Bollywood don't Rocks but Ruckus now
मगर 'कंगना' खूब खनक रहे हैं
एक-दूसरे के प्रति 'अनुराग' गायब हुआ
और आरोप-प्रत्यारोप के 'जौहर' दिख रहे हैं।
.....
सुशांत असमय शांत क्या हुए
कई 'यश' अपयश बटोर रहे हैं
'संजयों' की 'लीला' भी उजागर हुई
तभी कई 'रण' के 'वीर' चुप्पी ओढ़ रहे हैं।
.....
'रनौट' चाहे विरोधियों को रन आउट करना
मगर 'अख्तर' क्रीज ही नहीं छोड़ रहे हैं
ऊंचे 'भास्कर' 'स्वरों' से 'ताप-सी' लागे है
और कई तो 'भट्टों' जैसे धधक रहे हैं।
......
'सोनू' स्वर भी अब कड़वे हो चले
और 'दिव्य' 'भूषण' आभा खो रहे हैं
कैसे 'अरि' (शत्रु) पर 'जीत' हुई हासिल
'भाइयों' के 'अभिनव' खुलासे हो रहे हैं।
......
फिल्म नगरी में धमाल नहीं बवाल है अभी
सब अपने हिसाब से चिल्ल-पौं कर रहे हैं
'लव' हैरान है 'स्टारों' की घृणा और घातें देखकर
जरा देखो सितारों, धरती वाले तुम पर हंस रहे हैं।
............
- लव कुमार सिंह
#SSRKoIsaafDo #Bollywood #BollywoodPakISILink #Kangana #Nepotism
No comments:
Post a Comment