर कौन है? Who is the brand ambassador of One District One Product (ODOP) scheme in UP?

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ओडीओपी योजना की ब्रांड एंबेसडर हैं।

उत्तर प्रदेश में एक से सात अक्टूबर तक वन्य प्राणि सप्ताह मनाया जा रहा है। इस  संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं-

यूपी का राज्य पक्षी- सारस, यूपी का राजकीय पशु- बारहसिंघा, राजकीय वृक्ष- अशोक,  राजकीय पुष्प- पलाश, यूपी में राष्ट्रीय उधान- 1 (दुधवा राष्ट्रीय उद्यान), यूपी में वन्यजीव विहार- 26, यूपी में प्राणि उद्यान- 3, यूपी में लॉयन सफारी पार्क- 1, यूपी में आरक्षित संरक्षण क्षेत्र-1, तितली पार्क- कानपुर और लखनऊ के प्राणी उद्यान में, मयूर संरक्षण केंद्र- मथुरा में

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खुल रहे राज्य विश्वविद्यालय का क्या नाम रखा गया है? What is the name of the state university that is opening in Saharanpur, Uttar Pradesh?

सहारनपुर में स्थापित हो रहे विश्वविद्यालय का नाम 'मां शाकंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय' रखा गया है।

राष्ट्रीय महत्व वाला सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?

सुगंध और सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्थित है। यह इस समय इसलिए चर्चा में है क्योंकि यह केंद्र भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के साथ मिलकर बाजार में आने वाली अगरबत्तियों के लिए मानक तय करने का काम कर रहा है।

उत्तरप्रदेश के बिजनौर में बनने जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम क्या रखा गया है? What is the name of the Government Medical College going to be built in Bijnor, Uttar Pradesh?

बिजनौर के मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज रखा गया है।

उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरीडोर में प्रदेश के कौन-कौन से जिले शामिल हैं? Which districts of the state are included in the Defense Corridor being built in Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरीडोर में अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी और चित्रकूट शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कहां पर किया गया है? Where has the foundation stone of Raja Mahendra Pratap State University in Uttar Pradesh been laid?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है।

राजा महेंद्र प्रताप कहां के राजा थे? Raja Mahendra Pratap was the king of which place?

राजा महेंद्र प्रपात मुरसान रियासत के राजा थे। यह रियासत वर्तमान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में थे। उनका जन्म 1 दिसंबर 1886 को हुआ था। वह जाट राजा घनश्याम सिंह के तीसरे पुत्र थे।

देश में मातृ मृत्यु दर सबसे ज्यादा किस राज्य में है?Which state has the highest maternal mortality rate in the country?

देश में मातृ मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा असम (215) में है। उसके बाद उत्तर प्रदेश (197) का नंबर है। हालांकि उत्तर प्रदेश ने इसे पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा तेजी से 258 से घटाकर 197 किया है।

- लव कुमार सिंह

किस देश के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी द्वारा इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी करने का फैसला चर्चा में है?

The decision of the daughter of the former President of which country to leave Islam and return to Hinduism is in discussion?


सामान्य ज्ञान (अंतर्राष्ट्रीय) General Knowledge (International)


किस जानवर को अमेरिका के ओहियो प्रांत की एक अदालत ने कानूनन इंसान के रूप में मान्यता दी है? Which animal has been legally recognized as human by a court in the US state of Ohio?

अदालत ने कोलंबिया के कुख्यात ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के 100 दरियाओ घोड़ों को अमेरिका में कानूनन इंसान के रूप में मान्यता दी है। इन जंगली जानवरों के संरक्षण के लिये यह फैसला दिया गया है।

किस देश के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी द्वारा इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी करने का फैसला चर्चा में है? The decision of the daughter of the former President of which country to leave Islam and return to Hinduism is in discussion?

इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णों की बेटी सुकमावती ने 26 अक्टूबर को हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इससे पहले वह इस्लाम धर्म को मानती थीं।

अंतर्राष्टरीय अंतरिक्ष केंद्र में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग हुई। यह कौन सी और किस देश की फिल्म थी? For the first time a film was shot at the International Space Center. Which and which country's film was this from?

रूस की फिल्म 'द चैलेंज' की शूटिंग अंतरिक्ष में की गई है। शूटिंग टीम 12 दिन तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर रही।

गुलियन बेरी सिंड्रोम क्या है और यह क्यों चर्चा में है? What is Gullian Berry Syndrome and why is it discussed?

गुलियन बेरी सिंड्रोम एक बीमारी है जिसमें व्यक्ति की प्रतीक्षा प्रणाली उसकी नसों पर हमला करती है। यह एक आम बीमारी नहीं है और बहुत कम देखने को मिलती है। यह इसलिये चर्चा में है क्योंकि ब्रिटेन में विशेषज्ञों ने कोरोना रोधी वैक्सीन के साइड इफेक्ट में इस बीमारी को भी शामिल किया है।

जीका बुखार क्या है? यह किस कारण से होता है? What is Zika Fever? For what reason does this happen?

जीका बुखार एक विषाणु यानी वायरस जनित रोग है। यह एडीज नामक मच्छर के दिन में काटने से मानव शरीर में प्रवेश करता है। उल्लेखनीय है कि डेंगू बुखार भी एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। उधर मलेरिया बुखार मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में जीका बुखार का पहला केस कानपुर में पाया गया। 

ब्लैक लाइव्स मैटर क्या है और क्रिकेट में इसकी चर्चा क्यों है? What is Black Lives Matter and why is it discussed in cricket?

अश्वेतों के समर्थन में चलने वाला अभियान ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) कहलाता है। 2020 में अमेरिका में अश्वेत नागरिक के पुलिस कस्टडी में मौत के बाद पूरी दुनिया में प्रदर्शन हुए थे और इसके बाद ब्लैक लाइव्स मैटर्स नाम से मुहिम चली। इसको समर्थन देने के लिए खेलों में भी खिलाड़ी घुटने के बल बैठते हैं। संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भी विभिन्न टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले  घुटने के बल बैठते हैं। आईसीसी ने इसे वैकल्पिक रखा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने इसे अपने खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य किया है। इसी टीम के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिससे उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

किस देश में अक्टूबर में 'हिंदू विरासत माह' मनाया जा रहा है? In which country 'Hindu Heritage Month' is being celebrated in October?

हिंदू विरासत माह अमेरिका में मनाया जा रहा है। इसके तहत अमेरिका के 50 राज्यों में से 20 राज्यों के 40 से अधिक शहरों में समारोहों का आयोजन हो रहा है।

2021 का अर्थशास्त्र का नोेबेल पुरस्कार किसे मिला है? Who has won the Nobel Prize in Economics for 2021?

2021 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार तीन अमेरकी वैज्ञानिकों डेविड कार्ड, जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेंस को मिला है। इन्हें अनपेक्षित प्रयोगों या तथाकथित 'प्राकृतिक प्रयोगों' से निष्कर्ष निकालने पर यह पुरस्कार मिला है। इन्होंने आर्थिक विज्ञान में अनुभवजन्य कार्य को पूरी तरह बदल दिया है। इनके शोध ने अनेक महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने की हमारी क्षमता में काफी सुधार किया है। इनके शोध से पता चला है कि प्राकृतिक प्रयोग ज्ञान का एक समृद्ध स्रोत है।

फ्रांसेस हौगेन कौन हैं और क्यों चर्चा में हैं? Who is Frances Haugen and why is she in the news?

फ्रांसेस हौगेन, फेसबुक की पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। अब वे व्हिसिल ब्लोअर की भूमिका में हैं। उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में फेसबुक के बारे में गवाही दी थी और आरोप लगाया था कि फेसबुक लोगों का ध्रुवीकरण करता है।

मंगल ग्रह के रहस्यों का पता लगाने के लिए नासा द्वारा भेजे गए रोवर का क्या नाम है और उसने ताजा जानकारी क्या दी है? What is the name of the rover sent by NASA to find out the mysteries of Mars and what has it given the latest information?

इस रोवर का नाम 'पर्सिवरेंस' है। यह 18 फरवरी 2021 को मंगल ग्रह पर उतरा था। यह मंगल के जेजेरो क्रेटर (महाखड्ड, सबसे बड़े गड्ढे) का चक्कर लगा रहा है।  इसने जो ताजा जानकारी दी है उससे पता चलता है कि किसी समय मंगल पर भरपूर पानी था। जेजेरे क्रेटर में कभी झील हुआ करती थी।

सौ साल से भी ज्यादा समय के बाद मलेरिया  की वैक्सीन बन गई है। इसका नाम क्या है? More than a hundred years later, a malaria vaccine has been developed. what is his name?

मलेरिया की वैक्सीन को बनने में सौ साल से भी ज्यादा का समय लग गया। इस वैक्सीन का नाम वैज्ञानिक नाम आरटीएस एस/एएस01 (RTS,S/AS01) है। इसका ब्रांड या लोकप्रिय नाम 'मसरिक्विरिक्स है'। घाना, केन्या और मलावी में शुरुआती जांच में सफल पाए जाने के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि सब सहारन अफ्रीका और मलेरिया ग्रस्त अन्य इलाकों में टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। हालांकि RTS,S वैक्सीन केवल मलेरिया के परजीवी के स्पोरोजोइट रूप को ही निशाना बनाने में सक्षम है। स्पोरोजाइ फॉर्म मच्छर के काटने और परजीवी के लीवर तक पहुंचने के बीच का वक्त होता है। इसीलिए यह वैक्सीन 40 फीसदी ही प्रभावी है, लेकिन फिर भी इसे ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इतने से भी दुनिया में लाखों लोगों की जान बच सकेगी। इस वैक्सीन को ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन कंपनी ने बनाया है।

12 अक्टूबर को कौन सा अंर्तराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? Which international day is celebrated on 12 October?

12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त 4 अक्टूबर को विश्व पर्यावास दिवस (वर्ल्ड  हैबिटेट डे) और 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

विश्व दृष्टि दिवस किस दिन मनाया जाता है? World Sight Day is observed on which day?

14 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है।

अब्दुल कादिर खान का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। अब्दुल कादिर खान कौन थे? Abdul Qadir Khan passed away at the age of 86. Who was Abdul Qadir Khan?

अब्दुल कादिर खान पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक थे। उनका जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। वह एक विवादित व्यक्ति थे। उन पर परमाणु तकनीक की चोरी करने और उसे बेचने का भी आरोप लगा था।

विश्व भुखमरी सूचकांक 2021 में भारत की स्थिति क्या रही है? What is India's position in the World Hunger Index 2021?

2021 के विश्व भुखमरी सूचकांक में भारत 116 देशों की सूची में 101वें स्थान पर रहा है। पिछले साल 107 देशों की सूची में भारत का स्थान 94वां था। इस सूची में भारत के फिसलने का कारण कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन को माना जा रहा है।

वो कौन सा हथियार है जिसे रूस से खरीदने पर अमेरिका, भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है? Which is the weapon that America can impose sanctions on India for buying from Russia?

यह हथियार 'एस-400 एंटी मिसाइल सिस्टम' है।  यह रूस का बेहद आधिनुक मिसाइल सिस्टम है जिसकी तुलना अमेरिका के बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम 'पैट्रिअट' मिसाइल से होती है। एस-400  सिस्टम होने पर दुश्मन की कोई भी मिसाइल भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही मार गिरा दी जाएगी। भारत ने 2018 में रूस से पांच एस-400 मिसाइल सिस्टम का सौदा किया था। इनकी आपूर्ति दिसंबर 2021 तक होने की संभावना है। अमेरिका इस सौदे से बेहद नाराज है। तुर्की द्वारा रूस से यही हथियार खरीदने पर वह तुर्की पर प्रतिबंध लगा चुका है। 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के बाद अमेरिका ने अपने यहां एक कानून बनाया है जिसे काटसा (काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन ऐक्ट- CAATSA) कहा जाता है।  यह कानून कहता है कि जो भी देश रूस से सैन्य उपकरण खरीदेगा, उस पर अमेरिका प्रतिबंध लगा सकता है।

चीन की नई आर्थिक नीति का क्या नाम है और यह नीति क्या है? What is the name of China's new economic policy and what is this policy?

चीन की नई आर्थिक नीति के नाम 'कॉमन प्रॉस्पेरिटी' (साझा समृद्धि) रखा गया है। इस नीति में घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। दावा किया गया है कि इस नीति का उद्देश्य लोगों के बीच संपत्ति की बढ़ती खाई को कम करना है। इस नीति के तहत ही अभी तक वैश्विक बाजार में कद बढ़ा रहीं चीन की अलीबाबा और टेन्सेंट जैसी कंपनियों ने घरेलू बाजार में भारीभरकम निवेश की घोषणा की है। हालांकि आलोचक कह रहे हैं कि यह चीनी सरकार का नया तरीका है जिससे वह देश में व्यापार और समाज को ज्यादा अच्छी तरह नियंत्रित कर सकती है।

जेम्स बांड सीरीज की नई फिल्म का क्या नाम है? इससे पिछली फिल्म कौन सी थी और कब आई थी? What is the name of the new film in the James Bond series? Which was the last film and when did it come out?

जेम्स बांड सीरीज की नई फिल्म 'नो टाइम टू डाई' है। यह बांड सीरीज की 25वीं फिल्म है। इसमें डेनियल क्रेग आखिरी बार बांड के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले 2015 में 'स्पेक्ट्रा' आई थी। पहली फिल्म 1960 में 'डॉक्टर नो' आई थी। यह इयान फ्लेमिंग के जासूसी उपन्यास पर आधारित थी।

इस बार का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे मिला है? Who has won this year's Nobel Prize in Literature?

2021 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार तंजानिया के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाग को मिला है। उन्हें स्वीडिश अकादमी की तरफ से एक करोड़ स्वीडिश क्राउन मिलेंगे जो करीब 11 लाख 40 हजार डॉलर होंगे। 73 वर्ष के गुनराह ने 10 उपन्यास लिखे हैं जिनमें 'पेरेडाइज' और 'डेजर्शन' प्रमुख हैं।

2021 का शांति को नोबल पुरस्कार किसे दिया गया है? Who has been awarded the Nobel Peace Prize for 2021?

2021 का नोबेल शांति पुरस्कार दो पत्रकारों मारिसा रेसा और दिमित्री मुराटोव को दिया गया है। इन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिये किए गए प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। मारिया रेसा फिलीपींस के जबकि दिमित्री मुराटोव रूस के पत्रकार हैं। मारिया रेसा न्यूज साइट रैप्लर की सह संस्थापक हैं, जबकि मुराटोव ने स्वतंत्र समाचार पत्र नोवाजा गजेता निकाला था।

2021 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है? Who has been awarded the 2021 Nobel Prize in Chemistry?

2021 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन को मिला है। इन दोनों वैज्ञानिकों ने मॉलिक्यूलर कंस्ट्रक्शन के लिए एक सटीक और नया उपकरण विकसित किया है। इस उपकरण का फार्मास्युटिकल रिसर्च पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। रसायन शास्त्र में अभी तक दो प्रकार के ही उत्प्रेरक या कैटेलिस्ट ज्ञात थे। पहला धातु और दूसरा एंजाइम। इन दोनों वैज्ञानिकों ने एक तीसरे उत्प्रेरक का विकास किया जिसे असममित आर्गेनोकैटलिसिस कहा गया है। यह छोटे कार्बनिक अणुओं पर बनता है।

इस बार का चिकित्सा का नोबल पुरस्कार किसे और किस काम के लिये मिला है? Who has got the Nobel Prize for Medicine this time and for what work?

इस बार का चिकित्सा क्षेत्र का नोबल पुरस्कार अमेरिका के डेविड जूलियस और एर्डम पटापौटियन को मिला है। इन दोनों वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया है कि हमारी त्वचा को अलग-अलग तापमान और दबाव का अनुभव कैसे होता है। इन्होंने उन सेंसर्स की पहचान की है जो त्वचा को अलग-अलग दाब और ताप का अनुभव कराते हैं। इस खोज से दर्द से जुड़ी परेशानयों का सटीक इलाज मिल सकेगा। साथ ही दबाव को अनुभव करने वाले सेंसर्स का पता लगने से दिल की बीमारियों के इलाज का भी नया रास्ता खुल  सकेगा।

इस बार का भौतिक विज्ञान का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया है? Who has been awarded this year's Nobel Prize in Physics?

जापान के स्युकुरो मनाबे, जर्मनी के क्लास हेसलमैन और इटली के जियोर्जियो पैरिसी को इस बार को नोबेल  पुरस्कार मिला है। इन विज्ञानियों ने भौतिकी की कुछ बहुत जटिल प्रक्रियाओं को समझने में मदद की। जलवायु परिवर्तन इसका एक उदाहरण है। इन विज्ञानियों की खोज ने ही क्लाइमेट मॉडल बनाने का रास्ता खोला था।

पैंडोरा पेपर्स क्या हैं और ये क्यों चर्चा में हैं? What are the Pandora Papers and why are they in the news?

पैंडोरा पेपर्स करोड़ों दस्तावेज हैं जो भारत समेत 91 देशों को वर्तमान और पूर्व नेताओं, अफसरों और मशहूर हस्तियों के वित्तीय रहस्यों को उजागर करने का दावा करते हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर का भी नाम है। दस्तावेजों में कहा गया है कि सचिन की विदेशों में भी संपत्तियां हैं। सचिन के वकील ने इन्हें वैध निवेश बताया है। इन दस्तावेजों के बारे में इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट (आईसीआईजे) ने एक रिपोर्ट के जरिये खुलासा किया है। यह रिपोर्ट 117 देशों के 150 मीडिया संस्थानों के 600 पत्रकारों की मदद से तैयार की गई है। जहां तक शाब्दिक अर्थ की बात है तो पैंडोरा पेपर्स का अर्थ है- भानुमति के पिटारे से निकले दस्तावेज। भानुमति के पिटारे का अर्थ है- तरह-तरह की वस्तुओं से भरा हुआ पिटारा। पैंडोरा शनि का एक आंतरिक उपग्रह भी है।

जापान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं? Who has become the new Prime Minister of Japan?

जापान के पूर्व विदेश मंत्री फूमियो किशिदा वहां के नए प्रधानमंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने आम चुनावों की घोषणा कर दी।

दुनिया का सबसे अधिक उम्र का जीवित पुरुष होने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में किसके नाम दर्ज हुआ है? Who has entered the Guinness Book of Records for being the world's oldest living man?

यह रिकॉर्ड स्पेन के सैटर्निनो गार्सिया के नाम दर्ज हुआ है। उनकी उम्र रिकॉर्ड दर्ज करते समय (3 अक्टूबर 2021) 112 वर्ष 211 दिन थी। गार्सिया ने इतनी लंबी उम्र का श्रेय अपने जीवन की शांति और तनाव रहित जीवनशैली को दिया है। 

किस देश में महिलाओं के बहुमत वाली संसद का गठन हुआ है? Which country has formed a women's majority parliament?

यह देश यूरोपीय देश आइसलैंड है, जहां 63 सदस्यों वाली संसद में 33 सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2021 के लिये भारत की कौन सी वेब सीरीज को नामांकन हासिल हुआ है? Which Indian web series has been nominated for the International Emmy Awards 2021?

राम माधवानी निर्मित वेब सीरीज 'आर्या' को एमी अवार्ड के लिये नामांकित किया गया है। एमी पुरस्कार टेलीविजन निर्माण पुरस्कार है और मनोरंजन पर केंद्रित है। इसे फिल्मों के ऑस्कर अवार्ड, नाटक के टोनी अवार्ड और संगीद के ग्रैमी अवार्ड के समकक्ष माना जाता है। यहां बताते चलें कि भारत से एमी अवार्ड में विजेता रहने वाली पहली वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (2020 में) बनी थी। यह निर्भया गैंग रेप पर आधारित थी।

जर्मनी में हुए आम चुनावों के क्या नतीजे रहे हैं? वहां नई सरकार कौन बना रहा है? What were the results of the general elections held in Germany? Who is forming the new government there?
जर्मनी के आम चुनावों में चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी यूनियन ब्लाक (कंजरवेटिव) चुनाव हार गई है।  यह पार्टी 2005 से सत्ता में थी। जीत 'सोशल डेमोक्रेटिक गठबंधन' को मिली है, जिसके नेता ओलाफ स्कोल्ज नई सरकार के मुखिया होंगे। यह तीन पार्टियों की गठनबंधन सरकारी होगी। दूसरी दो पार्टियां ग्रींस और फ्री डेमोक्रेट्स हैं।

'टू प्लस टू वार्ता' क्या होती है? इसमें कौन लोग भाग लेते हैं? What is 'two plus two talks'? Who participates in this?
'टू प्लस टू वार्ता' में दो देशों के दो-दो मंत्री भाग लेते हैं। पिछले कुछ सालों से इस तरह की वार्ताएं काफी होने लगी हैं। इस वार्ता में दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भाग लेते हैं। अभी 11 सितंबर 2021 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ऐसी वार्ता हुई थी। अब भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही 'टू प्लस टू वार्ता' होने जा रही है।

विश्व रेबीज दिवस किस दिन मनाया जाता है?
विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन रेबीज से बचाव के लिए टीका विकसित करने वाले लुई पाश्चर की पुण्यतिथि होती है।

क्वाड का पूरा नाम क्या है? कौन-कौन से देश इसके सदस्य हैं? What is the full name of Quad? Which countries are its members?

क्वाड का पूरा नाम तो क्यूएसडी (QSD) है यानी क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग। इसमें क्वाड्रीलेटरल शब्द के पहले तीन अक्षरों को लेकर 'क्वाड' नाम दिया गया है। क्वाड एक नया संगठन है जिसे अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान और भारत ने मिलकर बनाया है। हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखत और क्षेत्र में शांति स्थापित रखने के उद्देश्य से इस संगठन का गठन किया गया है।

ऑकस यानी एयूकेयूएस (AUKUS) नाम का नया गठबंधन किन देशों के बीच बना है? A new alliance named AUKUS has been formed between which countries?

एयूकेयूएस नाम का संगठन आस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन और अमेरिका के बीच बना है। इसे हिंद प्रशांत क्षेत्र में नई चुनौतियों का मुकाबला करने और चीन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होने के लिये बनाया गया है। इस संगठन से फ्रांस नाराज है क्योंकि अमेरिका द्वारा आस्ट्रेलिया को परमाणु पनडुब्बी देने के फैसले के बाद आस्ट्रेलिया ने फ्रांस से  मिलने वाली पनडुब्बी के करार को रद्द कर दिया है।

'फ्रैंकस्टाइन' नाम का उपन्यास क्यों चर्चा में है? Why is the novel named 'Frankenstein' in the news?

यह उपन्यास 1818 में छपा था और इसे मैरी शैली नामक अंग्रेजी उपन्यासकार ने लिखा था। 16 सितंबर को इंटरनेट पर इस उपन्यास के पहले संस्करण की नीलामी की गई और यह उपन्यास 11.7 लाख डॉलर यानी करीब 8.5 करोड़ रुपये में बिका।

दुनिया का कौन सा इलाका ड्रग्स का 'गोल्डन ट्रायंगल' कहलाता है? Which part of the world is known as the 'Golden Triangle' of drugs?

म्यांमार, लाओस और थाईलैंड के बीच का इलाका ड्रग्स का गोल्डन ट्रायंगल कहलाता है। यह भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के निकट है, इसलिये असम और इसके आसपास के क्षेत्र तस्करों के निशाने पर रहते हैं।

कनाडा में मध्यावधि चुनाव हुए हैं। मध्यावधि चुनाव क्या होते हैं और भारत में पहले मध्यावधि चुनाव कब हुए थे? Midterm elections have been held in Canada. What are mid term elections and when were the first mid term elections held in India?

हर लोकतांत्रिक  देश में एक निश्चित अवधि के बाद चुनाव होते हैं। जैसे भारत में हर पांच साल में चुनाव होते हैं। यदि किसी कारण से सत्ता में मौजूद पार्टी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा न कर पाए और दूसरी कोई पार्टी भी सरकार न बना पाए तो ऐसे में तय अवधि से पहले होने वाले चुनाव मध्यावधि चुनाव कहलाते हैं। भारत में पहले मध्यावधि चुनाव 1971 के लोकसभा चुनाव थे। इससे पहले 1967 में लोकसभा चुनाव हुए थे। इस हिसाब से 1972 में चुनाव होने थे, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में बिखराव होने के कारण प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने समय से पहले मध्यावधि चुनाव कराने का फैसला किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका एक और शीत युद्ध नहीं चाहता। ये शीत युद्ध क्या होता है? What is the cold war?

शीत युद्ध यानी कोल्ड वार एक ऐसा युद्ध है जो बिना सेना और हथियारों के लड़ा जाता है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद के समय में अमेरिका और सोवियत रूस के बीच उत्पन्न तनाव की स्थिति को शीत युद्ध के नाम से जाना जाता है। कुछ इतिहासकार इसे 'शस्त्र सज्जित शांति' भी कहते हैं। दूसरे विश्व युद्ध के बाद रूस के नेतृत्व में साम्यवादी और अमेरिका के नेतृत्व में पूंजीवादी देश दो खेमों में बंट गये। दोनों पक्षों में युद्ध कभी नहीं हुआ लेकिन दोनों गुट इस प्रकार का माहौल बनाते रहे जैसे युद्ध बिल्कुल सामने ही हो। 1991 में जब सोवियत संघ बिखरकर कई देशों में बंट गया तो शीत युद्ध की समााप्ति हो गई।

चीन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेशों में एक विशेष क्षेत्र की नई परियोजनाएं शुरू नहीं करने का वादा किया है। ये कौन से क्षेत्र की परियोजनाएं हैं? China has promised at the United Nations General Assembly not to start new projects in a particular area abroad. Which sector projects are these?

चीन ने वादा किया है कि वह अब विदेशों में कोयला आधारित नई परियोजनाएं शुरू नहीं करेगा। जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के तहत चीन ने यह वादा किया है। विदेशों में इस तरह की परियोजनाओं के लिए धन देने पर चीन की काफी आलोचना होती रही है।

किस देश ने ट्रेन को लांचिंग पैड बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है? Which country has tested a ballistic missile by making a train a launching pad?

यह देश उत्तर कोरिया है, जिसने ट्रेन को लांचिंग पैड बनाकर दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है।

15 सितंबर को कौन सा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? Which international day is celebrated on 15th September?

15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस भी मनाया जाता है। 15 सितंबर 1997 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर संसदीय संघ के जरिये लोकतंत्र के लिये यूनिवर्सल घोषणा की थी।

16 सितंबर को कौन सा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? Which international day is celebrated on 16 September?

16 सितंबर को विश्व ओजन दिवस मनाया जाता है। 

कौन सा देश 2022 से भारत में विशेष रूप से प्रशिक्षित एक लाख श्रमिकों को अपने यहां रोजगार देगा?

इसका उत्तर जापान है। जापान ने भारत के साथ इस प्रकार का करार कुछ वर्ष पहले किया था। 


- लव कुमार सिंह