Sunday, 28 February 2021

स्टांप पेपर चाहिए तो स्वयं कैसे प्रिंट करें?

How to print your stamp paper yourself

If you are having trouble getting stamp paper then print it yourself



जी हां, अब आप 500 रुपये तक के स्टांप पेपर स्वयं प्रिंट कर सकते हैं। स्टांप पेपरों की कालाबाजारी को देखते हुए स्वयं सरकार ने लोगों को यह सुविधा मुहैया कराई है। हम सब जानते हैं कि 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप पेपर की बहुत किल्लत है और ये हमें तीन से पांच गुना मूल्य पर ब्लैक में मिलते हैं। इसी समस्या का हल अब सरकार ने इस प्रकार से निकाला है।

25 फरवरी 2021 को जारी सरकारी आदेश के अनुसार इसके लिए दो वेबसाइट्स पर जाकर और ऑनलाइन भुगतान करके आप 500 रुपये मूल्य तक के स्टांप का प्रिंट निकाल सकते हैं। ये वेबसाइट्स हैं-

  1. स्टाक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट जिसका पता है- www.shcilestamp.com
  2. दूसरी वेबसाइट स्टांप विभाग की है, जिसका पता है- igrsup.gov.in
इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिये भुगतान करिए और 500 रुपये तक का मनचाहा स्टांप प्रिंट करा लीजिए। ध्यान रहे कि स्टांप पेपर को आपको सामान्य कागजपर नहीं बल्कि एक विशेष कागज पर प्रिंट कराना होगा, जिसे 
'80  जीएसएम एक्जीक्यूटिव बांड पेपर' कहते हैं। 
यह बांड पेपर या तो प्रिंट निकालने वाली दुकान पर होगा या फिर आपको स्टेशनरी की दुकान से मिल जाएगा। तो देर किस बात की है, अब जब कभी भी स्टांप की जरूरत पड़े तो इसी प्रकार से आसानी से स्टांप पेपर प्रिंट करा लीजिए।

- लव कुमार सिंह


No comments:

Post a Comment