Sunday 7 February 2021

जमाने का मजाक उड़ाने वाले कपिल शर्मा जी, आप तो बड़े 'वो' निकले

जमाने का मजाक उड़ाने वाले कपिल शर्मा जी, आप तो बड़े 'वो' निकले



इस बात को ज्यादा दिन नहीं हुए। दिसंबर 2019 की बात है, जब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ माता-पिता बने थे। तब गिन्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया था। लेकिन मुश्किल से एक ही साल बीता है और 1 फरवरी 2021को कपिल शर्मा और गिन्नी के घर एक और नया मेहमान आ गया है। जी हां, उनके घर में करीब एक वर्ष के अंदर ही दूसरी संतान के रूप में एक पुत्र का जन्म हुआ है। अपने चुटकलों में जमाने को तमाम नसीहत देने वाले, जमाने का खूब मजाक उड़ाने वाले कपिल शर्मा जी आप तो बड़े 'वो' निकले। अब 'वो' का अर्थ आप कुछ भी लगा सकते हैं। आप उन्हें कामातुर भी कह सकते हैं।

यहां बताते चलें कि जनवरी 2021 के अंत में ठीकठाक चल रहा ‘द कपिल शर्मा शो’ अचानक बंद कर दिया गया। शो को बंद करने से पहले सोनी टीवी की तरफ से कोई घोषणा आदि भी नहीं की गई और न ही अंतिम एपीसोड में कपिल की तरफ से दर्शकों को कुछ बताया गया, जबकि शिष्टाचार का तकाजा यह है कि ऐसा किया जाना चाहिए था। अब जब प्रशंसकों ने इस बारे में लगातार कपिल शर्मा से पूछा तो उनकी तरफ से जवाब आया है कि उनके घर में दूसरी संतान का जन्म होने वाला है और उन्हें इसके लिए पत्नी के साथ घर पर समय बिताना होगा, इसलिए वे ब्रेक ले रहे हैं। कॉमेडियन भारती सिंह ने भी कहा कि शो बंद नहीं हुआ है बल्कि वे ब्रेक ले रहे हैं। शो फिर से लौटेगा और भव्य तरीके से इसकी शुरुआत होगी। हालांकि चैनल की तरफ से इस बारे में अभी तक भी कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।

बहरहाल, अब आते हैं दूसरे मुद्दे पर और यह मुद्दा है कपिल के उतावलेपन का। कपिल ने अपने शो में दुनिया का खूब मजाक उड़ाया कि जब टीवी नहीं होते थे तो लोगों के पास समय काटने का जरिया नहीं होता था तो बच्चे ज्यादा होते थे या जल्दी-जल्दी होते थे। कपिल यह भी खूब कहते रहे हैं कि जब लाइट नहीं होती थी तो रात में पति-पत्नी बस एक ही काम करते थे और वह था बच्चे पैदा करना। लेकिन कपिल के पास तो टीवी भी है, लाइट भी है, आधुनिक जमाने की तमाम सुविधाएं भी हैं, बंदा करोड़ों में खेल रहा है और हां, बंदे को काम भी खूब मिल रहा है यानी बंदा व्यस्त भी है, फिर इतनी जल्दी क्यों भाई कि एक ही साल में दूसरा बच्चा पैदा किया जा रहा है? अरे कपिल शर्मा जी कम से कम पत्नी की सेहत का ध्यान तो रखा होता। डॉक्टर कहते हैं कि मां और बच्चे की सेहत के लिए यह जरूरी है कि दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर रखा जाए।

ठीक है, यह कपिल शर्मा जी का निजी मामला है। हम कौन होते हैं दखल देने वाले, लेकिन जैसी शर्मा जी की फितरत है और जैसी स्पीड वे दिखा रहे हैं, उससे तो ऐसा लगता है कि कहीं उन्होंने अपने शो के किरदार बच्चा यादव से प्रेरणा तो नहीं ले ली है?

बहरहाल, कपिल जी आपको और आपकी पत्नी को फिर से माता-पिता बनने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

- लव कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment