Tuesday 5 October 2021

समाचार संपादक, मुख्य उप संपादक और उप संपादक की भूमिका और जिम्मेदारियां

Role and responsibilities of News Editor, Chief Sub Editor and Sub Editor


MJMC, Semester:-3
Paper:- Print Journalism-2 (Editing and Layout)



समाचार संपादक
(News Editor)


प्रश्न- किसी समाचार पत्र में समाचार संपादक की क्या भूमिका और जिम्मेदारी होती है?

Question: What is the role and responsibility of the news editor in a newspaper?

 

उत्तर- किसी अखबार के संपादकीय विभाग में संपादक के बाद दूसरा सबसे प्रमुख व्यक्ति समाचार संपादक होता है।

After the editor in the editorial department of any newspaper, the second most prominent person is the news editor.


संपादक की जिम्मेदारी वाले ज्यादातर काम
Most of the work done by the editor

आमतौर पर अपने हिस्से के जो काम संपादक व्यस्तता की वजह से नहीं कर पाता है, वह सभी काम समाचार संपादक पूरा करता है। जैसे यदि संपादक मौजूद नहीं है तो संवाददाताओं के साथ बैठक का मुखिया समाचार संपादक होता है।

News editor usually completes all the work that is the part of the editor and editor is not able to do these due to busyness. For example, if the editor is not present, the news editor is the head of the meeting with the reporters.


संपादक के निर्देशों/योजनाओं को लागू करवाना
Implementing editor's instructions / plans

संपादक सभी जरूरी दिशा-निर्देश समाचार संपादक को ही देते हैं। इस प्रकार समाचार संपादक की जिम्मेदारी संपादक के निर्देशों को निचले स्तर तक पहुंचाने की होती है। संपादक की समाचार संबंधी योजनाओं को लागू करने का काम भी समाचार संपादक का ही होता है।

The editors give all the necessary directions to the news editor. Thus the responsibility of the news editor is to bring the editor's instructions to the lower level. It is also the news editor who is responsible for the implementation the editor's news related plans and schemes.


महत्वपूर्ण खबरों और उनके प्रवाह की जानकारी रखना
Holding information of important news and their flow

खबरों की स्थिति की जानकारी भी संपादक, समाचार संपादक से ही लेते हैं। इसलिए समाचार संपादक को बाहर से आ रही सबी खबरों के प्रवाह की निरंतर निगरानी करनी होती है। खबर या किसी घटना को लेकर होने वाले किसी भी डेवलपमेंट की जानकारी समाचार संपादक को रखनी होती है।

The editor also gets to know the status of the news from the news editor. Therefore, the news editor has to constantly monitor the flow of all the news coming from outside. The news editor has to keep any information about any developments related to the news or any incident.


खबरों का चयन
Selection of news

खबरों के ढेर में से अखबार के लिए खबरों को चुनने का काम समाचार संपादक करता है।

The news editor is tasked with choosing the news for the newspaper from the news pile.


खबरों की गुणवत्ता बढ़ाना, कमियां दूर करना
Increasing quality of news, removing drawbacks

खबरों को गुणवत्तायुक्त बनाना, उनका वजन बढ़ाना, उसमें अतिरिक्त जानकारी डलवाना आदि काम भी समाचार संपादक के जिम्मे होते हैं। महत्वपूर्ण खबरों की अंतिम जांच-पड़ताल करके उनकी कमियों को दूर करने का काम भी समाचार संपादक का है।

Creating news quality, increasing their value, adding additional information, etc. is also the work of the news editor. The news editor also has the task of finalizing the important reports and removing their shortcomings.


संपादन टीम के बीच समन्वय बनाना
Coordinate between editing teams

समाचार संपादक को संगठनात्मक क्षमता भी दिखानी होती है। उसे संवाददातों और डेस्क पर कार्यरत पत्रकारों के बीच समन्वय बनाना होता है ताकि खबरों का प्रवाह निरंतर बना रहे।

News editor also has to show organizational capability. It has to coordinate among the correspondents and the journalists working at the desk so that the flow of news remains constant.


विशेष खबरें जुटाना
Mobilize special news

संवाददाताओं के साथ विचार-विमर्श करके एक्सक्लूसिव खबरें जुटाने, स्पेशल राइटर्स की व्यवस्था करने जैसे काम भी समाचार संपादक करता है। विज्ञापन विभाग के साथ अखबार में खबरों को मिलने वाली जगह को लेकर वार्ता भी समाचार संपादक करता है।

News editors also carry out exclusive news gathering in consultation with reporters and arranging special writers for the newspaper. The news editor also talks with the advertising department about the space for news in the newspaper.


मुख्य उप संपादक
(Chief Sub Editor) 

 

प्रश्न- किसी समाचार पत्र में मुख्य उप संपादक (चीफ सब एडिटर) की क्या भूमिका और जिम्मेदारी होती है?

What is the role and responsibility of Chief Sub Editor in a newspaper?

 

उत्तर- समाचार पत्र में मुख्य उप संपादक (चीफ सब एडिटर) की भूमिका और जिम्मेदारी निम्न प्रकार से होती है-

The role and responsibility of the Chief Sub-Editor in the newspaper is as follows-


डेस्क या रिपोर्टिंग टीम का नेतृत्व
Lead desk or reporting team

चीफ सब एडिटर यदि डेस्क पर कार्यरत होते हैं तो वे विभिन्न डेस्कों का नेतृत्व करते हैं। यदि वे रिपोर्टिंग में होते हैं तो संवाददाताओं का नेतृत्व करते हैं।

If Chief Sub Editor is worked at the desk, then he leads various desks. If they are in reporting then lead the reporters.


खबरों का चयन करना
Select news

डेस्क या रिपोर्टिंग सेक्शन के इंचार्ज के रूप में विभिन्न क्षेत्रों की खबरें, तस्वीरें, विचार आदि सबसे पहले चीफ सब एडिटर की ही मेज पर आते हैं। उन खबरों के आधार पर चीफ सब एडिटर अपने पेज की प्राथमिकता तय करता है। प्राथमिकता तय करने में स्थानीयता का बहुत ध्यान रखा जाता है।

As an in-charge of the desk or the reporting section, the news, photos, views of various areas, etc., are first come to the table of chief sub editor. On the basis of those reports, Chief Sub Editor decides the priority of his page. Localism is very much taken care of in deciding priority.


प्रमुख खबरों की सूचना बनाना
Making list of major news

प्रमुख खबरों की सूची बनाकर मुख्य उप संपादक, समाचार संपादक या संपादक को दिखाता है और उनकी सहमति के बाद खबरों को सही रूप देने में जुट जाता है।

By listing the main news, the chief sub-editor shows the news to news editor or the editor and after their consent, the he gets involved in editing of the news.


प्रमुख खबरों का संपादन करना या लिखना
Edit or write major news

प्रमुख खबरों का संपादन चीफ सब एडिटर स्वयं करता है। अन्य खबरों को अपने साथ काम करने वाले सब एडिटर या जूनियर सब एडिटर को देता है। संपादित होकर खबरें वापस चीफ सब एडिटर के पास आती हैं। संपादिक खबरों पर भी चीफ सब एडिटर नजर डालता है और कोई कमी होती है तो उसे दूर करने को कहता है। खबर चीफ सब एडिटर की नजरों से गुजरने के बाद ही समाचार संपादक या संपादक के पास जाती है।

Main news are edited by the Chief Sub Editor himself. He gives other news to the sub-editor or junior sub-editor who works with him. Edited news comes back to the Chief Sub Editor. The Chief Sub Editor also sees the edited news and if there is any mistake then he asks to correct it. The news goes to the news editor or the editor only after passing through the eyes of Chief Sub Editor.


खबरों का क्रम और पेज का खाका तय करना
Set the order of the news and the template of the page

खबरों का संपादन होने के दौरान ही मुख्य उप संपादक अपने पेज का लुक तय करता है। वह तय करता है कि कौन सी खबर लीड जाएगी, कौन सी खबर बॉटम बनेगी, किस खबर को बॉक्स में लिया जाएगा और किस खबर के साथ फोटो जाएगी। इस प्रकार से वह पेज का एक खाका तैयार करता है, जिसके आधार पर पेज का निर्माण किया जाता है।

During the editing of the news, the chief sub-editor decides the look of his page. He decides which news will lead, which news will become the bottom, which news will be taken in the box and which news will publish with photograph. In this way he creates a layout of the page, on the basis of which the page is made.


फाइनल पेज को जांचना
Checking the Final Page

पेज निर्माण के दौरान भी मुख्य उप संपादक वहां मौजूद रहता है ताकि उसके बताए अनुसार ही पेज बने। पेज बनने के बाद उसे अंतिम रूप से जांचने का काम भी मुख्य उप संपादक करता है।

Even during page making, the chief sub-editor remains there so that the page is made according to his / her description. After the page has been created, the chief sub-editor also does the final checking of the page.


समय सीमा का पालन करवाना
Adhere to the deadline

मुख्य उप संपादक को समय सीमा का भी पालन करना होता है। उसे तय सीमा के अंदर ही खबरों को संपादित करवाकर पेज निर्माण करना होता है। यदि समय सीमा का पालन नहीं होता है तो बहुत अच्छा काम भी बेकार चला जाता है।

The chief sub-editor also has to comply with the deadline. He has to edit the news and create a page within the bounded limits. If the time limit is not followed, then the good work goes waste too.


खबरों के डेवलपमेंट पर नजर रखना
Monitoring the development of news

मुख्य उप संपादक को खबरों के डेवलपमेंट पर भी नजर रखनी होती है। कई बार ऐसा होता है कि कोई खबर दिन में बड़ी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन रात होते-होते उसका महत्व घटता जाता है। इसी प्रकार कोई खबर दिन में बस एक लाइन की होती है, लेकिन रात में वह बड़ा रूप ले लेती है। इस उतार-चढ़ाव के अनुसार मुख्य उप संपादक को रात में पेज बदलवाने का काम भी करना पड़ सकता है।

The Chief sub Editor also has to monitor the development of the news. Many times it happens that some news is important in the day, but at night its importance decreases. Similarly, a news is just a line in the day, but it takes a big form at night. According to this fluctuation, the chief sub-editor may have to work of changing the page at night.


उप संपादक
(Sub Editor)

 

प्रश्न- समाचार पत्र में उप संपादक की क्या भूमिका और जिम्मेदारी होती है? या उप संपादक किसी समाचार पत्र की रीढ़ होता है। व्याख्या करें-

What is the role and responsibility of Sub Editor in a newspaper? Or A Sub-eEditor is the backbone of a newspaper. Explain

 

उत्तर- उप संपादक का मुख्य काम खबरों का संपादन करना होता है। व्यावहारिक रूप से अखबार का संपादक वही होता है। ज्यादातर खबरें उसी के द्वारा संपादित की जाती हैं। उप संपादक निम्न प्रकार से काम करता है-

The main job of the Sub-Editor is to edit the news. Practically the editor of the newspaper is the Sub-Editor. Most reports are edited by him. The sub-editor works as follows-


1-  उप संपादक को अपने इंचार्ज (मुख्य उप संपादक) से खबरें मिलती हैं। इन खबरों को संपादित करके वह उन्हें वापस लौटाता है।

The sub-editor gets the news from his in-charge (the chief sub editor). He edits these reports and returns to his incharge.


2- खबर का संपादन करते वक्त उप संपादक को निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ता है-

·       खबर की भाषा सही है या नहीं

·       खबर में तथ्य सही हैं या नहीं

·       खबर का प्रवाह सही है या नहीं

·       खबर का आकार (छोटा-बड़ा) सही है या नहीं

·       खबर में आवश्यकता अनुसार संबंधित लोगों का पक्ष (वर्जन) है या नहीं

·       कोई जानकारी अधूरी तो नहीं है

While editing the news, the sub-editor has to take note of the following:

• Whether the language of the news is correct or not

• Whether the facts are true in the news

• Whether the flow of news is correct or not

• The size of the news (big or small) is correct or not

• Whether there is a version of the people concerned in the news or not

• is there any information incomplete?

 

3- इनमें से कोई भी चीज उसे गलत लगती है तो वह इसे ठीक करने का काम करता है। तथ्यों, वर्जन, अतिरिक्त जानकारी आदि के लिए वह संवाददाता से बात करता है और उससे जरूरी चीजों की मांग करता है। भाषा और कांट-छांट का काम वह स्वयं करता है।

If any of these things are wrong to him, then he works to correct it. For the facts, version, additional information, etc. he talks to the correspondent and asks for the necessary things. He himself does the work of language and sorting.


4- खबर में यदि कोई फोटोग्राफ जरूरी है तो उसे जुटाने का काम भी उप संपादक करता है। इसके लिए वह अपने इंचार्ज की मदद लेता है।

If a photograph is necessary in the news, then the Sub-Editor also does the work of collecting it. For this, he takes the help of his in-charge.


5- समाचार संपादक या संपादक के पास कोई खबर तभी पहुंचती है जब कोई उप संपादक एक बार देख लेता है और उसकी अधिकतम गलतियों को सुधार देता है। इससे समाचार संपादक या संपादक को खबर के पेज निर्धारण के संबंध में निर्णय लेने में बहुत आसानी हो जाती है।

Any news reaches the news editor or the editor only when a sub-editor sees it once and corrects his maximum mistakes. It makes it easy for the news editor or editor to make decisions regarding the page fixation of the news.

 

6- खबरों के संपादन के बाद पेज निर्माण का काम भी उप संपादक को करना होता है।

After editing the news, the sub-editor also has to do the pagination.


7- उप संपादक को किसी दूरदराज के संवाददाता से फोन पर खबर नोट भी करनी पड़ सकती है।

The Sub-Editor may also have to note the news over the phone from a remote correspondent.


8- उप संपादक दफ्तर में आई प्रेस विज्ञप्तियों से समाचार बनाने का भी काम करता है।

The Sub-Editor also works to make news from the press releases come in the newpaper office.


9- यदि उप संपादक वरिष्ठ होता है तो वह डेस्क की भी जिम्मेदारी संभालता है। इस स्थिति में वह समाचार संपादक या संपादक के लिए प्रमुख खबरों का चयन करके उनकी सूची बनाता है। जो महत्वपूर्ण खबरें होती हैं, उनका संपादन करता है और खबरों का क्रम व प्राथमिकता तय करता है। खबरों के संपादन के बाद उप संपादक ही पेज का खाका भी तय करता है।

If the deputy editor is senior, then he also handles the desk's responsibility. In this situation, he makes a list by selecting the leading news for the news editor or the editor. Edits the important news and sets the order and priority of the news. After editing the news, the sub-editor also decides the layout of the page.


10-        आजकल अनेक अखबारों में कंप्यूटर पर पेज बनाने का काम भी उप-संपादक ही करता है। यदि पेज दूसरा व्यक्ति भी बनाता है तो भी पेज का निरीक्षण करके उसे छपने की स्थिति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उप संपादक की ही होती है।

Nowadays, in many newspapers, the sub-editor also does the work of making pages on the computer. Even if the page is made by another person, it is also the responsibility of the Sub-Editor to inspect the page and bring it to the status of printing.


इस प्रकार संपादन से लेकर पेज बनाने तक किसी अखबार में उप-संपादक के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। संपादकीय विभाग का अधिकांश काम इन्हीं के जिम्मे होता है। योग्य उप-संपादकों की मदद से ही कोई संपादक एक अच्छा अखबार निकालने पाने में सक्षम हो पाता है। इसीलिए उप-संपादक को समाचार पत्र की रीढ़ कहा जाता है।

In this way, from editing to page making, a sub-editor in a newspaper has a lot of responsibility. The most of the work in editorial department is their responsibility. With the help of qualified sub-editors, an editor is able to prepare a good newspaper. That is why the sub-editor is called the backbone of the newspaper.

000000

No comments:

Post a Comment