How do girls their self-defense? (Episode-2)
खतरा अजनबियों से कम, परिचतों से ज्यादा है
The danger is less from strangers, more from acquaintances
- नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े बताते हैं कि भारत में बलात्कार के 80 फीसदी मामले लड़की या महिला के परिचित पुरुषों द्वारा अंजाम दिए जाते हैं।
- अक्सर देखा गया है कि लड़कियां जिसे प्रेमी समझती हैं, वह सिर्फ शरीर का भूखा व्यक्ति ही होता है। ऐसे अनगिनत मामले सामने आ रहे हैं जब लड़की अपने कथित प्रेमी के साथ आउटिंग पर जाती हैं और वहां प्रेमी के दोस्त भी उसका शरीर पाने के लिए तैयार मिलते हैं।
- अगर कोई प्रेमी दोस्ती के कुछ ही दिनों में लड़की से उसके शरीर की मांग करने लगता है तो लड़की को सतर्क हो जाना चाहिए। दोस्ती होने पर लड़की को हमेशा बातों के जरिये यह पता लगाने का प्रयास करना चाहिए कि लड़के की असली मंशा क्या है। प्रेमी की दिनचर्या भी मालूम करनी चाहिए। क्या वह दिनभर सिर्फ मौजमस्ती करता है या वह भविष्य में कुछ करने के लिए गंभीर भी है? वह दिनभर कहां उठता-बैठता है? बातचीत करके थोड़े से प्रयास से ये बातें पता लग सकती हैं।
'डेट रेप' का शिकार होने से बचें
Avoid being a victim of 'date rape'
- “डेट रेप” बड़ी गड्डमड्ड सी स्थिति है और इसीलिए एक लड़की या महिला के लिए खतरनाक भी है। खतरनाक इसलिए कि इसमें महिला ने खुद पुरुष से किसी स्थान पर मिलना तय किया है। यानी उसे पुरुष पर कुछ विश्वास तो है। विश्वास है तो महिला सावधान भी नहीं है। बलात्कार से पहले तक वह पुरुष के कहने में भी चल रही है। महिला किसी अजनबी के उस ड्रिंक को पीने से मना कर देगी, जिसमें नशीली दवा मिली है, लेकिन यहां विश्वास की वजह से वह मना भी नहीं कर पाती।
- डेटिंग पर जाने से पहले बातों के जरिये पुरुष मित्र को पहचानें। ऐसा हो सकता है कि आप डेटिंग पर खुद और मित्र को अकेला समझ कर जा रही हैं और वहां आपको मित्र के पुरुष दोस्त भी मिल जाएं। तब आप गैंग रेप का शिकार हो सकती हैं।
- यदि आप डेटिंग पर चली भी गई हैं और वहां किसी पार्टी में आपको जरा भी असहजता लग रही है तो तुरंत पार्टी छोड़ दें।
- जो कोल्ड ड्रिंक या अन्य ड्रिंक पीने को दिया जा रहा है, उसे हरगिज न लें। इसके बजाय आप ये कहें कि आप बाद में ले लेंगी। बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा हो तो वहां से ड्रिंक ले जहां से वह सर्व किया जा रहा हो।
- यदि आप शराब की शौकीन हैं तो यहां शराब पीना आपके लिए खतरे से खाली नहीं होगा। बहुत जरूरी हो तो खुद सामने खड़े होकर बार टेंडर से बहुत हल्का ड्रिंक बनवाएं और ड्रिंक बनते वक्त उस पर नजर रखें। ड्रिंक को इतनी देर से और इतने छोटे घूंट से पिएं कि वह पूरी पार्टी अवधि के लिए काफी हो।
- अपने ड्रिंक को हाथ में और हाथ को शरीर के नजदीक ही रखें।
- न किसी दूसरे का ड्रिंक लें और न किसी दूसरे के ड्रिंक को चखें।
- कोल्ड ड्रिंक हो या शराब, गटागट न चढ़ाएं। पहले बहुत छोटा सा घूंट मारे, आपको उसका स्वाद जरा सा भी हटकर लगे तो उसे आगे हरगिज न पिएं।
- आपसे पहले ड्रिंक लेने वाली लड़कियों के हाव-भाव और बातचीत से आप पता लगा सकती हैं कि ड्रिंक में कुछ मिलाया गया है या नहीं। मित्र लड़कों का व्यवहार भी आपको उनके वास्तविक चरित्र से अलग और विचित्र लगेगा। यह आभास होते ही पार्टी छोड़ दें।
- आजकल ड्रिंक टेस्टिंग स्ट्रिप भी मिलने लगी हैं। ये ड्रिंक में डुबोने पर उसमें नशीला पदार्थ मिला होने पर रंग बदलती हैं। पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए इनका इस्तेमाल करें।
- यदि पेय पदार्थ पीते ही शरीर में गड़बड़ महसूस होती है, चक्कर आदि आता है तो समझ जाएं कि ड्रिंक में नशीली दवा मिली है। ऐसी स्थिति में तुरंत मदद मांगें। मोबाइल को हमेशा स्विच ऑन रखेें और सुरक्षा व परिजनों वाले नंबरों को स्पीड डायल वाली सुविधा पर रखें। अगर पार्टी के मेजबान पर यकीन है तो उसकी की मदद लें।
- आपका संदेहास्पद मित्र या कोई और किसी कमरे में चलकर आराम करने या आपके घर छोड़ देने को कहे तो उसके साथ हरगिज न जाएं। मदद मिलने तक लोगों के बीच ही रहें।
- आपकी खुद की दी हुई पार्टी में भी बदमाश लड़के किसी लड़की के साथ गड़बड़ कर सकते हैं, इसलिए अपनी पार्टी में शराब परोसने से परहेज करें।
- यदि शराब परोसी भी जा रही है तो मेहमानों पर नजर रखें। लड़कियों, महिलाओं का खास ख्याल रखें। उन्हें घर छोड़ने के लिए टैक्सी की व्यवस्था करें।
- यदि पार्टी में आप होश में हैं और एकांत मिलने पर आपका मित्र अपनी मनमानी पर उतारू है तो आप उसे सख्ती से ना कहें। आप उससे सख्ती से कहें कि मेरे साथ बलात्कार मत करो या मेरे साथ रेप मत करो। जानकार कहते हैं कि यदि वह पुरुष थोड़ा बहक गया है और महिला का सच्चा मित्र है तो “बलात्कार” या “रेप” जैसे शब्द सुनकर वह रुक सकता है।
- यदि आपका मित्र बार-बार ना करने के बावजूद भी नहीं मान रहा है तो आप समझ जाएं कि खतरा बिल्कुल सिर पर है। तब शारीरिक संघर्ष अनिवार्य हो जाता है।
क्रमशः (अगली कड़ी पढ़ना न भूलें)
- लड़कियां अपनी आत्मरक्षा कैसे करें..कड़ी-3
https://stotybylavkumar.blogspot.com/2020/03/How-girls-do-their-self-defense-Episode-3.html
इससे पिछली कड़ी....
- लड़कियां अपनी आत्मरक्षा कैसे करें? (कड़ी-1)
https://stotybylavkumar.blogspot.com/2020/03/How-girls-do-their-self-defense-Episode-1.html
No comments:
Post a Comment