Thursday, 30 July 2020

राफेल और उसके विवाद को समझने के लिए सरलतम कहानी

The simplest story to understand Rafael and its controversy


  • Read a lot on Rafael, even a little bit of writing but could not understand it so easily and could not convince anyone so easily
  • राफेल पर बहुत कुछ पढ़ा, थोड़ा-बहुत लिखा भी लेकिन इतनी आसानी से न समझ पाया और न इतनी आसानी से किसी को समझा पाया



(लेखक हैं अविनाश, प्रमोद शुक्ला की फेसबुक दीवार से साभार लिया गया)


Atal Govt : हमें वायुसेना के लिए 126 लड़ाकू विमानों की आवश्यकता है।

Air Force : RFI निकालते हैं।

Air Force : हमारे अनुसार Rafale बेस्ट लड़ाकू जहाज़ रहेगा।

UPA : ये Rafale कितने का है ?

France : 936 करोड़ का है Rafale.

UPA : हमें 526 करोड़ में दे दो।

France : नहीं संभव है।

UPA : हमें, बिना Weapons के, बिना Maintenance के, बिना Spares के, बिना Guarantee के दे दो।

France : वो सब वैसे भी Additional है।

UPA : कम Availability Rate हो Rafale का 35%-40% तो भी चलेगा।

France : वहीं बनवा लो।

UPA : अच्छा Offset कितना है ?

France : 30% रहेगा।

UPA : दे दो न प्लीज 526 करोड़ में।

France : नहीं दे सकते बोला न।

UPA : अच्छा 18 ही दे दो बाकी हम India में बनवा लेंगे।

France : पर कौन बनाएगा ?

UPA : HAL से बनवा लेंगे India में।

France : पर HAL तो स्टैण्डर्ड के लिए उतनी Manpower देने को तैयार ही नहीं है।

UPA : ओह, खैर हमारे पास तो Rafale खरीदने के पैसे ही नहीं हैं।

NDA : हमें Rafale खरीदने हैं।

France : जी, बताइये।

NDA : कितने का पड़ेगा Rafale ?

France : वही 936 करोड़ का, लेकिन escalation कॉस्ट बढ़ जाएगी अब।

NDA : हमें India Specific Changes भी चाहिए।

France : और ...

NDA : हमें, Weapons पैकेज, Maintenance सपोर्ट, Spare पार्ट्स, Guarantee भी चाहिए।

France : और ...

NDA : हमें, 75% से ज्यादा Availability Rate चाहिए।

France : और ...

NDA : हमें Offset भी 50% चाहिए।

France : फिर तो Cost बहोत ही ज्यादा बढ़ जाएगी।

NDA : आप कॉस्ट बताइये तो।

France : फिर तो कॉस्ट करीब 1,988 करोड़ पड़ेगी।

NDA :  Offset देंगे 50% ?

France : हाँ, 30,000 करोड़ इन्वेस्टमेंट कर देंगे India में Offset के अंतर्गत।

NDA : ठीक है लेकिन Cost कुछ कम कीजिये।

France : आप कितने Rafale लेंगे?

NDA : कॉस्ट कम कर देंगे तो अभी 36 Fly-Away में लेंगे और फिर बाकी India में बनवाएंगे।

France : : India में किससे बनवाएंगे?

NDA : : India में PPP मॉडल पर बनवाएंगे, नया टेंडर निकालेंगे और 110 विमानों का निकलेंगे।

France : मतलब आप अब 126 की जगह 36 + 110 = 146 लड़ाकू जहाज़ खरीदेंगे।

NDA : हाँ

France : ठीक है, 1,638 करोड़ से कम में नहीं दे पाएंगे Rafale, डील कब साइन करेंगे ?

NDA : तुरंत।

Congress : हाय हाय, हम तो 526 करोड़ में खरीद रहे थे Rafale.

Congress  हम Court जाएंगे।

SC : सरकार की Rafale Deal एकदम क्लीन है।

Congress : वो Anil Ambani को 30,000 करोड़ का Offset दे दिया।

NDA : 30,000 के Offset में 100 कंपनियां है, Reliance और Dassault का Offset सिर्फ 850 करोड़ का है।

Congress : पर Rate ज्यादा है, उसका क्या ?

CAG : बेसिक Aircraft 2.86% सस्ता है।

Congress : हम SC और CAG को नहीं मानते, हम तो 526 करोड़ में खरीद रहे थे। Rafale "हाय हाय"।

0000000


#Rafale #IndianAirForce #Ambala #RafaleInIndia

Tuesday, 28 July 2020

क्या बॉलीवुड कलाकारों के पास पैसे की इतनी कमी है कि वे देश के दुश्मनों को भी गले लगा लेंगे?

Are Bollywood actors so short of money that they will hug the enemies of the country as well?


  • संदर्भ- दीपिका पादुकोण पर जनवरी 2020 में जेएनयू में चल रहे आंदोलन में जाने के लिए विदेश से फोन आने और पांच करोड़ रुपये मिलने का आरोप
  • Reference- Deepika Padukone accused of getting phone calls from abroad and receiving Rs five crore for going to protest in JNU in January 2020


जनवरी 2020 में जेएनयू में छात्रों के बीच दीपिका पादुकोण


जनवरी 2020 में जेएनयू में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुंची फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर बेहद सनसनीखेज आरोप लग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व 'रॉ' (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, सरकार का खुफिया विभाग) अधिकारी एनके सूद ने आरोप लगाया है कि दीपिका को जेएनयू जाने के लिए दुबई और लंदन से फोन आया था और जेएनयू जाने के लिए दीपिका को पांच करोड़ रुपये की रकम का भुगतान भी हुआ। यह फोन पाकिस्तानी एजेंट कहे जा रहे ब्रिटिश नागरिक अनील मुसरत के बताए जा रहे हैं। सूद का दावा है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इस मामले की जांच कर रही है।


उल्लेखनीय है कि जनवरी 2020 में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज होने वाली थी। उस दौरान वह उस फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। तभी अचानक 7 जनवरी 2020 की शाम वह जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चल रहे आंदोलन में पहुंच गईं। हालांकि वहां दीपिका ने एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन उनके वहां जाने पर बहुत विवाद हुआ। 


उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी एजेंट कहे जा रहे अरबपति अनील मुसरत के साथ दीपिका के पति रणवीर सिंह के कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे यह तो पता चलता है कि दीपिका और रणवीर, मुसरत नाम के इस व्यक्ति को जानते हैं और उनके इस व्यक्ति से अच्छे संबंध हैं, लेकिन जेएनयू जाने के लिए पांच करोड़ लेने का आरोप कितना सही है, इसका पता तो जांच के बाद ही लग सकता है।


इस बीच सोशल मीडिया पर इस आरोप के बाद दीपिका ट्रेंड कर रही हैं। इस नए खुलासे ने जनवरी में हुए उस समय के विवाद की फिर से याद दिला दी है। 


तब क्या छपा था


जनवरी 2020 में इस तरह की खबरें छपी थीं कि दीपिका एक रणनीति के तहत ही जेएनयू गई थीं।सर्वश्रेष्ठ फिल्म क्रिटिक का पुरस्कार जीतने वाले अनंत विजय की दैनिक जागरण में उस समय छपी रिपोर्ट के अनुसार ऑरमैक्स नाम की एक कंपनी है जो किसी फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग (एफबीओ) का अंदाजा लगाती है। यह कंपनी किसी फिल्म के प्रमोशन कैंपेन को चार आधार पर ट्रैक करती है। ये चार आधार बज (चर्चा), रीज (पहुंच), अपील और इंटरेस्ट (रुचि) हैं। इसके आधार पर यह कंपनी सिनेमैट्रिक्स रिपोर्ट तैयार करती है। इस काम को फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस मॉडल भी कहा जाता है।

 

इस कंपनी की रिपोर्ट आजकल बॉलीवुड में बहुत विश्वसनीय मानी जाती है, क्योंकि अभी तक इसने जिन फिल्मों के बारे में रिपोर्ट जारी की है, उनका पहले दिन का कलेक्शन उसी आंकड़े के आसपास रहा है जो इस रिपोर्ट में बताया गया है।

 

सात जनवरी 2020 को जिस दिन दीपिका जेएनयू पहुंचती है, उसी तारीख को दिन में यह रिपोर्ट आती है कि दीपिका की फिल्म प्रमोशन के चार मापदंडों बज (चर्चा), रीज (पहुंच), अपील और इंटरेस्ट (रुचि) में तीसरे स्थान पर चल रही है। पहले स्थान पर 'छपाक' के साथ ही रिलीज होने वाली 'तानाजी' थी जबकि दूसरे स्थान पर 24 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' थी। रिपोर्ट में 'तानाजी' की पहले दिन की ओपनिंग को 'छपाक' की संभावित ओपनिंग से लगभग दोगुना बताया गया था।


अनंत विजय के अनुसार इस रिपोर्ट के आते ही 'छपाक' की प्रमोशन टीम ने रणनीति में बदलाव किया और दीपिका के जेएनयू जाने की योजना बनाई गई। सिनेमैट्रिक्स की ही 9 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका के जेएनयू जाने से 'छपाक' को थोड़ा फायदा होता दिखाई दिया।

 

अनंत विजय का कहना था कि दीपिका जेएनयू कोई साहस दिखाने नहीं गई थीं, बल्कि उन्हें मजबूरी में वहां जाना पड़ा। जेएनयू जाना न केवल उनके लिए सहज था क्योंकि वह पहले भी देश में आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन कर चुकी है। दूसरे 'पद्मावत' जैसे अनुभवों से उन्हें पता था कि विरोधी ही उनकी फिल्म का मुफ्त में प्रचार कर जाएंगे। ऐसा ही हुआ भी। प्रचार तो जबर्दस्त हो ही गया।


कौन है अनील मुसरत


अनील मुसरत पाकिस्तानी मूल का ब्रिटिश नागरिक है। उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी बताया जाता है। साथ ही उसके संबंध पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निदेशक आसिफ गफूर से भी बताए जाते हैं। मुसरत ब्रिटेन में रियल एस्टेट का काम करता है।


मुसरत के दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ ही शाहरुख खान, करन जौहर, अनिल कपूर, सोनम कपूर आदि के साथ भी अच्छे संबंध हैं। इसका पता इस बात से चलता है कि इन सभी कलाकारों के साथ मसरत के बहुत ही बेबाक अंदाज वाले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हम कह सकते हैं कि किसी के साथ फोटो खिंचवाने से क्या हो जाता है, लेकिन हमें जानना चाहिए कि मुसरत न केवल सोशल मीडिया पर भारत का मजाक बनाता है बल्कि उसने भारत में अवैध रूप से रह आए रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए 'राफे मुसरत फाउंडेशन' भी बना रखा है। उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मदद के लिए भी जाना जाता है। 


अनील मुसरत के साथ बेबाक अंदाज में रणवीर सिंह। पहले फोटो में मसरत पाकिस्तानी विदेशमंत्री के साथ भी है


2017 में जब लंदन में मुसरत की बेटी की शादी हुई थी तो उसमें इमरान खान भी मौजूद थे। इसी शादी में रणवीर कपूर समेत अनेक बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए थे और वहां डांस भी किया था। नवंबर 2019 में करतारपुर गुरुद्वारा साहिब के उद्घाटन में भी मुसरत मौजूद था। इस दौरान उसने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे किनारे कर दिया था।


और भी हैं भारत विरोधी लोग जिनके संपर्क में है बॉलीवुड कलाकार


टोनी अशाई


टोनी अशाई के साथ शाहरुख खान और गौरी खान


पिछले दिनों कैलीफोर्निया में रहने वाले अलगाववादी नेता टोनी अशाई उर्फ अजीज अशाई के साथ भी शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की फोटो वायरल हुई थी। टोनी अशाई पर कश्मीर के युवकों को भारत के खिलाफ भड़काने के आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोनी अशाई की दुबई, आबूधाबी और लॉस एंजेलिस में काफी संपत्ति है। टोनी के बेटे बिलाल अशाई पर भी यह आरोप है कि उसने कश्मीर के युवकों से हथियार उठाने की अपील की थी। कई रिपोर्ट्स में तो यह भी बताया गया है कि टोनी जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का सदस्य भी रह चुका है और उसे आईएसआई से वेतन भी मिलता है।


रेहान सिद्दीकी



रेहान सिद्धीकी का निवास ह्यूस्टन में बताया जाता है। उस पर भी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और भारत के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप है। वह संगीत और रेडियो इंडस्ट्री की भी जानकारी रखता है। ह्यूस्टन में उसका रेडियो स्टेशन भी बताया जाता है जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ भी करता है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोग उसके रेडियो कार्यक्रमों पर कई बार आपत्ति जता चुके हैं। बताया जाता है कि वह बॉलीवुड कलाकारों समेत दक्षिण एशिया के कलाकारों के साथ करीब 400 इवेंट दुनियाभर में कर चुका है। उस पर इन इवेंट के जरिये कश्मीर में भारत विरोधी फंडिंग कराने का आरोप है। रेहान सिद्दीकी को भारत का गृह मंत्रालय ब्लेक लिस्ट भी कर चुका है।


हमें जांच होने से पहले किसी भी बॉलीवुड कलाकार की देश के प्रति निष्ठा पर कोई शक नहीं करना चाहिए लेकिन यह सवाल तो उठता ही है कि आखिर ये कलाकार ऐसे लोगों से संपर्क रखते ही क्यों हैं जो भारत विरोध के लिए जाने जाते हैं? माना कि इन कलाकारों का पेट फिल्मों से मिलने वाले करोड़ों रुपये से भी नहीं भरता, लेकिन और ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या आप अपना इस्तेमाल कहीं भी होनें देंगे? क्या बॉलीवुड के कलाकारों को देश-दुनिया की सामान्य जानकारियां भी नहीं होती हैं? क्या बॉलीवुड में सभी का सामान्य ज्ञान आलिया भट्ट जैसा ही है? क्या उन्हें बस पैसे से ही मतलब है, फिर चाहे यह पैसा देश के दुश्मनों से ही क्यों न मिले? बॉलीवुड कलाकारों को इस बात पर सोचना चाहिए और सामने आकर देश को यह बताना चाहिए कि उन पर लग रहे आरोपों में कितनी सच्चाई है, वरना यह होगा कि जो प्रशंसक उन्हें सिर पर बैठाए घूमते हैं, वही उन्हें जमीन भी सुंघा सकते हैं।


- लव कुमार सिंह



#Deepika #DeepikaPadukone #BollywoodPakLink #AneelMussarat #Tony Ashai #Rehan Siddiqui

Sunday, 26 July 2020

कैप्टन विक्रम बत्रा ने बता दिया था अपने नाम का सही अर्थ

Captain Vikram Batra told the correct meaning of his name


  • कारगिल विजय दिवस पर याद आ रहा है कैप्टन विक्रम बत्रा का अदम्य शौर्य और साहस
  • Captain Vikram Batra's indomitable valor and courage is missing on Kargil Vijay Diwas
  • विक्रम का अर्थ होता है वीरता, जो उनके व्यक्तित्व में रची-बसी थी
  • Vikram means valor, which was established in his personality
  • उनकी प्रेमिका आज भी उन्हें शिद्दत से याद करती है, उन्होंने जिंदगीभर शादी न करने का फैसला किया है
  • His girlfriend still remembers him deeply, she has decided not to get married for a lifetime




अभी 7 जुलाई को हमने कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा को उनके शहीदी दिवस या पुण्यतिथि पर याद किया था और करीब 20 दिन बाद 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस आ गया। कितने अनोखे थे वो शहीद जो अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जान न्यौछावर कर गए। जब भी कैप्टन विक्रम बत्रा की तस्वीर आंखों के सामने आती है तो अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और जोश दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। विक्रम का अर्थ वीरता होता है और कैप्टन बत्रा ने दुश्मनों को अपने नाम का अर्थ क्या खूब समझाया था। कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी कई बार हमारी आंखें नम कर देती है।

कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपने और अपनी टुकड़ी के अदम्य साहस व शौर्य से 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान वे आसमान चूमतीं चोटियां भारत को वापस दिलाईं, जिन पर पाकिस्तानी फौज ने कब्जा कर लिया था। इस दौरान शेर और शेरशाह जैसे उप नाम वाले कैप्टन विक्रम बत्रा ने आमने-सामने की गुत्थमगुत्था लड़ाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। हालांकि अपने एक सैनिक साथी को बचाने के प्रयास में वे मात्र 24-25 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हुए और उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैनिक सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।

कैप्टन विक्रम बत्रा एक बेहद हंसमुख, मुखर और जोशीले कैप्टन थे। जब उन्होंने कारगिल की एक चोटी को पाकिस्तानी कब्जे से मुक्त कराया था तो रेडियो संदेश पर उन्होंने बेबाक कहा था- "ये दिल मांगे मोर"। इस वाक्य को सुनकर सारा देश भाव-विभोर हो गया था और उनके साथियों को जोश दूना हो गया था। उनका यह वाक्य उनके साथियों के बीच कारगिल युद्ध का जैसे विजय घोष बन गया था।

इससे पहले अपने घर (पालमपुर, हिमाचल प्रदेश) पर प्रवास के दौरान सीमा पर तनाव की खबरों के बीज जब उनके दोस्तों ने उनसे कहा था कि अब तुम सेना में चले गए हो, इसलिए अपना ख्याल रखना तो कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था कि "चाहे तिरंगा फहराकर आऊं या तिरंगे में लिपटकर आऊं, लेकिन मैं आऊंगा जरूर।"

कैप्टन विक्रम बत्रा चंडीगढ़ निवासी डिंपल चीमा नाम की एक लड़की से प्रेम करते थे, लेकिन कैप्टन शहीद हो गए और डिंपल चीमा उनसे शादी नहीं कर सकीं। कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा ने ताउम्र शादी नहीं करने का फैसला किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह तस्वीर कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की है

डिंपल चीमा इस समय 47 साल की हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा जीवित होते तो 45 साल के होते। डिंपल चीमा पंजाब सरकार के एक स्कूल में कक्षा 6 से 10 के बच्चों को पढ़ाती हैं। बीबीसी के अनुसार परमवीर चक्र विजेताओं पर किताब लिखने वाली रचना बिष्ट रावत को डिंपल चीमा ने बताया था कि पिछले 20 सालों में उन्होंने विक्रम को हर दिन याद किया है। 

एक बार दोनों ने नादा साहेब गुरुद्वारे की परिक्रमा की तो विक्रम ने डिंपल को बधाई देते हुए कहा था कि सिख धर्म के अनुसार अब वे पति-पत्नी बन गए हैं। जब विक्रम शहीद हुए तो डिंपल पालमपुर पहुंची लेकिन मीडिया की मौजूदगी के कारण विक्रम के पार्थिव शरीर के पास नहीं गईं और चंडीगढ़ लौट गईं।

कारगिल विजय दिवस पर कैप्टन विक्रम बत्रा को शत-शत नमन। उनका परिश्रम, धैर्य, जीवटता, जोश, साहस, शौर्य, पराक्रम हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

पोस्ट पसंद आए तो कृपया मेरे ब्लॉग को फॉलो करें...

- लव कुमार सिंह

#vikrambatra #SherShaah #kargilheros #KargilVijayDiwas #CaptainVikramBatra #KargilHeroes #kargildiwas #कारगिल_विजय_दिवस

Friday, 24 July 2020

कॉर्नवाल की गेंदबाजी देखेंगे या इनका डीलडौल?

Will you see the bowling of Cornwall or his physique?


  • साढ़े छह फीट लंबे और 140 किलो वजन के है वेस्टइंडीज के  रहकीम कॉर्नवाल 
  • Rahkeem Cornwall of West Indies is six and a half feet tall and weighs 140 kg
  • दुनिया के सबसे 'वजनदार' क्रिकेटरों की सूची में सबसे ऊपर है इनका नाम
  • His name tops the list of world's most 'weighty' cricketers



अगर आपको उसके सामने कभी बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो हो सकता है कि शुरुआत में आप उस साढ़े छह फीट लंबे और करीब 140 किलो वजन वाले दैत्याकार गेंदबाज को देखते रह जाएं और इसी बीच वह आपका विकेट उखाड़ ले जाए। 

जी हां, ये गेंदबाज हैं वेस्टइंडीज क्रिकेट (#WestIndiesCricket) की नई सनसनी रहकीम कॉर्नवाल (#RahkeemCornwall), जिनके सामने आपके लिए राहत की बात यही है कि आपको कोई चोट नहीं लगेगी क्योंकि ये सीधे हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और ऑफ स्पिनर हैं। पर याद रखिएगा कि वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्हें टीम में ऑलराउंडर के तौर पर ही लिया जाता है।

कॉर्नवाल का पूरा नाम रहकीम राशॉन शेन कॉर्नवाल है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्तमान टेस्ट श्रृंखला (#England-WestIndiesSeries) के ओल्ड ट्रेफर्ड में (24 जुलाई 2020) शुरू हुए तीसरे टेस्ट (#OldTrafford3rdTest) में कॉर्नवाल को भी अपने जीवन का तीसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला है।

इससे पहले अपने दो टेस्ट मैचों में कॉर्नवाल 22.61 के औसत और 49.6 के औसत से 13 विकेट ले चुके हैं। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 62 मैच दर्ज है और इनमें वे 23.57 के औसत व 49.8 के स्ट्राइक रेट से 303 विकेट हासिल कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 75 रन देकर 7 विकेट है। 

भारीभरकम शरीर के बावजूद दो टेस्ट मैच में वह पांच कैच भी ले चुके हैं। वह अभी तक 41 टी-20 मैच खेलकर 594 रन के साथ ही 22 विकेट ले चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह 19 बार पांच विकेट और 63 कैच ले चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4 बार वह 10 विकेट ले चुके हैं और यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 51 रन देकर 8 विकेट का है। टी-20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 10 रन देकर 3 विकेट है। वह टी-20 मैच में 26 गेंदों पर 50 रन भी ठोंक चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्हें अलजारी जोसेफ के बाहर होने से अंतिम 11 में शामिल किया गया है। कॉर्नवाल की लंबाई 6 फीट 6 इंच है, जबकि वजन 139.7 किलोग्राम है। वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय सबसे ‘वजनदार’ क्रिकेटर हैं। 

वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर का मानना है कि कॉर्नवाल इंग्लैंड टीम में मौजूद किसी भी स्पिन गेंदबाज से बेहतर स्पिनर हैं। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चल रही वर्तमान सीरीज इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 1-1 से बराबर चल रही है और वेस्टइंडीज इंग्लैंड में 32 साल के बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज विजय पाने को बहुत बेकरार है।

नवंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में कॉर्नवाल ने 10 विकेट हासिल करके सभी को चौंका दिया था। कॉर्नवाल एंटीगुआ के क्रिकेटर हैं और उनका जन्म 1993 में हुआ था। यानी वे 27 साल के हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में वह एंटीगुआ हॉक्सबिल्स की तरफ से खेलते हैं। अगस्त 2019 में उन्होंने भारत के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

सबसे पहले 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश में उनका चयन किया गया था। इस मैच में कॉर्नवाल ने 5 विकेट लिए थे और 41 रन भी बनाए थे।

- लव कुमार सिंह


#WestIndiesCricket #RahkimCornwall #EnglandWestIndiesSeries #OldTrafford3rdTest #sports #Cricket

000000

यह भी पढ़ें---

क्रिकेट इतिहास के सबसे भारी वजन वाले क्रिकेटर
Heaviest cricketers of the cricket history 

https://stotybylavkumar.blogspot.com/2020/07/Heaviest-cricketers-of-the-cricket-history.html

Wednesday, 22 July 2020

बॉलीवुड में धमाल नहीं बवाल

Bollywood don't Rocks but Ruckus now




बॉलीवुड में अब कोई फिल्म तो बन नहीं रही
मगर 'कंगना' खूब खनक रहे हैं
एक-दूसरे के प्रति 'अनुराग' गायब हुआ
और आरोप-प्रत्यारोप के 'जौहर' दिख रहे हैं।

.....

सुशांत असमय शांत क्या हुए
कई 'यश' अपयश बटोर रहे हैं
'संजयों' की 'लीला' भी उजागर हुई
तभी कई 'रण' के 'वीर' चुप्पी ओढ़ रहे हैं।

.....

'रनौट' चाहे विरोधियों को रन आउट करना
मगर 'अख्तर' क्रीज ही नहीं छोड़ रहे हैं
ऊंचे 'भास्कर' 'स्वरों' से 'ताप-सी' लागे है
और कई तो 'भट्टों' जैसे धधक रहे हैं।

......

'सोनू' स्वर भी अब कड़वे हो चले
और 'दिव्य' 'भूषण' आभा खो रहे हैं
कैसे 'अरि' (शत्रु) पर 'जीत'  हुई हासिल
'भाइयों' के 'अभिनव' खुलासे हो रहे हैं।

......

फिल्म नगरी में धमाल नहीं बवाल है अभी
सब अपने हिसाब से चिल्ल-पौं कर रहे हैं
'लव' हैरान है 'स्टारों' की घृणा और घातें देखकर
जरा देखो सितारों, धरती वाले तुम पर हंस रहे हैं।
............

- लव कुमार सिंह

#SSRKoIsaafDo #Bollywood #BollywoodPakISILink #Kangana #Nepotism